Indian Navy Civilian Recruitment 2024: इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024

Post By Tanishka : August 1, 2024
Indian Navy Civilian Recruitment 2024
Indian Navy Civilian Recruitment 2024

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना नागरिक प्रवेश परीक्षा (INCET) – 01/2024 के द्वारा विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. भारतीय नौसेना सिविलियन अधिसूचना ग्रुप-बी के 33 पद, ड्राफ्ट्समैन के 2 पद, फायरमैन के 444 पद, फायर इंजन ड्राइवर के 58 पद, ट्रेड्समैन मेट के 161 पद, कीट नियंत्रण के 18 वर्कर, कुक के 9 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 16 पद सहित कुल 741 भर्तियों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है.

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसके आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी. जो 02 अगस्त तक चालू रहेगी. भर्ती या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य किसी भी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को इस वैकेंसी से सम्बंधित सभी डिटेल्स पता होनी चाहिए.


Indian Navy Civilian Recruitment 2024: Overview

Organization Indian Navy
Post Name Various Group B and C Civilian Posts
Advt No. INCET 01/2024
Vacancies 741
Pay Scale/ Salary Varies Post Wise
Job Location All India
Category Indian Navy Civilian Recruitment 2024
Official Website join indian navy. gov.in
Indian Navy Civilian Recruitment 2024
Indian Navy Civilian Recruitment 2024

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: Important Date

Event Date
Apply Start 20 July 2024
Last Date to Apply 2 August 2024
Exam Date To be Updated

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

Age Limit
Age Limit

Indian Navy Civilian के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छुट दी गई है.

Post Details And Educational Qualification

Post Name  Vacancy  Qualification 
Chargeman (Ammunition Workshop) 1 B.Sc./Diploma in Chem. Engg.
Chargeman (Factory) 10 B.Sc. or Diploma in EE/ ECE/ ME/ CE
Chargeman (Mechanic) 18 Diploma in EE/ ME/ ECE/ PE + 2 Yrs. Exp.
Scientific Assistant 4 B.Sc. + 2 Yrs. Exp.
Draughtsman (Construction) 2 10th Pass + 2 Yr. Certificate or ITI in a Related Field
Fireman 444 12th Pass + Basic Fire Fighting Course
Fire Engine Driver 58 12th Pass + Heavy Motor Vehicle License
Tradesman Mate 161 10th Pass + ITI in Related Field
Pest Control Worker 18 10th Pass
Cook 9 10th Pass + 1 Yr. Exp.
MTS (Ministerial) 16 10th Pass/ ITI

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: Application Fees

Indian Navy Civilian पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विभाजित किया गया है,जिसमे Gen/ OBC/ EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए Rs. 295/- निर्धारित किये गये है, और SC/ ST/ PWD/ ESM/ Female उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क शून्य निर्धारित किया गया है. सरकार के प्रावधान के अनुसार इन्हें छुट प्रदान की गयी है.

Category  Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 295/-
SC/ ST/ PWD/ ESM/ Female Rs. 0/-
Mode of Payment Online

Indian Navy Civilian Recruitment 2024: Selection Process

Indian Navy Civilian की चयन प्रक्रिया सभी उम्मीदवारों को पता होनी चाहिए. निचे निम्न बिन्दुओ में इस भर्ती की चयन प्रक्रिया को समझाया गया है.

  • चरण-1: लिखित परीक्षा
  • चरण-2: शारीरिक परीक्षण (केवल फायरमैन और फायर इंजन ड्राइवर के लिए)
  • चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन
  • चरण-4: मेडिकल जांच

How to Apply For Indian Navy Civilian Recruitment 2024 ?

Indian Navy Civilian की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है.

Official Website
Official Website
  • चरण-1: सबसे पहले आपको नीचे दिए गए आईटीबीपी ट्रेड्समैन भर्ती 2024 की अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता की जाँच करनी होगी.
  • चरण-2: फिर आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण-3: अब आप ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें.
  • चरण-4: फिर मांगे गये आवश्दयक दस्तावेजो अपलोड करें.
  • चरण-5: अब आप आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे और सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे.

Important Link

Notification Pdf  Click Here
Official Website  Click Here
Apply Online  Click Here
New Updates  Click Here

FAQs

Q.1 इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया ?

ANS. इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024 के आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि क्या है ?

ANS. इंडियन नेवी सिविलियन भर्ती 2024 के आवेदन करने की तिथि 20 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.