
TSRTC Recruitment 2025: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) में ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के अंतर्गत ड्राइवर, कंडक्टर, क्लर्क, मैकेनिक और अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी. टीएसआरटीसीके विभिन्न पदों के लिए 1743 पद निकाले गये है, जिनमें 1000 पद ड्राइवर और 743 पद श्रमिक के लिए आरक्षित हैं. जारी किए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में स्थायी नौकरी की तलाश में हैं. जारी किए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गई सभी आवश्यक जानकारी को इक आर्टिकल में समझाया गया है, जिसे आप अंत तक पूरा पढ़ें.
TSRTC Recruitment 2025: Notification PDF
टीएसआरटीसी Notification 2025 को 17 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है. यह नोटिफिकेशन तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) में ड्राइवर और श्रमिक पदों पर भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे भर्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, और ऑनलाइन पंजीकरण तिथि के बारे विस्तृत जानकारी दी गई है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को जारी किए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ़ की जांच कर लेनी चाहिए. नोटिफिकेशन पीडीएफ़ डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
TSRTC Recruitment 2025: Overview
Organization Name | Telangana State Level Police Recruitment Board (TSLPRB) |
Post Name | Driver & Shramiks |
Vacancy | 1743 |
Job Location | Telangana |
Status | Released |
Educational Qualification | Post Wise |
Article | TSRTC Recruitment 2025 |
Official Website | @tgprb.gov.in. |

Important Date
टीएसआरटीसी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को सूचित कर दें की आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, अभी 17 सितम्बर को भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी बाद में आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी. आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि से संबंधति जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देंखें-
Event | Important Date |
Notification Date | 17September 2025 |
Application Start | 8 October 2025 |
Last Date to Apply | 28 October 2025 |
Exam Date 2025 | to be update |
Application Fees
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हे निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क अलग- अलग निर्धारित किया गया है. निचे दी गयी तालिका में आवेदन शुल्क को बताया गया है-
Post Name | SC, ST Local Candidates of Telangana | All Others |
Driver | Rs.300 | Rs.600 |
Shramik | Rs.200 | Rs400 |
Post Details And Educational Qualification
टीएसआरटीसी भर्ती के लिए कुल 1743 ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी जो ड्राइवर और श्रमिक पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उनकी शैक्षणिक- योग्यता ड्राइवर के लिए 10वीं पास व श्रमिक पद के लिए संबंधित ट्रेड (जैसे, मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर) या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) समकक्ष ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए.
Post Name | Vacancy | Educational Qualification |
Drivers in Telangana State Road Transport Corporation | 1000 | Educational Qualification: Must have passed SSC (10th grade) or an equivalent examination. |
Shramiks in Telangana State Road Transport Corporation | 743 | Educational Qualification: Must have passed an ITI in a relevant trade (e.g., Mechanic, Fitter, Electrician, Painter, Welder) or a Centre of Excellence (CoE) equivalent trade. |
Age Limit
TSLPRB TSRTC द्वारा 2025 में ड्राइवर और श्रमिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 22 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि श्रमिक (Shramiks) पद के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी. यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. उम्मीदवारों को आवेदन से पहले आयु सीमा की पूरी जानकारी लेनी चाहिए.
Salary
TSLPRB TSRTC द्वारा निकाली गई 2025 की भर्ती में ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए आकर्षक वेतनमान निर्धारित किया गया है. ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को ₹20,960 से ₹60,080 प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबकि श्रमिक (Shramiks) पद के लिए ₹16,550 से ₹45,030 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. यह वेतनमान सरकारी सेवा के अनुसार स्थिर और प्रोत्साहक है, जिसमें समय-समय पर बढ़ोतरी और अन्य भत्ते भी शामिल हो सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
Selection Process
TSLPRB TSRTC भर्ती के लिए दरवर और श्रमिक पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जायेगा-
Driver
- Physical Test: सबसे पहले शारीरिक जांच होती है, जिसमें ऊंचाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- Driving Test: इसके बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाता है.
ड्राइविंग टेस्ट में 60 अंक और वेटेज अंक में 40 अंक होते हैं, कुल मिलाकर 100 अंकों में से उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक हासिल करने होते हैं. ओसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 50%, बीसी के लिए 45%, और एससी/एसटी के लिए 40% अंक जरूरी हैं. जो उम्मीदवार इन न्यूनतम अंकों को पूरा करते हैं, उनका चयन उनके कुल अंकों के आधार पर किया जाता है.
Shramik
- Certificate Verification
- Merit list based on the academic scores.
उम्मीदवारों को कुल 100 अंकों में से न्यूनतम अंक पाने होते हैं. जिनका अंक अच्छा होता है, उनका चयन किया जाता है.
How to Apply For TSRTC Recruitment 2025?
TSLPRB TSRTC भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ओ निम्न-प्रकार से समझाया गया है-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- इसके बाद होम पेज पर TSRTC भर्ती 2025 के सामने Apply Now लिंक पर क्लिक करें.
- अब आप पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें. और जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसे चुने.
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारी को भरें.
- मांगे गये दस्तावेजो को अपलोड कर दें
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इस सबमिट कर दें.
- आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट भी निकलवा सकते है.
Important Link
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |
FAQs
ANS. नहीं, यहां कोई लिखित परीक्षा नहीं होती. चयन शारीरिक परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट, प्रमाणपत्र सत्यापन और मेरिट के आधार पर होता है.
ANS. TSRTC ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. TSRTC ड्राइवर और श्रमिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी.