UPSC EPFO Syllabus 2025
UPSC EPFO Syllabus 2025: यूपीएससी ईपीएफओ 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के आधार पर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. यूपीएससी EPFO Exam केवल किताबें पढ़ने से नहीं होती, बल्कि इसमें आपकी सोचने की क्षमता, सरकारी नीतियों की समझ और सामान्य ज्ञान की भी परीक्षा ली जाती है. परीक्षा के माध्यम प्रवर्तन अधिकारी (EO/AO) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (APFC) जैसे ज़िम्मेदार पदों पर भर्ती की जायेगी. परीक्षा का आयोजन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें लिखित परीक्षा और परीक्षा पैटर्न शामिल है. निचे लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले सिलेबस की विस्तार से चर्चा की गयी है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें.
| Conducting Body | Union Public Service Commission (UPSC) |
| Organization | Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) |
| Posts | EO/AO and APFC |
| Negative marking | 1/3 per Questions |
| Job Location | Across India |
| Article | Syllabus |
| Official Website | upsc.gov.in |
यूपीएससी ईपीएफओ 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें आरटी और इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा में अर्थव्यवस्था, सामान्य लेखा, श्रम कानून औरभारतीय राजनीति जैसे विभिन विषय शामिल किए जाते है। पहले चरण की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस की जानकारी होनी आवश्यक है. सिलेबस पूरा करने के बाद परीक्षा पैटर्न को समझना, अंकन -योजना, नेगेटिव मार्किंग, प्रश्नों की संख्या आदि सभी आवश्यक जानकारी मिलती है. अभ्यर्थियों को समय समय पर मोक टेस्ट भी लगाने चाहिए, ताकि उन्हें अपनी स्पीड बढ़ाने में मदद मिले.
यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए जारी किये सिलेबस को निम्न- प्रकार से टॉपिक वाइज समझाया गया है-
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित EPFO APFC (Assistant Provident Fund Commissioner) परीक्षा का सिलेबस EPFO EO/AO परीक्षा के सिलेबस जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ अलग विषय (Indian Culture, Heritage, and Freedom Struggle Population, Development, and Globalisation Auditing and Insurance Statistics) भी जोड़े गए हैं- जिसे आप देख सकते है.
यूपीएससी द्वारा आयोजित ईपीएफओ (EPFO) परीक्षा एक प्रतिष्ठित सरकारी सेवा परीक्षा है, जिसमें ईओ/एओ (Enforcement Officer/Accounts Officer) और एपीएफसी (Assistant Provident Fund Commissioner) पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. इस परीक्षा की सफलता के लिए सबसे पहला और महत्वपूर्ण कदम है- सिलेबस को अच्छी तरह से समझना. यूपीएससी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर UPSC EPFO 2025 Syllabus PDF जारी कर दिया है. सिलेबस पीडीऍफ़ में सामान्य अंग्रेजी, श्रम कानून, सामाजिक सुरक्षा, भारतीय राजनीति, आर्थिक विकास जैसे विषय को विस्तृत बताया गया है. निचे सिलेबस डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया गया है.
ANS. इस परीक्षा में सामान्य अंग्रेज़ी, भारतीय राजनीति, और संविधान श्रम, कानून, सामाजिक सुरक्षा, सामान्य विज्ञान, गणित और करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम अर्थव्यवस्था और लेखा बीमा और सांख्यिकी जैसे विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते है.
ANS. हाँ, UPSC EPFO परीक्षा में 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होती है.
ANS. दोनों परीक्षाओं का सिलेबस काफी हद तक एक जैसा है, लेकिन APFC परीक्षा में कुछ विषय जैसे बीमा, सांख्यिकी और गवर्नेंस से जुड़े टॉपिक्स भी शामिल होते हैं.
GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…
SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…
RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए 32,438…
Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…
Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…
BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…