CLAT 2025 Exam Date, Registration, Application Form Date

Post By Tanishka : August 31, 2024
CLAT 2025
CLAT 2025

CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलयू) ने 7 जुलाई 2024 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) – 2025 का विज्ञापन जारी कर दिया है. Common Law Admission Test के लिए उम्मीदवार 15 जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. Common Law Admission Test परीक्षा को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा किया जाता है.

यह एक रास्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारत में 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा करवाई जाती है. वर्ष 2024-2025 में शुरू होने वाले कार्यक्रम Common Law Admission Test के द्वारा ही होंगे.

CLAT 2025
CLAT 2025

CLAT Notification: Overview

Organization Name Consortium of National Law Universities (NLUs)
Exam Name Common Law Admission Test (CLAT)- 2025
Category CLAT 2025 Notification and Online Application Form
Official Website consortiumofnlus.ac.in

CLAT 2025: Application Fees

Category   Fees
Gen/ OBC/ EWS Rs. 4000/-
SC/ ST/ PWD/ BPL Rs. 3500/-
Mode of Payment Online mode

Age Limit

Common Law Admission Test 2025 के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा को निर्धारित नही किया गया है.

Common Law Admission Test 2025: Important Date

Event  Date
Apply start 15 July 2024
Last Date 15 October 2024
Exam Date 1 December 2024

CLAT 2025: Education Qualification

Course Name  Qualification
LLM (1-Year) LLB with 50% Marks (45% SC/ ST/ PWD)
LLB (5-Years) 12th Pass with 45% Marks (40% for SC/ ST/ PWD)

Common Law Admission Test 2025: Selection Process

Common Law Admission Test 2025 की चयन प्रक्रिया को निम्न प्रकार बताया गया है-

चरण-1: लिखित परीक्षा
चरण-2: काउंसलिंग
चरण-3: दस्तावेज़ सत्यापन
चरण-4: मेडिकल जांच

How to Apply for CLAT 2025

CLAT 2025
CLAT 2025
  • चरण-1: सबसे पहले आपको नीचे दी गई Common Law Admission Test 2025 अधिसूचना पीडीएफ से अपनी योग्यता  की जांच करनी होगी.
  • चरण-2: इसके बाद आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  • चरण-3: फिर आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
  • चरण-4: इसके बाद आप मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करेंगे.
  • चरण-5: और अंत में आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
  • चरण-6: भावी आवश्यकता को ध्यान में रखकर आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Notice Click Here
Notification Click Here
Apply Online Soon
Official Website Click Here
New Updates Click Here

Q1. How To Apply Online For CLAT 2025?

Ans. The complete Process to apply for Common Law Admission Test 2025 is explained in this article.

Q2. Q2. What is the last date of application for CLAT 2025?

Ans. The last date of application for Common Law Admission Test 2025 has been kept as 15 October 2024.