Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi | राजस्थान पटवारी भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

Post By Tanishka : October 29, 2024
Rajasthan Patwari Syllabus 2024
Rajasthan Patwari Syllabus 2024

Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi 2024: वर्तमान समय में लोग सरकारी नौकरी में बहुत रूचि रखते है इसी कारण समाज में सरकारी नौकरी के लिये कठिन स्तर की प्रतिस्पर्धा चल रही है राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) पटवारी के पदों के सिलेबस जारी कर दिया गया है,

यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate And Ministerial Services Selection Board) द्वारा आयोजित करवाई जाती है. अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस का इंतजार है अभ्यर्थियो को उनकी तैयारी को मजबूती प्रदान करने के लिये Raj Patwari Syllabus को पढना बहुत जरुरी है.

आज हम उन्ही अभ्यर्थियों की सहायता के लिए राजस्थान पटवारी भर्ती सिलेबस लेकर आये है. तो बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक!

Rajasthan Patwari Syllabus 2024
Rajasthan Patwari Syllabus 2024

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 पटवारी भर्ती की तेयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत जरुरी है, क्युकी बिना परीक्षा की जानकारी तेयारी केसे कर सकते है,

तो आप सब के लिए हम आज Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi लेकर आये है, तो आपसे निवेदन है, की इस भर्ती का सम्पुरण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़े.

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 Overview

Organization NameRajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Department NameRajasthan Revenue Department
Post NamesPatwari
Job LocationRajasthan
Selection ProcessWritten Examination
ArticleSyllabus
Official websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2024 Download PDF

राजस्थान पटवारी का सिलेबस देखने के साथ-साथ आपको इसके परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक जिससे सम्बंधित जानकारी आपको निचे दी गयी है

राजस्थान पटवारी के परीक्षा पैटर्न से आपको यह स्पष्ट कर दे की इसमें 150 प्रश्न 300 मार्क्स के लिये पूछे जायेगे जो बहुविकल्पीय प्रकार के होगे और इसकी समयावधि 3 घंटे की होगी साथ ही नकारात्मक अंकन भी होगा.

  • कुल अंक : 100
  • समय अवधि: 2 घंटे
  • कुल प्रश्न: 100 (प्रत्येक 1 अंक)

 प्रत्येक विषय राजस्थान पटवारी भर्ती सिलेबस 2024 देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

  1. हिंदी ( Hindi )
  2. अंग्रेजी ( English )
  3. गणित ( Mathematics )
  4. सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स ( General Knowledg & Current Affairs )
  5. कंप्यूटर जागरूकता ( Computer Awareness )

Exam Pattern

RSMSSB Patwari Exam Pattern 2024 (Subjects)QuestionsMarks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300

Selection Process

राजस्थान पटवारी 2024 की चयन प्रक्रिया के चरणों को निम्न-प्रकार से समझाया गया है

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Rajasthan Patwari Topic Wise Syllabus

राजस्थान पटवारी सिलेबस को टॉपिक वाइज निचे समझा दिया गया है इसमें सभी विषयों को निचे अलग- अलग भागो में समझाया गया है जिससे आप देख सकते है.

<yoastmark class=

Rajasthan General Knowledge

  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनायें।
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन , राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य आयोग, लोकायुक्त , राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य।
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य।
  • प्रमुख व्यक्तित्व।
  • स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे।

Mathematics

  • ब्याज दरें ( Rates of Interest )
  • छूट ( Discounts )
  • औसत ( Averages )
  • डेटा व्याख्या ( Data Interpretation )
  • डेटा पर्याप्तता ( Data Sufficiency )
  • अनुपात और समानुपात ( Ratio and Proportion )
  • संख्या शृंखला ( Number Series )
  • द्विघातीय समीकरण ( Quadratic Equations )
  • समय कार्य एवं दूरी ( Time Work and Distance )
  • संभावना ( Probability )
  • बर सिस्टम
  • पूरे नंबर की गणना
  • भिन्न
  • प्रतिशत ( Percentages )
  • दशमलव
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन
  • दायर की गई किताब
  • सरलीकरण ( Simplification )
  • मिश्रण ( Mixtures )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( Permutation and Combination )
  • लाभ और हानि प्रतिशत ( Profit and Loss Percentages )
  • क्षेत्रमिति
  • ज्यामिति
  • तालिका और आलेख का उपयोग
  • चतुर्भुज
  • मंडलियां
  • तार्किक विचार

General Knowledge

  1. संविधान, भारतीय व्यवस्था और शासन व्यवस्था, संविधान विकास
  2. भारत की स्थिरता, पोषण और पौष्टिकता
  3. समसामयिक राष्ट्रीय घटना घटित
  4. विज्ञान के सामान्य रोग और दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, पोषण पोषण, स्वस्थ्य देखभाल
  5. प्राचीन मध्य कालक्रम भारत के उन्नत विशेषताएँ विशेषताएँ (प्रसव के समय)

Hindi

  • संधि विच्छेद  ( Sandhi Viched )
  • पर्यावाची शब्द ( Paryayvachi Shabd )
  • काल ( Tenses )
  • त्रुटि का पता लगाना
  • आलोचनाएँ आदि
  • पुनर्जागरण, गद्य साहित्यिक
  • प्रवृत्तियों का विकास
  • हिंदी भाषा की प्रमुख विशेषताएँ
  • मानकीकरण
  • क्रिया
  • भाषण
  • वाक्यांश
  • समानार्थक शब्द
  • वाक्य के जुम्बल
  • वाक्य परिवर्तन
  • हिंदी भाषा और नागरी का इतिहास
  • व्याकरणिक और व्यावहारिक रूप
  • हिंदी वाक्य का हिंदी आदि का अनुवाद

English

  • Vocabulary.
  • Grammar.
  • Fill in the blanks.
  • Spot the error.
  • Sentence structure.Synonyms/ Homonyms.
  • Verbal Comprehension passage.
  • Clauses
  • One word substitutions.
  • Spellings.
  • Antonyms.
  • Detecting Mis-spelt words.
  • Idioms and phrases.
  • Passage.
  • Verbs.
  • Adjectives.

Computer

  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ( Microsoft Office )
  • कंप्यूटर के विभिन्न भागों के कार्य ( Functions of different parts of )
  • नेटवर्किंग ( networking )
  • डेटा संधारण ( data handling )
  • CPU
  • कंप्यूटर की मूल बातें और कंप्यूटर का इतिहास ( Computer Basics and History of Coराजस्थानuters )
  • इंटरनेट सर्फिंग प्रतीक ( internet surfing symbol )
  • मल्टीमीडिया
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • शब्द संसाधन
  • कंप्यूटर संगठन
  • प्रस्तुति पैकेज
  • खोज इंजन ( Search engine )
  • हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर ( hardware Software )
  • उपकरण पट्टियाँ ( toolbars )
  • कंप्यूटर मूल बातें
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • स्प्रेड शीट पैकेज
  • सूचना प्रौद्योगिकी और समाज, आदि|

How To Download Rajasthan Patwari Syllabus In Hindi

राजस्थान पटवारी 2024 के लिये सिलेबस को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को निचे आपकी सुविधा के लिये विभिन बिन्दुओ में समझाया गया है.

  • सबसे पहले  आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको इसमें सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • सिलेबस में आपको राजस्थान पटवारी एग्जाम सिलेबस 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा .
  •  और अंत में सिलेबस की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है या डाउनलोड कर सकते है.

Important Links

Official WebsiteClick Here
SyllabusClick Here 
Latest Govt Job Update Click Here

FAQ's

Q.1 राजस्थान पटवारी सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. राजस्थान पटवारी सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 राजस्थान पटवारी सिलेबस केसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान पटवारी सिलेबस को डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बता दिया गया है जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.