
UP SI Syllabus 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस सब-इंस्पेक्टर (UP SI) परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे पहला कदम है सिलेबस को अच्छे से समझना. UP SI 2025 का सिलेबस यह तय करता है कि परीक्षा में आपसे किन विषयों से, किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और किस विषय को कितनी वेटेज देना चाहिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग हर साल योग्य उम्मीदवारों के लिए सब-इंस्पेक्टर (UP SI) की भर्ती करता है. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का सपना होता है. अगर आप भी यूपी एसआई 2025 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले सिलेबस को समझना बहुत जरूरी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 4,543 सब-इंस्पेक्टर पदों की घोषणा की है. विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में सफलता के लिए उम्मीदवारों को ठोस रणनीति, सही अध्ययन सामग्री, और सिलेबस व परीक्षा पैटर्न की स्पष्ट समझ होना जरूरी है. इस आर्टिकल में आपको UP SI 2025 का सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, विषयवार वेटेज, और नकारात्मक अंकन की जानकारी दी गयी है. जिससे आप अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है औरअपना सपना पूरा कर सकते है.
UP SI Syllabus 2025: Overview
Recruitment Body | Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board |
Exam Name | UP Police SI Exam 2025 |
Vacancy | 4543 |
Exam Level | State Government |
Mode of Exam | Online |
Duration | 2.5 hours |
No. of Questions | 160 |
Negative Marking | No Negative Marking |
Article | UP SI Syllabus 2025 |
Official Website | uppbpb.gov.in |
UP SI Syllabus 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा SI (सब-इंस्पेक्टर) परीक्षा 2025 के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक योग्यता, और तार्किक क्षमता जैसे चार मुख्य विषय शामिल है.परीक्षा ऑनलाइन होगी और कुल 400 अंकों की होगी. प्रत्येक विषय में पास होना जरूरी है. अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सिलेबस डाउनलोड करके अभी अपनी पढ़ाई शुरू कर दें.
UP SI Syllabus And Exam Pattern
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है, जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको इसके सिलेबस के साथ- साथ परीक्षा पैटर्न को समझना भी आवश्यक है. सिलेबस को समझना किसी भर्ती की तैयारी का पहला कदम होता है, सिलेबस अच्छी तरह से समझने के बाद अभ्यर्थियों को इसके परीक्षा पैटर्न को समझना आवशयक होता है. परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने के लिए अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष के पेपर को हल करना चाहिए, परीक्षा पैटर्न को समझने से आपको अपनी तैयारी का पता चलता है.
Salection Process
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थियों निचे दिए गये चरणों को पास करना होगा-
- Online Written Examination
- Documentation & Physical Standard Test (PST)
- Physical Efficiency Test (PET)
UP Sub Inspector Exam Pattern 2025
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की तैयारी के लिए इसके परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखना आवश्यक है. इस भर्ती परीक्षा में चार खंड शामिल होंगे, जिसमें सामान्य हिंदी/कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान/समसामयिक मामले, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, परीक्षण मानसिक योग्यता आदि विषय जैसा की आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते है-
Subject | Number of Questions | Total Marks |
---|---|---|
General Hindi/Computer Knowledge | 40 | 100 |
General Knowledge/Current Affairs | 40 | 100 |
Numerical & Mental Ability Test | 40 | 100 |
Mental Aptitude/Intelligence Quotient/Reasoning | 40 | 100 |
Total | 160 | 400 |
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा पैटर्न के अनुसार इसमें चार खंड शामिल होंगे, जिसमें प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न 100 अंको के लिए पूछे जायेंगे यानी कुल 160 प्रश्न 400 अंको के लिए पूछे जायेंगे. इस पेपर की समयावधि 2.5 घंटे की निर्धारित की गयी है. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा.
Syllabus 2025
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में शामिल होने विषयों को को निचे टॉपिक वाइज समझाया गया है. UPPRPB द्वारा जारी नोटिफिकेशन में सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, महिला SI और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए भर्तियाँ जारी करने की घोषणा की गयी है. अभ्यर्थी इस आर्टिकल से नये परीक्षा पैटर्न के अनुसार पूरा सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं और अपनी पदाई शुरू कर सकते है.
