UPPSC Driect Recruitment 2025: यूपीपीएससी के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : May 22, 2025
UPPSC Driect Recruitment 2025:
UPPSC Driect Recruitment 2025:

UPPSC Driect Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या: D-2/E-1/2025, 08/05/2025 के साथ इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो  UPPSC द्वारा निकाली गयी विभिन्न पदों (फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी,सहायक निदेशक, प्राचार्य, रीडर, व्याख्याता पद) की भर्ती में रूचि रखते है. वें इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू हो गयी है जो 9 जून 2025 तक चालू रहेगी.

यूपीपीएससी के द्वारा सीधी भर्ती के लिए विभिन्न पदों को मिलाकर कुल 50 पद निकाले गये है.  इस सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए निकाले गये पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसके आवेदन से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, इसलिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़े.


UPPSC Driect Recruitment 2025: Notification PDF

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के द्वारा निकाली गयी विभिन्न पदों पर आवेदन करने से उम्मीदवारों जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, इस आर्टिकल में निचे महत्वपूर्ण लिंक में इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन का सीधा लिंक उपलब्ध गया है, नोटिफिकेशन में दी गयी  गयी महत्वपूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल में  बताया गया है, जिसे आप अंत तक पढ़े.

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

UPPSC Driect Recruitment 2025: Overview

Organization Name Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Post Name Various Post
Total Vacancy 50 Post
Advt. No.  D-2/E-1/2025
Last Date 9 June 2025
Job Location Utter Pradesh
Job Basis Permanant
Article UPPSC Driect Recruitment 2025
Offcial Website https://uppsc.up.nic.in/
UPPSC Driect Recruitment 2025:
UPPSC Driect Recruitment 2025:

Important Date

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें आवेदन करने की आवश्यक तिथियों की जानकारी होनी चाहिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना चाहिए आवेदन तिथियों की जानकारी निचे दी गयी तालिका में देखे-

Event Important Date
Application Start 08/05/2025
Last date to Apply 09/06/2025
Correction Date 09/06/2025
Receipt Hard Copy 16/06/2025
Admit Card Available Before Exam

Application Fees

जो उम्मीदार आवेदन करने के लिए इच्छुक है वे आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखें-

Category Application Fees
General / OBC / EWS 105/-
SC / ST 65/-
PH (Divyang) 25/-
Payment Mode Online

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

| के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21-35 वर्ष और अधिकतम आयु 40-50  वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details And Education Qualification

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 के लिए कुल 50 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो उम्मीद्वार्ट आवेदन करना चाहते है उनकी शैक्षणिक-योग्यता विभिन्न पदों के अनुसार डिग्री/मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.  अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखे-

Exam Name Total Post UPPSC Direct Recruitment Eligibility
Direct Recruitment 50 Degree / Master’s degree as per the relevant post.
experience is also required in some posts.

Vacany Details

Exam Name Total Post
Farm Manager Assistant Director (Farms) Fodder Development Officer And Agriculture Officer,S-02/02 01
Deputy Dairy Development Officer,S-02/03 06
Assistant Director (General/ Performing Arts),S-03/01 01
Assistant Director (Archaeology),S-03/02 01
Assistant Director (Art Ware),S-03/03 01
Sangrahalayadhyaksha,S-03/04 03
Filaria Control Officer,S-06/01 01
Principal,S-11/07 02
Professor Organon Of Medicine,S-11/08 01
Professor Repertory,S-11/09 01
Professor Materia Medica,S-11/10 01
Professor Pharmacy,S-11/11 01
Reader Pathology,S-11/12 02
Reader Forensic Medicine And Toxicology,S-11/13 01
Reader Anatomy,S-11/14 01
Reader Surgery,S-11/15 02
Reader Gynecology And Obstetrics,S-11/16 01
Reader Practice Of Medicine,S-11/17 05
Reader Mahiyatul Amraz,S-11/18 01
Reader Kulliyat,S-11/19 01
Reader ILAJ Bit Tadbeer,S-11/20 02
Reader IIMUL Saidla,S-11/21 01
Reader Moalejat,S-11/22 01
Reader IIMUL Atfaal,S-11/23 01
Lecturer Ain Uzn Anaf Halaq Wa Asnan,S-11/24 05
Lecturer Moalejat,S-11/25 01
Lecturer ILMUL Jarahat,S-11/26 03
Lecturer Tashreehul Badan,S-11/27 02

Selection Process

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जायेगा-

  • Written Exam
  • Interview
  • Document Verification
  • Medical Examination

How to Apply For UPPSC Driect Recruitment 2025

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 के लोए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण 1: सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • चरण 2: इसके बाद होमपेज पर, ‘करियर और भर्ती’ अनुभाग पर जाना होगा.
  • चरण 3: अब आपको करियर पेज पर, “Apply Online” पर आवेदन करने के लिए क्लिक करना होगा.
  • चरण4:अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा., जिसमें मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान- पूर्वक भरें.
  • चरण 5: इसके बाद आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करें.
  • चरण 6: दस्तावेज़ जमा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और इसे सबमिट कर दें.
  • चरण 7: भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here
New Updates Click Here
Official Website Click Here

FAQs

Q.1 यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 के आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025 के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.