Syllabus

SSC Stenographer Syllabus 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस जारी यहाँ से डाउनलोड करें

SSC Stenographer Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी की परीक्षा को हर साल आयोजित की जाती है. परीक्षा को अच्छे अंक से पास करने के लिए अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस को समझना आवश्यक है. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में दो चरण( कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट) शामिल होंगे. सीबीटी परीक्षा में शामिल होने परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना और विषयों को टॉपिक वाइज निचे समझाया गया है.

SSC Stenographer Syllabus 2025: Overview

Recruitment Body Staff Selection Commission(SSC)
Recruitment Name SSC Stenographer 2025
Total Marks 200
Mode of Exam Online Exam
Exam Level National
Exam Duration 2 hours
Number of Questions 200
Negative Marking 0.25 mark
Selection Process CBT
Shorthand Skill Test
(Qualifying in nature)
Category Syllabus
Official website www.ssc.gov.in
SSC Stenographer Syllabus 2025

Selection Process

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के बाद कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.  200 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा, जो उम्मीदवार दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते है उन्हें खाली पदों पर चयनित कर लिया जायेगा-


  • CBT (Computer Besed Test)
  • Shorthand Skill Test (Qualifying in nature)

SSC Stenographer Syllabus And Exam Pattern

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस और परीक्षा- पैटर्न को समझना चाहिए. परीक्षा के सिलेबस को समझना सबसे पहला कदम होता है. सिलेबस को अच्छी तरह से टॉपिक वाइज पढ़कर इसका रिविजन करना चाहिए. सिलेबस को अची तरह से पढ़कर परीक्षा पैटर्न के अनुसार मोक टेस्ट देने चाहिए. परीक्षा पैटर्न परीक्षा में आपकी स्पीड, नंबर लाने की क्षमता बताता है. आपको सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझकर ही आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है.

CBT Exam Pattern

एसएससी स्टेनोग्राफर पदों के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उन्हें अपने चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करना होगा. सीबीटी की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस की जाँच करनी चाहिए. इस सीबीटी परीक्षा में प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी भाषा में पूछे जायेंगे. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा- पैटर्न को निचे दी गयी तालिका में देखें.

Tier Type of Examination Mode of examination
Tier-1 Objective Multiple Choice CBT (Online)
Tier-2 Shorthand Skill Test Shorthand Skill Test

SSC Stenographer CBT Exam Pattern 2025

Subjects No. of Questions Marks
General Awareness 50 50
General Intelligence & Reasoning 50 50
English Language & Comprehension 100 100
Total 200 200

उपर दी गयी तालिका में एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा- पैटर्न को प्रदर्शित किया गया है-

सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा से सम्बंधित प्रश्न पुछे जायेंगे. कुल 200 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे. जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायेगा. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा में 2 घंटे की समयावधि निर्धारित की गयी. परीक्षा- पैटर्न को इसके द्वारा जारी किये सिलेबस में प्रदर्शित किया गया है.

SSC Stenographer Syllabus 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर की आयोजित होने परीक्षा में उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि और तर्क जैसे विभिन्न विषय शामिल है. ये विषय विशेष रूप से एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के टियर 1 के दौरान आयोजित कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन विषयों को निचे टॉपिक वाइज समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है-

Reasoning

  • समानता
  • समानताएं और अंतर
  • निर्णय लेना
  • वेन आरेख
  • दिशा और दूरी
  • रक्त सम्बन्ध
  • क्रम एवं रैंकिंग
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • समस्या को सुलझाना
  • विश्लेषण, निर्णय
  • संख्या श्रृंखला
  • मौखिक तर्क
  • दृश्य स्मृति
  • विवेकपूर्ण अवलोकन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • पहेली
  • अशाब्दिक तर्क

