Defence jobs

UPSC NDA 1 2026 | नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, शुल्क और वैकेंसी की पूरी जानकारी

UPSC NDA 1 2026: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) 2026 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एप्लीकेशन प्रोसेस 10 दिसंबर को शुरू  हो गयी है और 30 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास यह शानदार मौका है। इस बार, एप्लीकेशन प्रोसेस UPSC के नए पोर्टल के ज़रिए होगा, जिसमें चार मॉड्यूल हैं। इनमें से तीन मॉड्यूल अकाउंट क्रिएशन, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म सभी एग्जाम के लिए कॉमन हैं और इन्हें कभी भी पूरा किया जा सकता है। चौथा मॉड्यूल उस एग्जाम के लिए खास है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इसलिए इसे निर्धारित  तारीख के अंदर पूरा करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करने पर, कैंडिडेट को एक यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन नंबर (URN) मिलता है, जिसका इस्तेमाल सभी UPSC एग्जाम के लिए किया जाता है।

यूपीएससी ने NDA 1 एग्जाम 2026 उन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा मौका खुल गया है जो इंडियन आर्मी, नेवी या एयर फोर्स में शामिल होना चाहते हैं। NDA एग्जाम देश के सबसे जाने-माने एग्जाम में से एक है और UPSC इसे साल में दो बार कराता है। यह एग्जाम युवाओं को 12वीं क्लास पूरी करने के तुरंत बाद डिफेंस सेक्टर में अपना करियर शुरू करने का मौका देता है। यह आर्टिकल कैंडिडेट्स को एग्जाम की तारीखें, एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और पूरे एप्लीकेशन प्रोसेस सहित सभी ज़रूरी जानकारी आसान तरीके से देता है।


UPSC NDA 1 2026: Overview

Name of Exam NDA & NA I 2026
Conducting Body Union Public Service Commission (UPSC)
Purpose Admission to National Defence Academy and Naval Academy Courses
Notification Release Date 10, December 2025
Application Start Date 10, December 2025
Last Date to Apply December 30, 2025
Mode of Application Online via upsconline.nic.in
Vacancies 394
Category Defence jobs
Article UPSC NDA 1 2026:
Official Website https://upsc.gov.in
UPSC NDA 1 2026:

Application Fees

UPSC NDA 2026 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार वीज़ा, मास्टरकार्ड, रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई या किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एक बार जमा किया गया शुल्क किसी भी हाल में वापस नहीं किया जाएगा और न ही इसे किसी दूसरी परीक्षा में इस्तेमाल किया जा सकेगा। सामान्य और ओबीसी (NCL) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होता है, जबकि एससी, एसटी, महिलाएँ और कुछ विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है।

Category Application Fee
General/OBC (NCL) ₹100
SC/ST/Women/Dependents of Judges/Superintendent of Police Exempted

UPSC NDA 2026 Eligibility Criteria

कैंडिडेट्स को UPSC NDA 2026 एग्जाम के लिए सभी Eligibility Criteria  पूरे करने होंगे।

  • नियमों के अनुसार कैंडिडेट्स भारत, नेपाल, भूटान के नागरिक होने चाहिए, या तिब्बती रिफ्यूजी होने चाहिए जो 1962 से पहले भारत आए हों.
  • उम्मीदवारों की आयु 16½ वर्ष होनी चाहिए और 19½ वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवारो की शैक्षणिक- योग्यता आर्मी विंग के लिए किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना शामिल है, जबकि एयर फ़ोर्स, नेवी और 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 12वीं में फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स (PCM) होना ज़रूरी है।

Eligibility Criteria से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता की जाँच कर सकते है.

Vacancy Details

UPSC NDA 1 2026 के लिए कुल 394 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है- निचे दी गयी तालिका में वैकेंसी को पद के स्नुसार दर्शाया गया है-

Academy/Service Wing/Branch Total
National Defence Academy Army 208
National Defence Academy Navy (All Executive Branches) 42
National Defence Academy Air Force – Flying 92
National Defence Academy Air Force – Ground Work (Technical) 18
National Defence Academy Air Force – Ground Duty (Non-Technical) 10
National Defence Academy All Executive Branches 24
Total 394

How to Apply For UPSC NDA 1 2026 ?

UPSC NDA 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, अभ्यर्थी निचे दिए चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अगर आपने पहले कभी रजिस्टर नहीं किया है, तो पहले तीन मॉड्यूल पूरे करें-अकाउंट क्रिएशन, यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन, और कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म. इन्हें पूरा करने के बाद, आपको एक URN (यूनिवर्सल रजिस्ट्रेशन नंबर) मिलेगा, जो एप्लीकेशन के साथ आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी है.
  • चरण:03 अपने URN से लॉग इन करें और “NDA I 2026” के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें. ज़रूरी जानकारी डालें, ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • चरण:04 मांगे गये आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • चरण:05  एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करने पर आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। यह नंबर सिर्फ़ NDA एग्जाम के लिए है, इसलिए इसे संभाल कर रखें.
  • चरण:06  अंत में भविष्य को धयन में रखते हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here

FAQs

Q.1 UPSC NDA 1 2026 के लिए आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि क्या निर्धारित की गयी?

ANS. UPSC NDA 1 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 दिसम्बर से शुरू हो गयी जो 30 दिसम्बर तक चालू रहेगी.

Q.2 UPSC NDA 1 2026 के लिए Eligibility क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. UPSC NDA 1 2026 के लिए उम्मीदवार भारत, नेपाल या भूटान के नागरिक होने चाहिए. आयु 16½ से 19½ वर्ष के बीच होनी चाहिए. आर्मी विंग के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास और एयर फ़ोर्स/नेवी के लिए 12वीं में PCM (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) होना आवश्यक है.

Q.3 UPSC NDA 1 2026  के लिए आवेदन कैसे करें?

ANS. UPSC NDA 1 2026 के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

1 day ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

1 day ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

1 day ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

1 day ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

1 day ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago