How To Become A Patwari? जाने पटवारी कैसे बने? योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा, सैलरी आदि सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से देखें

Post By Tanishka : June 28, 2025
How to become a Patwari?
How to become a Patwari?

How To Become A Patwari? जो अभ्यर्थी पटवारी बनने का सपना देख रहे है और यह जानना चाहते है की पटवारी कैसे बनते है. इस आर्टिकल में आप पढेंगे कि पटवारी क्या है, पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है, पटवारी बनने के लिए क्या आवश्यक है, पटवारी परीक्षा पैटर्न, पटवारी परीक्षा कार्यक्रम, पटवारी का वेतन कितना है और पटवारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें.

पटवारी:-  पटवारी एक सरकारी कर्मचारी होता है. वह राजस्व विभाग के अधीन काम करता है. ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी मुख्य रूप से भूमि संबंधी काम देखता है. कुछ जगहों पर उसे ग्राम लेखपाल, पटेल, तलाटी या पटनायक जैसे नामों से भी जाना जाता है. पटवारी ग्रुप सी के अंतर्गत आने वाला पद है.


What are the duties of a Patwari?

यहां पटवारी के कार्यों को अच्छे तरीके से समझाते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं में बताया गया है-

  • गांवों की जिम्मेदारी: पटवारी के पास एक या एक से ज्यादा गांवों की प्रशासनिक जिम्मेदारी होती है। वह इन गांवों के भूमि, राजस्व, और अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन करता है.
  • भूमि का रिकॉर्ड रखना: पटवारी गांव की जमीन का हिसाब रखता है, जिसमें भूमि के आकार, सीमा, उपयोग, मालिकाना हक आदि का सटीक रिकॉर्ड रखा जाता है.
  • जमीन की खरीदी-बिक्री का रिकॉर्ड: गांव में होने वाली किसी भी भूमि की खरीदी-बिक्री का विवरण पटवारी के पास दर्ज रहता है, ताकि भूमि के लेन-देन की प्रक्रिया पारदर्शी रहे.
  • नक्शों का रख-रखाव: पटवारी जमीन के नक्शों का रिकॉर्ड रखता है, जो भूमि के आकार और सीमाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं.
  • भूमि हस्तांतरण (Transfer): पटवारी भूमि का हस्तांतरण करता है, यानी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के नाम पर भूमि की जानकारी अपडेट करता है.
  • भूमि का बंटवारा: परिवारों में भूमि के बंटवारे की प्रक्रिया भी पटवारी के माध्यम से होती है, जहां सही तरीके से भूमि का विभाजन किया जाता है.
  • प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर: आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर पटवारी के हस्ताक्षर होते हैं, जो ग्रामीणों के लिए आवश्यक होते हैं.
  • फसल बीमा सर्वे और रिपोर्ट: फसल बीमा से जुड़े दावों के मामलों में पटवारी सर्वे करता है और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार करता है, जिससे किसानों को मुआवजा मिल सके.

पटवारी का कार्य केवल भूमि से संबंधित नहीं होता, बल्कि यह ग्रामीण विकास और प्रशासनिक प्रक्रिया के हर पहलू में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

How to become a Patwari?
How to become a Patwari?

Education Qualification

पटवारी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न शैक्षणिक- योग्यता निर्धारित की गयी है-

Educational Qualification: उम्मीदवार के पास स्नातक (बैचलर डिग्री) होनी चाहिए, जो किसी भी विषय में हो सकती है. यह उम्मीदवार की बुनियादी शिक्षा और समझ को दर्शाता है, जो प्रशासनिक कार्यों के लिए जरूरी होती है.

Hindi Typing: उम्मीदवार के पास हिंदी टाइपिंग का सीपीसीटी स्कोर कार्ड होना चाहिए। यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार हिंदी में प्रभावी रूप से टाइपिंग कर सके, जो पटवारी के काम के लिए आवश्यक हो सकता है.

Basic computer: उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए, जिससे वह विभिन्न प्रशासनिक कार्यों, डेटा एंट्री, और डिजिटल रिकॉर्ड्स को संभाल सके.

Computer Certificate:  उम्मीदवार के पास 6 महीने का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए. यह सर्टिफिकेट यह प्रमाणित करता है कि उम्मीदवार कंप्यूटर के बुनियादी कार्यों को समझता है और उनका संचालन कर सकता है.

Important Document: दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के दौरान, उम्मीदवार को दसवीं, बारहवीं और स्नातक की मार्कशीट प्रस्तुत करनी होती है, ताकि उसकी शैक्षिक योग्यता की पुष्टि की जा सके.

Age Limit

पटवारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विभिन्न वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है, जो प्रत्येक राज्य के नियमानुसार बदल सकती है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 3 साल तक की छूट दी जाएगी. इस प्रकार, आयु सीमा में यह छूट उनके वर्ग के अनुसार तय की जाती है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को अवसर मिलता है.

Exam Pattern

पटवारी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) प्रकार से 100 अंक के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमें कुल 5 मुख्य सेक्शन है, प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। ये सेक्शन हैं-

  • भाषा (हिंदी या उस राज्य की स्थानीय भाषा)
  • गणित और तार्किक क्षमता (Maths and Reasoning)
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness)
  • पंचायती राज (Panchayati Raj)
  • कंप्यूटर (Computer Knowledge)

2 घंटे के समय में प्रत्येक सेक्शन से 20 प्रश्न कुल 100 अंक के लिए पूछे जायेंगे.जब इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा परीक्षा पैटर्न को बताया जाएगा.

Salary

पटवारी की नौकरी सी-लेवल की होती है और उसका वेतन उसके स्टेटस के हिसाब से होता है. लेकिन, अगर सामान्य वेतन की बात करें तो सरकार आपको 24,000 रुपए महीना देती है. इसके अलावा आपको टीए, डीए और एचआरए के तौर पर कुछ पैसे अलग से मिलते हैं, जिसे आमतौर पर भत्ता कहते हैं.

Selection Process

पटवारी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को अच्छे अंक से पास करेगा उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. निम्न प्रकार से चयन प्रक्रिया होगी-

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification

How to prepare for Patwari exam?

पटवारी परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स निम्न- प्रकार है-

Syllabus information

सबसे पहले, पटवारी परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा. सिलेबस में क्या है? कौन- कौन से विषय शामिल है? किस टॉपिक का वेटेज ज्यादा है आदि सभी जानकारी होनी चाहिए. इसके सभी विषय को टोपिक वाइज समझ कर  अध्ययन करें.

Selection of good books

हिंदी, गणित, सामान्य जागरूकता, कंप्यूटर, और पंचायती राज के लिए अच्छी और मान्यता प्राप्त किताबों का चयन करें। किताबें पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के आधार पर तैयार की गई हों, जो आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Practice

सिलेबस को कवर करने के बाद अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए परीक्षा पैटर्न जैसे मोक टेस्ट देने होंगे. जिससे अपनी स्पीड का पता चलेगा उसी के आधार पर आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे.

Time Management

परीक्षा में एक निश्चित समय निर्धारित किया गया है इस समय में आपको सेक्शन वाईज प्रश्नों को कैसे हल करना है इसके लिए Time Management आवश्यक है.

Conclusion:

पटवारी बनना एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सरकारी नौकरी में रुचि रखते हैं और राजस्व प्रशासन में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह एक स्थिर और सम्मानजनक नौकरी है, जिसमें अच्छे वेतन और भत्ते मिलते हैं. हालांकि, पटवारी बनने के लिए आपको परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत करनी होगी और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Patwari Recruitment 2025 Click Here
Patwari Syllabus 2025 Click Here

FAQs

Q.1 पटवारी की तैयारी कैसे करें?

ANS. पटवारी की तैयारी करने की सभी महत्वपूर्ण टिप्स इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है और एक अच्छी रणनीति बना कर अपनी तैयारी कर सकते है.

Q.2 पटवारी कैसे बने?

ANS. पटवारी क्या है, पटवारी बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है, पटवारी बनने के लिए क्या आवश्यक है, पटवारी परीक्षा पैटर्न, पटवारी परीक्षा कार्यक्रम, पटवारी का वेतन कितना है और पटवारी बनने के लिए तैयारी कैसे करें? इन सभी से सम्बंधित आवश्यक जानकरी आपके लिए इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गयी है.

Q.3 पटवारी बनने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक- योग्यता क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. उम्मीदवार के पास स्नातक (बैचलर डिग्री) होनी चाहिए, जो किसी भी विषय में हो सकती है. यह उम्मीदवार की बुनियादी शिक्षा और समझ को दर्शाता है, जो प्रशासनिक कार्यों के लिए जरूरी होती है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.