Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024: राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम डेट 2024, यहाँ से देखें

Post By Tanishka : October 2, 2024
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024:
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024:

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date 2024: राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी परीक्षा का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे. आपको सूचित कर दें की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी परीक्षा तिथि  जारी कर दी गयी है. RSMSSB एनिमल अटेंडेंट लिखित परीक्षा की तिथि 01 से 04 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गयी है. राजस्थान पशु परिचारक भर्ती की परीक्षा तिथि से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी को निचे विस्तार से बताया गया है.

RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2024 Overview

Exam Conducting Body Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Posts Animal Attendant (पशु परिचर/पशु परिचारक)
Vacancies 5934
RSMSSB Animal Attendant Exam Date 2024 01st to 04th December 2024
Selection Process Written Exam- Document Verification- Medical Examination
Salary Level-1 Pay Matrix Rs. 18,000/- to Rs. 56,900/-
Job Location Rajasthan
Department Animal Husbandry Department of the Government of Rajasthan
Category Govt. Jobs
Official website www.rssb.rajasthan.gov.in or www.rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Animal Attendant Exam Date 2024 Out

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RSMSSB एनिमल अटेंडेंट परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. एनिमल अटेंडेंट (पशु परिचारक/पशु परिचारक) के 5934 पदों पर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 01 से 04 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Pashu Paricharak Bharti 2024 Exam: Latest Update

एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना 4 जून, 2024 को जारी की गई थी। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी, 2024 से 17 फरवरी, 2024 तक पूरे किए गए थे। इसके बाद, राजस्थान एनिमल केयरटेकर द्वारा परीक्षा का आयोजन 1, 2, 3 और 4 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती 2024 के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है.

Pashu Paricharak Exam Date 2024 Notice PDF Download

राजस्थान पशुपालक परीक्षा तिथि 2024 का इंतजार खत्म हो गया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार, राजस्थान पशुपालक परीक्षा 1, 2, 3 और 4 दिसंबर 2024 को आयोजित होने जा रही है। राजस्थान पशुपालक परीक्षा अनुसूची 2024 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

Important Date

Event Important Date
Application Start 19 January 2024
Last Date to Apply 17 February 2024
Last Date to Pay Fees 17 February 2024
Exam Date 01 to 04 December 2024
Admit Card Release To be notify

Rajasthan Animal Attendant Vacancy 2024

राजस्थान पशु परिचारक के लिए कुल 5934 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया था. पदों की संख्या को निम्न सारणी में प्रदर्शित किया गया है.

Category 

Vacancy 

Non-Scheduled Area (गैर अनुसूचित क्षेत्र) 

5281
Scheduled Area (अनुसूचित क्षेत्र) 

653

Total 

5934

How to check Rajasthan Pashu Paricharak Recruitment 2024?

राजस्थान पशु परिचार एग्जाम डेट 2024 पीडीएफ़ को चेक करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • चरण:02 फिर आपको होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आपको Rajasthan Pashu Parichar Exam Date 2024 पर क्लिक करना होगा
  • चरण:04 अब आपको स्क्रीन पर राजस्थान पशु परिचार एग्जाम डेट 2024 पीडीएफ़ खुल जायेगी.जिसमें आप अपनी परीक्षा तिथि चेक कर लो.

Important Link

Official Website 

Click Here

New Updates 

Click Here
Exam Date Notification PDF 

Click Here

Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 

Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान पशु परिचार 2024 परीक्षा का आयोजन कब करवाया जाएगा?

ANS. राजस्थान पशु परिचार एग्जाम डेट 2024 परीक्षा 1, 2, 3 और 4 दिसंबर 2024 को आयोजित की जायेगी.

Q.2 राजस्थान पशु परिचार 2024 की परीक्षा तिथि कैसे चेक करें?

ANS. राजस्थान पशु परिचार 2024 की परीक्षा तिथि को चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया इस आर्टिकल में बतायी गयी है.