Career

What is NEET? : नीट क्या होता है? जाने नीट सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और काउंसलिंग की पूरी जानकारी!

What is NEET Exam: नीट (National Eligibility cum Entrance Test) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो भारत में मेडिकल और डेंटल कोर्सों (MBBS, BDS, और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित एकमात्र चिकित्सा प्रवेश परीक्षा है, जिसका उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों में योग्य छात्रों का चयन करना होता है.

आज के समय में, डॉक्टर बनने की चाहत रखने वालों के लिए NEET एक अनिवार्य परीक्षा बन चुकी है. न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में डॉक्टरों की मांग निरंतर बढ़ रही है. चिकित्सा क्षेत्र एक सम्मानजनक और प्रतिष्ठित पेशा है, जिससे जुड़ी सेवा और मदद से समाज को बेहिसाब लाभ होता है. इसके अलावा, यह पेशा आर्थिक दृष्टि से भी अत्यधिक लाभकारी माना जाता है.


यदि आप भी मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको नीट में सफलता प्राप्त करनी अनिवार्य है.इसलिए, नीट की सही समझ और इसकी तैयारी के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. यही परीक्षा आपके मेडिकल करियर की नींव रखेगी, और भविष्य में आपके डॉक्टर बनने की दिशा तय करेगी.

What is NEET?

नीट की पूर्ण रूप ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (National Eligibility cum Entrance Test) है. यह भारत में चिकित्सा क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए आयोजित एकमात्र प्रवेश परीक्षा है. अगर आप डॉक्टर, दंत चिकित्सक या अन्य चिकित्सा पेशों में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. नीट के माध्यम से कैंडिडेट्स को देशभर के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों, जैसे कि AIIMS, PGI, और अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BUMS, BSMS, BNYS, BVSc जैसे चिकित्सा कोर्सों में प्रवेश मिलता है.

नीट परीक्षा के तीन प्रमुख श्रेणियाँ हैं: NEET UG (Undergraduate), NEET PG (Postgraduate), और NEET MDS (Master of Dental Surgery)। हर वर्ष यह परीक्षा 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाती है—इनमें हिंदी, इंग्लिश, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू शामिल हैं, ताकि हर विद्यार्थी को अपनी भाषा में परीक्षा देने का मौका मिल सके.

कुल मिलाकर, नीट एक बहुत ही महत्वपूर्ण और व्यापक स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, जो मेडिकल शिक्षा में प्रवेश के लिए छात्रों को एक समान अवसर प्रदान करती है. यदि आप भी चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो नीट में सफलता प्राप्त करना आपके लक्ष्य की ओर पहला कदम होगा.

What is NEET

NEET UG Exam Pattern

NEET UG परीक्षा को तीन प्रमुख हिस्सों में बांटा गया है: केमिस्ट्री, फिजिक्स, और बायोलॉजी. इस परीक्षा में कुल 180 प्रश्न होंगे, जिनमें से केमिस्ट्री और फिजिक्स प्रत्येक में 45-45 सवाल होंगे, और दोनों विषयों के पेपर 180 अंकों के होंगे. वहीं, बायोलॉजी से कुल 180 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें बॉटनी से 45 और जूलॉजी से 45 प्रश्न पूछे जायेगे.

NEET UG परीक्षा का कुल समय 180 मिनट (3 घंटे) होता है, जिसमें कैंडिडेट्स को 720 अंकों के कुल 180 सवाल हल करने होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिए जायेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. खली चोदे प्रश्नों के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जायेगा.

Subject Question Marks
Physics 45 180
Chemistry 45 180
Zoology 45 180
Botany 45 180

Registration Fees

जो उम्मीदवार NEET UG परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उन्हें इसकी रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी होनी चाहिए. जनरल और NRI कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1700 रूपये  राखी गयी है. जनरल-EWS और OBC-NCL  के लिए  रजिस्ट्रेशन फीस1600 रूपये राखी गयी है. निचे निम्न तालिका में रजिस्ट्रेशन फीस को प्रदर्शित किया गया है-

Category Registration Fee
General 1700
NRI Candidates 1700
General-EWS 1600
OBC-NCL 1600
SC/ST/PWD and Third Gender 1,000

Documents required for NEET UG counselling

NEET UG कॉउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजो को निम्न- प्रकार है-

  • NEET UG एडमिट कार्ड
  • NEET UG रिजल्ट स्कोर कार्ड
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • हस्ताक्षर
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता
  • मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट

NEET UG Counseling Process

NEET UG परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार विभिन्न मेडिकल और स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं, जिनमें MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS, BNYS और BVSc जैसे प्रमुख कोर्स शामिल हैं. इस प्रवेश प्रक्रिया दो चरण शामिल होंगे.

पहला चरण ‘डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज़’ (DGHS) द्वारा आयोजित किया जाएगा, जो ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों, डीम्ड यूनिवर्सिटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), और आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC) की सीटों के लिए काउंसलिंग करेगा। इस काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को MCC (Medical Counselling Committee) की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा, जो काउंसलिंग तिथियों की घोषणा के बाद खुलेंगे.

दूसरा चरण ‘स्टेट कोटा’ काउंसलिंग है, जिसे प्रत्येक राज्य की सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग या निदेशालय द्वारा किया जाएगा. इसमें राज्य के सरकारी चिकित्सा कॉलेजों और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की सीटें शामिल होती हैं. उम्मीदवारों को इस काउंसलिंग की जानकारी संबंधित राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से प्राप्त होगी, जहां वे अपनी राज्य-विशिष्ट काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

Who is Eligible for NEET Exam

Eligibility Criteria Details
Nationality Indian citizens, Overseas Citizens of India (OCI), and foreign nationals are eligible to appear for NEET.
Educational Qualification Passed 10+2 examination with Physics, Chemistry, and Biology. Candidates studying in 12th class can also apply.
Minimum Marks – General Category: 50%
– General Category PH Candidates: 45%
– OBC, SC, and ST Candidates: 40%
Age Limit – Minimum Age: 17 years (as on 31st December)
– There is no upper age limit.
Other Requirements Aadhar Card Required. If candidates are foreign nationals or NRIs, then must check eligibility with the respective board.

Top 14 Medical Colleges in India

College Name State
Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) Chandigarh
St John’s Medical College Karnataka
AIIMS, New Delhi Delhi
Christian Medical College Tamil Nadu
National Institute of Mental Health and Neuro Sciences Karnataka
Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research Puducherry
Amrita Vishwa Vidyapeetham Tamil Nadu
Kasturba Medical College Karnataka
Banaras Hindu University Uttar Pradesh
Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences Uttar Pradesh
Vardhman Mahaveer Medical College and Safdarjung Hospital Delhi
Madras Medical College and Government General Hospital Tamil Nadu
Shri Ramachandra Institute of Higher Education and Research Tamil Nadu
King George’s Medical University Uttar Pradesh

How to fill NEET UG form?

नीट यूजी फॉर्म भरने की प्रक्रिया को निचे बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको NTA  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • चरण:02 अब आपको NEET UG 2025 Registration पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपने नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस आदि सभी आवश्यक जानकरी को भरें.
  • चरण:04 अब आपको NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन करके एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा.
  • चरण:05 आप आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:06 अंत में आवश्यक दस्तवेजो को अपलोड करके केटेगरी अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करेंगे.
  • चरण:07 भविष्य के सन्दर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Official Website Click Here
New Update Click Here
Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

2 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

2 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

2 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

3 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

3 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

4 days ago