English Language & Comprehension Syllabus

  • Reading Comprehension
  • Spellings
  • Phrases & Idiom Meaning
  • Phrase Replacement/ Sentence Correction
  • Synonyms & Antonyms
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Para Jumble & Sentence Jumble
  • Fill in the Blanks
  • Error Spotting

General Awareness Syllabus

  • Static Awareness
  • Current Affairs
  • Geography
  • Economic scene
  • Scientific research
  • Indian constitution
  • Science & Technology
  • General polity
  • History
  • Culture
  • Sports

SSC Stenographer Skill Test 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा को पास  करने के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाता है,

एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट दो चरणों में आयोजित किया जाता है- पहला चरण शॉर्टहैंड नोटपैड पर और दूसरा चरण कंप्यूटर पर टाइपिंग का होता है.

इस परीक्षा में उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से एक का चयन करना होता है. आवेदन फॉर्म भरते समय ही अभ्यर्थी इस भाषा का चयन करते है.  यदि कोई उम्मीदवार भाषा का चयन नहीं करता है, तो उसे अंग्रेजी भाषा में ही परीक्षा देनी होगी.

उम्मीदवार को पहले शॉर्टहैंड डिक्टेशन दी जाएगी, जिसे वह शॉर्टहैंड नोटपैड पर लिखेगा.
इसके बाद उस नोट को उम्मीदवार द्वारा चुनी गई भाषा में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा.

Post Language of Skill Test Time Duration Time Duration for candidates
who are allowed the scribe
Stenographer Grade D English 50 Minutes 70 Minutes
Stenographer Grade C Hindi 65 Minutes 90 Minutes
Stenographer Grade C English 40 Minutes 55 Minutes
Stenographer Grade D Hindi 55 Minutes 75 Minutes

स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘D’ के लिए डिक्टेशन की गति 80 शब्द प्रति मिनट होती है, और डिक्टेशन का समय 8 मिनट का होता है. इसके बाद उम्मीदवार को यदि उसने अंग्रेजी भाषा चुनी है तो उसे 50 मिनट और हिंदी भाषा के लिए 65 मिनट का समय ट्रांसक्रिप्शन (कंप्यूटर पर टाइपिंग) के लिए दिया जाता है.

स्टेनोग्राफर ग्रुप ‘C’ के लिए डिक्टेशन की गति 100 शब्द प्रति मिनट होती है, और डिक्टेशन का समय 10 मिनट का होता है। ट्रांसक्रिप्शन के लिए अंग्रेजी भाषा में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट का समय दिया जाता है.

Preparation Tips 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ सुझाव दिए गये है-

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा -पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा.
  • इसके बाद अपने समय- सीमा के अनुसार सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें और सप्ताह में कम से कम एक मॉक टेस्ट जरुर दें.
  • General Intelligence & Reasoning जैसे विभिन्न विषयों में Analogies, Series, Coding-Decoding, Puzzle, Syllogism आदि पर अधिक ध्यान दें. पिछले वर्षों के पेपर हल करें।
  • करेंट अफेयर्स (पिछले 6 महीने), स्टैटिक GK, इतिहास, भूगोल, विज्ञान अदि विषयों को आचे से कवर करें.
  • English Language & Comprehension के लिए Vocabulary, Grammar, Reading Comprehension, Synonyms-Antonyms, Error Spotting पर अधिक ध्यान दें .
  • Skill Test  के लिए आपने जिस भाषा का चयन किया है उसका कंप्यूटर पर लिखने का प्रयास करें.

Important Link

Syllabus PDF 2025 Click Here
Vacancy 2025 Click Here
Official Website Click Here
Other gov. jobs Click Here

FAQs

Q.1 एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2025 क्या है?

ANS. एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2025 में अंग्रेजी भाषा और समझ, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि और तर्क जैसे विभिन्न विषय शामिल है.

Q.2 एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2025 कितने अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा?

ANS. एसएससी स्टेनोग्राफर सिलेबस 2025 प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

 

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

4 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

4 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

5 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

5 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

6 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

6 days ago