निचे प्रत्येक विषय को टॉपिक वाईज बताया गया है-
Computer Knowledge
- बेसिक कंप्यूटर फंडामेंटल
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- नेट प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग
- कंप्यूटर का इतिहास और भविष्य
- इंटरनेट उपयोग का बुनियादी ज्ञान
- शॉर्टकट कुंजियाँ
- एल्गोरिदम, फ्लोचार्ट और संख्या प्रणाली
- विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम और मूल बातें
- कंप्यूटर संक्षिप्तीकरण
- वेब डिजाइन
- बुनियादी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर और उनकी कार्यक्षमताएं
- नेटवर्किंग
- कंप्यूटर संचार और इंटरनेट
- www और वेब ब्राउज़र
- आईटी उपकरण और व्यवसाय प्रणालियाँ
- मल्टीमीडिया का परिचय
- प्रोग्रामिंग भाषा
- उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ- कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मोबाइल कंप्यूटिंग, ग्रीन कंप्यूटिंग, बैंकिंग और ई-कॉमर्स अनुप्रयोग
Hindi Syllabus
- हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ,
- अपठित बोध
- हिन्दी भाषा पुरस्कार
- विविध
- हिन्दी व्याकरण का मूल ज्ञान-:
- हिन्दी चतुर्थांश
- प्रसिद्ध कवि
- लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनाएँ
- वाच्य
- अव्यय
- उपसर्ग
- कर
- सर्वनाम
- विशेषण
- तद्भव-तत्सम
- पर्यायवाची
- वरम
- अनेकार्थक
- एक शब्द पर वाक्यांशों का स्थान
- शुद्ध करना
- लिंग
- वचन
- क्
- समास
- व्रत-श्रृंग
- मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
- रस
- छन्द
- काल
- सन्धि
- अलंकार आदि
General Knowledge
- सामान्य विज्ञान
- पुरस्कार और सम्मान
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाक्रम
- भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र
- पुस्तकें एवं लेखक
- भारतीय इतिहास
- भारतीय भूगोल
Reasoning Ability
- दृश्य स्मृति
- भेदभाव
- समानताएँ
- मतभेद
- अंतरिक्ष दृश्य
- उपमा
- विश्लेषण और निर्णय
- निर्णय लेना
- अंकगणितीय तर्क
- अवलोकन, रिश्ते
- अवधारणाओं
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
- अमूर्त विचारों और प्रतीकों तथा उनके संबंधों से निपटने की क्षमता
- अंकगणितीय संगणनाएं और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
- समस्या को सुलझाना
- मौखिक और आकृति वर्गीकरण
Numerical Ability
- संख्या प्रणाली
- सरलीकरण
- लाभ और हानि, छूट
- समय और कार्य, दूरी
- एचसीएफ और एलसीएम
- चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज
- साझेदारी
- अनुपात एवं समानुपात को PERCENTAGE
- तालिका एवं ग्राफ का उपयोग
- दशमलव एवं भिन्न
- क्षेत्रमिति
Current Affairs
- पुरस्कार और सम्मान
- पुस्तकें एवं लेखक
- खेल समाचार
- रेल बजट
- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएँ
- साइबर अपराध
- सोशल मीडिया संचार
- डिजिटल भुगतान, डिजिटल वॉलेट और अन्य
Mental Aptitude Test Syllabus For UP Sub Inspector Syllabus
- कानून एवं व्यवस्था
- सांप्रदायिक सौहार्द्र
- अपराध नियंत्रण
- समकालीन पुलिस मुद्दे और कानून एवं व्यवस्था
- मूल कानून
- पेशे में रुचि
- कानून का शासन
- पुलिस व्यवस्था
- मानसिक दृढ़ता
- अनुकूलनशीलता की क्षमता
- अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलत
- लिंग संवेदनशीलता
- व्यावसायिक जानकारी (बेसिक स्तर)
Mental Ability Test
- तार्किक आरेख
- प्रतीक-संबंध व्याख्या
- निहित अर्थों का निर्धारण
- समानता
- संहिताकरण बोध परीक्षण
- शब्द निर्माण परीक्षण
- सामान्य ज्ञान परीक्षण
- अक्षर और संख्या कोडिंग
- दिशा बोध परीक्षण
- अक्षर और संख्या श्रृंखला
- शब्द और वर्णमाला
- तर्क की प्रबलता
- डेटा की तार्किक व्याख्या
Intelligence Quotient Test Syllabus For UP SI Exam
- संबंध और सादृश्य परीक्षण
- गणितीय योग्यता परीक्षण
- रक्त सम्बन्ध
- कोडिंग-डिकोडिंग
- वर्णमाला पर आधारित समस्याएं
- दिशा बोध परीक्षण
- समय अनुक्रम परीक्षण
- असमानताओं को पहचानना
- श्रृंखला समापन
- वेन आरेख और चार्ट प्रकार परीक्षण
- क्रम में व्यवस्थित करना
Syllabus PDF
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2025 का सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. तैयारी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए ऑफिसियल लिंक से पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस की पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. नये परीक्षा पैटर्न और विषय-वार वेटेज को समझने से बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी.नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप UP SI Syllabus 2025 PDF को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
ANS. यूपी एसआई लिखित परीक्षा सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता, और मानसिक योग्यता / बुद्धि / तर्क जैसे चार खंड शामिल हैं.
ANS. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं.