India Post GDS Recruitment 2024: भारत सरकार ने संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग की भर्ती के लिए शोर्ट नोटिस जारी किया है. जिसके अंतर्गत लगभग 44228 से अधिक नई भर्तियां की जाएगी. इन नई भर्तियों के अंतर्गत शाखा पोस्टमास्टर्स (बीपीएम), ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर्स (एबीपीएम) शामिल है.
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिये इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस भर्ती से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी (चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन पत्र और महत्वपूर्ण तिथि) आपको निचे विस्तार से बताई गयी जिसे आप देख सकते है.
India Post GDS Recruitment 2024: Overview
Recruitment Organization Name | Indian Postal Depatmental |
Post Name | GDS/ BPM/ ABPM |
Advt. No | 06/2024 |
Mode Off Apply Form | Online Mode |
Total Vacancy | 44228 Post |
Job Location | All India |
Category | Gov. Job |
Official Website | indiapost.gov.in |
India Post GDS Recruitment 2024: Important Date
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो India Post GDS Recruitment पदों के लिये आवेदन कर रहे है उन्हें इसके आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान होना आवश्यक है, ताकि उम्मीदवार समय से आवेदन कर सके. इसलिए निम्न तालिका के द्वारा आवेदन करने की तिथि को बताया गया है-
Event | Date |
Apply Date | 15 July 2024 |
Last Date | 5 August 2024 |
Exam Date | To be updated |
India Post GDS Recruitment 2024: Application Fees
India Post GDS Recruitment 2024 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विभाजित किया गया है,जिसमे Gen/ OBC/ EWS/ वर्गो के लिये 100/-निर्धारित किये गये है और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 0/- निर्धारित है सरकार के प्रावधान के अनुसार विशेष श्रेणी के वर्गो को छुट दी गयी है और इसकी अधिक जानकारी के लिये आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को देख सकते है.
Category | Fees |
Gen/ OBC/ EWS/ | 100/- |
SC/ ST/ PwD/ | 0/- |
Payment Mode | Online Mode |
Age Limit
जो उम्मीदवार GDS Post Office के लिये इच्छुक है और आवेदन करना चाहते है तो इसमें एक निश्चित आयु सीमा निर्धारित की गयी है. Indian Post GDS के लिये न्यूतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.यदि आप निर्धारित आयु सीमा में आते है तो आप Indian Post Office Vacancy के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है.
Post Details and Education Qualification
Post Name | Total Post | Qualification |
Gramin Dak Sevak (GDS)/ BPM/ ABPM | 44228 | 10th Pass |
India Post GDS Bharti Selection Process
India Post GDS Bharti के लिये उम्मीदवारों को इसकी चयन प्रक्रिया को भी ध्यान में रखना चाहिए India Post GDS Bharti के लिए चयन प्रक्रिया में निम्न चरण शामिल हैं-
- 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
How To Apply For India Post GDS Vacancy Online Form
India Post GDS Vacancy के लिये आवेदन पक्रिया को निम्न-प्रकार से समझाया गया है-
- चरण: 01 सबसे पहले आपको India Post GDS भर्ती आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता की जांच कर लें.
- चरण: 02 इसके बाद आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण :03 अब आप आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकरियों को अच्छे से भरें.
- चरण: 04 इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजो को भी अपलोड करें.
- चरण: 04 अंत मांगे गये आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- चरण: 05 भावी आवश्यकता के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट निकलवा लें.
Important Link
Short Notice | Click Here |
Apply Online | Notification |
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
India Post GDS Recruitment FAQ’s