UGC NET Admit Card 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर 21अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी. पेपर लीक होने के कारण NET परीक्षा 18 जून 2024 को होने के बाद रद्द कर दी गयी थी. अब National Testing Agency (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जुलाई 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
NTA के द्वारा पहले UGC NET की आयोजित होने वाली परीक्षा के किये शहर सूचना पर्ची जारी की जायेगी. UGC NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई निर्धारित की गयी है.
UGC NET Admit Card Overview
Name | National Testing Agency (NTA) |
Exam Name | National Eligibility Test (NET) |
Advt No. | UGC NET June 2024 |
CBT Exam Date | 21 Aug- 4 Sep 2024 |
Category | Admit Card |
Official Website | ugcnet.nta.ac.in |
UGC NET Admit Card 2024: Important Date
UGC NET जुलाई 2024 की अधिसूचना 20 अप्रैल 2024 को जारी की गई थी और इसके ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल से 19 मई 2024 तक मांगे गए थे. यूजीसी नेट की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा 18 जून 2024 को आयोजित की गई थी.
अब यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा. परीक्षा शहर की सूचि जल्द ही NTA द्वारा जारी कर दी जायेगी. UGC NET एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से पहले उचित समय पर जारी कर दिया जाएगा.
UGC NET July 2024 Exam Schedule
Date | UGC NET | CSIR NET |
---|---|---|
Exam Date | 21 Aug- 4 Sep 2024 | 25-27 July 2024 |
Exam City Intimation and Admit Card
National Testing Agency (NTA) यूजीसी नेट जुलाई 2024 और सीएसआईआर यूजीसी नेट जुलाई 2024 परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा कार्यक्रम एनटीए द्वारा पहले ही जारी किया जा चूका है. एनटीए द्वारा सबसे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड को जल्द ही समय पर जारी कर दिया जाएगा.
Details Mentioned in Admit Card
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड निम्न सूचनाओं की जांचा कर लेनी चाहिए.
Candidate Details
- Name
- Roll number
- Application number
- Category
- Date of birth
- Photo
- Signature
- Father's name
- Gender
- Whether a person with a disability (PwD)
Exam & Exam Centre Details
- Exam date
- Exam shift and time
- Exact address of the UGC NET exam centre allotted to the candidate
- Reporting time at the centre
- UGC NET subject applied for
- Gate closing time of centre
- Exam day instructions
How to Download the UGC NET Admit Card 2024
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे निम्न चरणों में समझाया गया है.
- चरण:01सबसे पहले आपको UGC NET की ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा.
- चरण:02 इसके बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप पर क्लिक करके इसे फिर से लॉग इन करें और परीक्षा शहर,शिफ्ट और परीक्षा के समय की जाँच करें.
- चरण:03 उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इसे लॉगिन करन होगा.
- चरण:04 इसके बाद आपको यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण:05 अंत में यूजीसी नेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लें.
Important Link
Exam Date Notice | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Official Website CSIR | Click Here |
Official Website UGC | Click Here |
New Updates | Click Here |