SSC Vacancy Calendar 2024: एसएससी ने 3 भर्तियों के लिये किया नया कैलेंडर जारी

Post By Tanishka : July 26, 2024
SSC Vacancy Calendar 2024: एसएससी ने 3 भर्तियों के लिये किया नया कैलेंडर जारी
SSC Vacancy Calendar 2024: एसएससी ने 3 भर्तियों के लिये किया नया कैलेंडर जारी

SSC Vacancy Calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 3 बड़ी भर्तियो के लिये अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है एसएससी वेकेंसी के लिये कैलेंडर जारी कर दिया गया है एसएससी एग्जाम कलेंडर में भर्तियो से सम्बंधित सभी सूचनाये प्रकाशित की गयी है.

SSC Vacancy Calendar 2024

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर तीन बड़ी भर्तियो को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है कैलेंडर में तीनो भर्तियो से सम्बंधित विस्तृत जानकारी बताई गयी है इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी एग्जाम कलेंडर में जारी की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिये उपयोगी है कैलेंडर में जारी किये गये सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिये इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.


  • एसएससी एग्जाम कलेंडर के प्रकाशन के अनुसार हम आपको बता दे कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव परीक्षा का आयोजन 9 मई को किया जाएगा ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्मेंटल में एक पेपर सुबह की पारी में आयोजित किया जायेगा
  • ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्मेंटल की परीक्षा के आयोजन के पश्चात् एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव परीक्षा का आयोजन 10 मई को किया जायेगा इसमें दो पेपर का आयोजन होगा प्रथम पेपर सुबह  के समय और द्वितीय पेपर शाम के समय होगे
  • इन सभी परीक्षाओ के आयोजन के पश्चात् यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्मेंटल कॉम्पिटेटिव परीक्षा का आयोजन किया जायेगा इसमें भी 2 पेपर 2 शिफ्ट के साथ 13 मई को मोर्निंग और इवनिंग में होगे
SSC Vacancy Calendar 2024: एसएससी ने 3 भर्तियों के लिये किया नया कैलेंडर जारी
SSC Vacancy Calendar 2024: एसएससी ने 3 भर्तियों के लिये किया नया कैलेंडर जारी

SSC Exam Calendar Download

यदि आप एसएससी एग्जाम कलेंडर को डाउनलोड करना चाहते है तो निचे विस्तार से विभिन्न चरणों के माध्यम से बताया गया है:-

  • सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ओपन करना होगा .
  • एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के पश्चात् नोटिस बोर्ड पर जाये .
  • इसके बाद आपको 8 अप्रैल 2024 और 6 मई 2024 मैं जारी किए गए परीक्षा के शेड्यूल की पीडीऍफ़ दिखाई देगी
  • फिर आप पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है.

इन सभी प्रक्रियाओ को करने के पश्चात् आप एसएससी एग्जाम कलेंडर को डाउनलोड कर सकते है.

Calendar Released On 8 April 2024

एसएससी ने लोकसभा चुनाव के कारण 19 अप्रैल से 4 जून के बीच में होने वाली परीक्षाओं को बदल दिया है जूनियर इंजीनियर की परीक्षा  4 से 6 जून 2024 के मध्य  होने वाली थी. जिसे अब 5 जून 2024 से 7 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। CHSL 12वीं लेवल की  परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2024 से 12 जुलाई 2024 के मध्य किया जाएगा।

सिलेक्शन फेस 12 के लिए पेपर फर्स्ट का आयोजन 6 से 8 मई 2024 को  होना तय था लेकिन अब  24 जून से 26 जून 2024  के मध्य कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का आयोजन 9 से 13 मई 2024 के मध्य आयोजित था  लेकिन अब उसे बदलकर 27 जून से 29 जून 2024 के मध्य आयोजित किया जायेगा।

Calendar Released On 6 May 2024

एसएससी के द्वारा दूसरा नोटिफिकेशन 6 मई 2024 को जारी  कर दिया गया था जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी परीक्षा का आयोजन 9 मई 2024 को किया जाएगा। एवं यूडीसी/एसएसऐ परीक्षा का आयोजन 13 में 2024 को आयोजन किया जायेगा.एवं एसएससी एलडीसी/जेएसऐ परीक्षा का आयोजन 10 मई 2024 को किया जाएगा।

Download PDF Link

Released On 8 April 2024 Click Here
Released On 6 May 2024 Click Here

FAQ’s?

Q1. एसएससी एग्जाम कलेंडर 2024 कब जारी किया गया ?

Ans. एसएससी एग्जाम कलेंडर 2024 उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

Q2. एसएससी एग्जाम कलेंडर 2024 को कैसे डाउनलोड करे ?

Ans. एसएससी एग्जाम कलेंडर को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस पेज पर समझाया गया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.