Latest Govt Jobs

WBSSC SLST Notification 2025: 35726 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

WBSSC SLST Notification 2025: 35726 सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर द्वितीय राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (SLST) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए 35726 सहायक शिक्षकों  के पद भर्ती निकाली गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 16 जून 2025 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से कक्षा 9-10 और 11-12 के लिए कुल 35,726 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले SLST नोटिफिकेशन 2025 को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जिसमें पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। नीचे डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट की सम्पूर्ण जानकारी की चर्चा विस्तार से की गई है।

WBSSC SLST Notification 2025 Out

WBSSC द्वारा जारी SLST 2025 नोटिफिकेशन माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 35,726 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पीडीएफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए। नोटिफिकेशन पीडीएफ़ का लिंक नीचे दिया गया है।

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

WBSSC SLST Notification 2025: Overview

Board Name West Bengal School Service Commission (WBSSC)
Post Assistant Teacher
SLST full form State Level Selection Test (SLST)
Vacancies 35726
School Category Secondary and Higher Secondary
Job Location West Bengal
Selection Process Written Exam- Interview
Mode of Application Online
Registration Dates 16th June to 14th July 2025
Article WBSSC SLST Recruitment 2025:
Official website www.westbengalssc.com
WBSSC SLST Notification 2025

WBSSC SLST Notification 2025 | Important Date

WBSSC ने SLST 2025 परीक्षा का पूरा कार्यक्रम नोटिफिकेशन PDF के साथ जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 16 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस भर्ती की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, SLST परीक्षा सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियों के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

Events Dates
Notification Release 30th May 2025
Online Registration Start 16th June 2025
Last Date to Apply 14th July 2025 (5 pm)
WBSSC SLST Exam 2025 1st week of September 2025

Vacancy And Education Qualification | WBSSC SLST Notification 2025

डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट के लिए कुल 35,726 सहायक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। इनमें 23,212 पद माध्यमिक (कक्षा 9-10) और 12,514 पद उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए निर्धारित हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री, बी.एड.हो, या किसी भी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीए एड/बीएससी एड की 4 वर्षीय डिग्री अभ्यर्थियों के पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते है।

Salary

डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट भर्ती 2025  के लिए जिन अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, उनका वेतन निम्न प्रकार से होगा-

Parameters Classes IX-X, Secondary Level Classes XI-XII, Higher Secondary Level)
Basic Pay Rs. 33,400 Rs. 42,600
Gross Salary Rs. 38,760 Rs. 50,000 approx.

Apply Online

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) ने कक्षा IX-X और XI-XII के लिए सहायक शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए  SLST 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।  इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2025 से आवेदन कर सकते हैं और अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन प्रक्रिया WBSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com के द्वारा आकार सकते है। अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।

Application Fees

पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा-

Category Application Fee
SC/ST/PH Candidates Rs. 200
General & OBC Candidates Rs. 500

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Selection Process

डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Written Exam
  • Interview

How to Apply For WBSSC SLST Recruitment 2025 ?

डब्ल्यूबीएसएससी एसएलएसट भर्ती के लिए अभ्यर्थी निम्न- प्रकार से आवेदन कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण:02 इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक “https://www.westbengalssc.com/otr/recruitment/” पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • चरण:03 यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए  “Register” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • चरण:04 अब आप मांगी गई क्रेडेंशियल जानकारी को भरके युनिक यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • चरण:05 इसके बाद उम्मीदवार ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • चरण:06 अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा.
  • चरण:07 अब आप आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके इसे आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
  • चरण:08 अंत में इसे सबमिट कर भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लेंगे.

Important Link | WBSSC SLST Notification 2025

Official Website Click Here
Click to Register Click Here
Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here
Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

DSSSB Recruitment 2025: 2119 डीएसएसएसबी पीजीटी,असिस्टेंट, वार्डर, फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन शुरू

DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 2025 में कुल 2119 पदों…

18 hours ago

RPSC Deputy Jailor Admit Card 2025: आरपीएससी डिप्टी जेलर सिटी इंटिमेशन लिंक जारी

RPSC Deputy Jailor Admit Card 2025: आरपीएससी डिप्टी जेलर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले…

2 days ago

UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025 | यूपीपीएससी कंप्यूटर सहायक भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

UPPSC Computer Assistant Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंप्यूटर सहायक भर्ती…

2 days ago

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार एलडीसी भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने LDC (लोअर डिवीजन क्लर्क) का…

2 days ago

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड कब होंगे जारी यहां से देखें

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों…

2 days ago

RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल आंसर- की यहाँ से डाउनलोड करें

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC परीक्षा 2025 का आयोजन…

2 days ago