UP Home Guard Syllabus | उत्तर प्रदेश होमगार्ड सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025

Post By Tanishka : November 25, 2025
UP Home Guard Syllabus
UP Home Guard Syllabus

UP Home Guard Syllabus: उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग ने होम गार्ड भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के साथ ही UP Home Guard Syllabus भी जारी कर दिया था. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो UP Home Guard Bharti 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें जारी किये ऑफिसियल सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए. Home Guard Vacancy के लिए  कुल 45,000 वैकेंसी निकाली गयी. निकाली इस बम्पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है. उम्मीदवारों को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिय  केवल एक ही विषय को अच्छी तरह से पढ़ना होगा. यदि आप परीक्षा के सिलेबस से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप निचे दिए गये सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

UP Home Guard Syllabus 2025: Download PDF

उत्तर प्रदेश होमगार्ड परीक्षा के लिए इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को इसके सिलेबस को अच्छे  से पढ़ लेना चाहिए और फिर इसके परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करनी चाहिए जिससे आपको परीक्षा में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.


उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग द्वारा जारी किये गये सिलेबस को डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है जहा से आप सिलेबस को डाउनलोड कर अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हो.

UP Home Guard Syllabus 2025: Hightlights

Organization Uttar Pradesh Home Guard Department
Exam Name UP Home Guard Exam 2025
Post Home Guard
Mode of Exam Offline
Total Marks 100
Duration 2 hours
Number of Questions 100
Article UP Home Guard Syllabus 2025
Official Website www.homeguard.up.gov.in
UP Home Guard Syllabus
Home Guard Syllabus

UP Home Guard Selection Process

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Written Examination
  • Physical Standards Test and Document Verification Process
  • Physical Efficiency Test

Physical Standards Test and Document Verification Process

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए अभ्यर्थियों के लिए कुछ मानदंड निर्धारित किये गये है, जिसे आप देख सकते है-

Female Candidates

Category Height Weight
ST 147 cm 40 kg
General/OBC/SC 152 cm 40 kg

Male Candidates

Category Height Chest (Normal) Chest (Expanded)
General/OBC/SC 168 cm 79 cm 84 cm
ST 160 cm  77 cm 82 cm

UP Home Guard Exam Pattern 2025

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को जारी किये सिलेबस के साथ इसके परीक्षा पैटर्न को भी ध्यान में रखना चाहिए, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

Subjects Number of Questions Marks Duration
General Knowledge 100 100 120 Minutes

Physical Efficiency Test (PET)

Category Height Chest (Normal) Chest (Expanded)
General/SC 167.7 cm 78.8 cm 83.8 cm
ST 160 cm 76.5 cm 81.5 cm
Hill Area 162.6 cm 76.5 cm 81.5 cm

UP Home Guard Syllabus In Hindi

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान में शामिल टॉपिक्स को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. एक ही विषय होने का सबसे बड़ा फायदा है की आपके पास विषय को कवर करने के लिए और एक- एक टॉपिक को ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए एक बेहतरीन अवसर है. निचे हिंदी में सामान्य ज्ञान विषय की चर्चा की गयी है-

General Knowledge Syllabus (हिंदी)

  • सामान्य ज्ञान
  • भारतीय कृषि
  • वाणिज्य एवं व्यापार
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का इतिहास
  • जनसंख्या
  • भारतीय संविधान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संस्कृति
  • शिक्षा-संस्कृति एवं सामाजिक परंपराएँ
  • उत्तर प्रदेश के प्रमुख मेले और त्योहार
  • खेल पुरस्कार तथा उपलब्धियाँ
  • पर्यावरण व नगरीकरण
  • भारत का भूगोल
  • उत्तर प्रदेश के प्राकृतिक संसाधन
  • मानवाधिकार
  • आंतरिक सुरक्षा एवं आतंकवाद
  • भारत-पड़ोसी देशों के संबंध
  • राजस्व एवं प्रशासनिक प्रणाली
  • पुलिस व सामान्य प्रशासन
  • देश–राजधानी–मुद्राएँ
  • महत्वपूर्ण दिवस
  • आविष्कार एवं खोज
  • राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएँ
  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठन
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • महिला सशक्तिकरण
  • आत्मनिर्भर भारत
  • औद्योगिक विकास
  • प्रसिद्ध पुस्तकें व लेखक
  • सोशल मीडिया संचार
  • उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ
  • प्राकृतिक घटनाएँ और महत्वपूर्ण सम्मेलन या सम्मेलनों से संबंधित सामान्य अध्ययन.

General Knowledge (English)

  • General Knowledge
  • Indian Agriculture
  • Commerce and Trade
  • General Science
  • History of India
  • Population
  • Indian Constitution
  • Indian Economy
  • Indian Culture
  • Education, Culture, and Social Traditions
  • Major Fairs and Festivals of Uttar Pradesh
  • Sports Awards and Achievements
  • Environment and Urbanization
  • Geography of India
  • Natural Resources of Uttar Pradesh
  • Human Rights
  • Internal Security and Terrorism
  • India-Neighboring Country Relations
  • Revenue and Administrative System
  • Police and General Administration
  • Countries, Capitals, and Currencies
  • Important Days
  • Inventions and Discoveries
  • National and International Current Events
  • National and International Organizations
  • Awards and Honors
  • Women Empowerment
  • Self-Reliant India
  • Industrial Development
  • Famous Books and Authors
  • Social Media Communication
  • Welfare Schemes of the Government of Uttar Pradesh
  • General Studies related to Natural Phenomena and Important Conferences or Conferences.

Important Links

Official Website Click Here 
New Updates Click Here
UP Syllabus PDF Download Here 

FAQs

Q.1 उत्तर प्रदेश होमगार्ड सिलेबस में कौनसे विषय शामिल है?

ANS. उत्तर प्रदेश होमगार्ड सिलेबस में समान्य ज्ञान विषय शामिल है.

Q.2 उत्तर प्रदेश होमगार्ड सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

ANS. उत्तर प्रदेश होमगार्ड सिलेबस डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

Q.3 उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन किस पार्कर किया जाएगा?

ANS। उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, पीएसटी और पीईटी चरणों के माध्यम से किया जायेगा.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.