Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2024: राजस्थान पशु परिचारक भर्ती सैलरी (वेतन) 2024, यहाँ से देखे
Rajasthan Pashu Paricharak Salary 2025: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशु परिचारक या पशु परिचर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें कुल 5934 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते है. पशु पालन, देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं में काम करने वाले ये कर्मचारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पशु चिकित्सा केंद्रों, सरकारी अस्पतालों, और अन्य संबंधित स्थानों पर कार्य करते हैं. 2025 में राजस्थान पशु परिचारक के वेतन (Pashu Paricharak Salary) की संरचना में कुछ प्रमुख बदलाव हो सकते हैं, जो उम्मीदवार राजस्थान में इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पशुपालन की वेतन की जानकारी होनी चाहिए.
राजस्थान पशुपालन वेतन 2025 के लिए वेतन (पशु परिचर भर्ती सैलरी) विभिन्न कारकों के आधार पर 18,000/- रुपये से 56,900/- रुपये के बीच है. इस आर्टिकल में सभी लाभों के साथ-साथ राजस्थान पशुपालन के मासिक वेतन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी निचे दी गयी है.
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Post Name | Animal Attendant (पशु परिचर) |
Advt No. | Animal Attendant Recruitment Salary 2025 |
Vacancies | 5934 Posts |
Job Location | Rajasthan (India) |
Salary | ₹18,000 – ₹56,900 |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
राजस्थान पशु परिचारक या पशु परिचर के मासिक वेतन में मूल वेतन, ग्रेड वेतन, भत्ते और अन्य लाभ शामिल होते है. पशु परिचारक को एक पैकेज प्रदान करता है जो इस पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को दिया जाता है. वार्षिक पैकेज 216,000 – 682,800 रुपये के बीच होता है.निचे निम्न प्रकार से पशु परिचारक के वेतन को समझाया गया है.
Conducting Body
RSMSSB
Basic Pay
INR 15000-60000/- Per Month
Post Name
Animal Attendant (Pashu Paricharak)
राजस्थान में पशु परिचर की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹18,000 से लेकर ₹56,900 प्रति माह तक होती है। यह वेतन विभिन्न कारकों जैसे अनुभव, कौशल और स्थान के आधार पर बदलता है।
राजस्थान एनिमल अटेंडेंट का इन-हैंड वेतन वह राशि होती है, जो कर्मचारियों को कटौतियों के बाद मासिक रूप से प्राप्त होती है। इसमें मूल वेतन, विभिन्न भत्ते, भविष्य निधि और आयकर जैसी कटौतियां शामिल होती हैं.पशु परिचर के पद पर उम्मीदवारों को 18000 रुपये से 56,900 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा. राशि कर्मचारियों को उनके मासिक खर्चों को कवर करने और वित्तीय योजना बनाने में सहायता करती है.
राजस्थान में पशु परिचारक के रूप में करियर बनाने का एक अच्छा अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो पशु पालन और देखभाल में रुचि रखते हैं. 2025 में वेतन और अन्य लाभ में सुधार होने की संभावना है, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक बन सकती है. सरकारी नौकरी के अन्य लाभ जैसे पेंशन, भत्ते, और चिकित्सा सुविधाएं इस नौकरी को और भी लाभकारी बनाती हैं.
Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus | Click Here |
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date | Click Here |
Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card | Click Here |
Rajasthan Pashu Paricharak Answer Key | Click Here |
Rajasthan Pashu Paricharak Result | Click Here |
Official Website | Click Here |
Ans. राजस्थान में पशु परिचर की सैलरी: Basic Pay
INR 15000-60000/- Per Month
Ans. एक पशु परिचर, या पशु परिचारक, राजस्थान के पशुपालन विभाग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उनकी जिम्मेदारियों में पशुधन की देखभाल करना, उनकी भलाई सुनिश्चित करना और विभिन्न पशु चिकित्सा गतिविधियों में सहायता करना शामिल है।
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…