
Rajasthan University Result 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की सभी परीक्षाओ का आयोजन सफलतापूर्वक कर लिया गया है, परीक्षा देने के बाद सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है, तो उन विद्यार्थियों को हम बता दे की राजस्थान युनिवर्सिटी द्वारा बीए, बीएससी और बिकोम का फर्स्ट, सेकंड और फाइनल इयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक और सम्पूर्ण प्रोसेस निचे विस्तार से बताया गया है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट (BA B.Sc B.Com) रोल नंबर वाइज और नेम वाइज आप यहां से देख सकते हैं. अभी राजस्थान विश्वविद्यालय ने 1st, 2nd और 3rd year का रिजल्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.University Result 2024 चेक करने का पूरा प्रोसेस हम निचे स्टेप बाई स्टेप बता रहे है, जिसकी मदद से सभी विद्यार्थी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकेंगे। जिसका सीधा लिंक आपको निचे दिया गया है. अधिक जानकरी प्राप्त करने के लिये आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.राजस्थान विश्वविद्यालय का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Rajasthan University Result 2024
राजस्थान विश्वविद्यालय (यूनिराज) ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षाओ का आयोजन किया था.अब इसके परिणाम इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जा चुके है. uniraj के द्वारा जारी परिणाम को देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा.
राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाये पास करने के लिए छात्रों को सैद्धांतिक प्रश्नों पर कम से कम 35% और व्यावहारिक प्रश्नपत्रों पर 50% अंक लाना होंगे.छात्र न्यूनतम अंक को लाने पर अगले वर्ष के लिए आगे बढ़ सकते है.
तो अब छात्र विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से अपना राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए बीएससी बीकॉम परीक्षा का परिणाम 2024 देख सकते हैं। आपको बता दें कि हम रिजल्ट जारी की आधिकारिक घोषणा के बाद एक उपयुक्त लिंक को अपडेट करवा देंगे।
Uniraj Result 2024: Overview
University Name | Rajasthan University |
Year | 1st,2nd And 3rd Year |
Course | BA, BSc and BCom |
Mode of Result | Online Mode |
Credential to check scores | Name or Roll number |
Category | Uniraj Result 2024 |
Official Website | www.result.uniraj.ac.in |
Rajasthan University Result 2024 Link
राजस्थान विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर UG और PG पाठ्यक्रमों के 1st, 2nd और 3rd year के रिजल्ट उपलब्ध है.छात्र अपना रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है. आपकी सुविधा के लिय निचे आपके रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक निचे दिया है.जिससे आप uniraj का रिजल्ट चेक कर सकते है.
Rajasthan University BA, BSC, B.COM Result 2024
निजी / नियमित और पूर्व छात्र भी अपना राजस्थान विश्वविद्यालय रिजल्ट जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र राजस्थान यूजी और पीजी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक साइट के माध्यम से राजस्थान यूजी परीक्षा परिणाम तक पहुंच सकते हैं.
राजस्थान विश्वविद्यालय ने बीए द्वितीय और तृतीय वर्ष का रिजल्ट 2024 जुलाई के दुसरे या तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. हालांकि बीए सेमेस्टर (1) के सभी विषयों के परिणाम जून में ही जारी किए जाते हैं। लेकिन इस वर्ष यूनिराज के द्वारा बीए के बीए पाठ्यक्रम और पास कोर्स दोनों के रिजल्ट एक साथ जारी किये जायेंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय पहले उत्तर पुस्तिका की जांच करता है और उसके बाद राजस्थान विश्वविद्यालय बीए बीएससी बीकॉम रिजल्ट जारी करता है। यूजी के छात्र विश्वविद्यालय की साइट के माध्यम से राजस्थान विश्वविद्यालय के परिणाम की जांच कर सकते हैं।
वैसे आमतौर पर यूनिवर्सिटी रिजल्ट अपलोड करने में 45 दिन का समय लेती है. अत: आपको अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहना है.
UNIRAJ Result Mentioned Details
- Student’s Name
- Registration Number Of The Student
- Student’s Enrollment Number
- Student’s DOB
- Course/Programme Of The Student
- Exam’s Semester
- Admit Card Number
- Gender Of The Student
- Exam’s Date
- Student’s Category
- Scores Secured In Each Subject
- Marks Scored In Practical( If Applicable)
- Marks Scored In Theory
- Total Marks Scored By The Candidate
- Marks Percentage/CGPA
- Scorecard Status (Pass/Fail)
- And Other Important Credentials And Details
How to Check Rajasthan University Result?
छात्र राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक डिग्री के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं के परिणाम भी विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के रिजल्ट की जांच निम्न चरणों से कर सकते है
- चरण: 01 सबसे पहले आपको शेखावाटी विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
- चरण: 02 होम पेज पर आपको स्टूडेंट कॉर्नर पे क्लिक करना होगा।
- चरण: 03 इसके बाद आपको स्टूडेंट पैनल पर क्लिक करना होगा।
- चरण: 04 इसके बाद आपके सामने रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करना है।
- चरण: 05 अब आपको अपनी वर्ष सिलेक्ट करनी है, फिर कोर्स, फिर कक्षा इसके बाद सबमिट।
- चरण: 06 फिर इसके पश्चात आपको रोल नंबर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- चरण:07 इसके बाद आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
- चरण: 08 सबमिट बटन दबाना है, रिजल्ट आपके सामने खुल जायेगा।
Rajasthan University BA BSc BCom Result 2024 Part 1st/2nd/3rd
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना राजस्थान यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। तो जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अंकों के साथ अपने Uniraj बीए बीएससी बीकॉम परिणाम की जांच कर सकते हैं।
इसके साथ ही हमने यहाँ पर राजस्थान यूनिवर्सिटी यूजी परिणाम नाम और रोल नंबर के अनुसार अपलोड किया है। विभिन्न छात्र अपने राजस्थान यूनिवर्सिटी परिणाम जानने के लिए उत्साहित हैं जिन की खबर आपको यहां पर मिल जाएगी.
Complete Listing Of UNIRAJ UG Exam Results 2024
Exam Name | Status |
Bachelor Of Arts (BA) Results |
Rajasthan University BA 1st Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University BA 2nd Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University BA 3rd Year Result 2024 | Click Here |
Bachelor Of Science (BSC) Result |
Rajasthan University BSc 1st Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University BSC 2nd Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University BSC 3rd Year Results 2024 | Click Here |
Bachelor In Commerce (B.Com) Results |
Rajasthan University Bcom 1st Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University Bcom 2nd Year Result 2024 | Click Here |
Rajasthan University Bcom 3rd Year Result 2024 | Click Here |