SSC JHT Syllabus 2025:
SSC JHT Syllabus 2025: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर साल जूनियर ट्रांसलेटर परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन करता है. एसएससी जेएचटी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि परीक्षा में आए सभी प्रश्न का उत्तर देने में अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े. परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को ध्यान में समझने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.
Organization Name | Staff Selection Commission (SSC) |
Name of Post | Junior Hindi Translator, Junior Translator, and Senior Hindi Translator |
Selection Process | Written Exam (Tier-1) Written Exam (Tier-2)- Subjective Document Verification Medical Examination |
Negative Marking | 0.25 |
Category | Syllabus |
Official Website | ssc.gov.in |
एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए उम्मीदवरों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
एसएससी परीक्षाएं भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक हैं। एसएससी जेएचटी सिलेबस 2025 को समझकर ही अभ्यर्थी परीक्षा को पास कर सकते है. सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर परीक्षा- पैटर्न के अनुसार पिछले वर्ष के पेपर को हल करना तैयारी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है. परीक्षा का आयोजन दो चरणों के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है. पहले चरण को पास करके अभ्यर्थी दुसरे चरण में प्रवेश कर सकते है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वें अभी अपनी तैयारी शुरू कर दें.
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित की जाती है क्योंकि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर पकड़ की जांच करना मुख्य मानदंड है। पेपर I में सफल होने वाले उम्मीदवार SSC JHT परीक्षा के पेपर II में बैठने के पात्र होंगे। पेपर II दो मुख्य खंडों में विभाजित है-अनुवाद और निबंध लेखन.
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) के परीक्षा पैटर्न 1 को निम्न- तालिका में समझाया गया है-
SSC JHT Paper | Sections | Number of Questions |
---|---|---|
Paper 1 | General Hindi | 100 |
General English | 100 | |
Total | 2 sections | 200 Questions |
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर I में बहुविकल्पीय प्रकार के हिंदी व अंग्रेजी विषय से कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक विषय से 100 प्रश्न. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक निर्धारित किया गया है. इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है.
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर II परीक्षा- पैटर्न को निम्न तालिका में देखें-
SSC JHT Paper | Sections | Number of Questions |
---|---|---|
Paper 2 | Translation | 2 |
Essay Writing | 2 | |
Total | 2 sections | 4 Questions |
जिन अभ्यर्थियों ने पेपर I को सफलतापूर्वक पास किया है उन्हें पेपर II में बैठने की अनुमति दी जायेगी. पेपर II खण्डों (अनुवाद और निबंध लेखन) में विभाजित होगा.
Translation Section: इसमें दो प्रश्न शामिल हैं – एक अनुच्छेद का हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना है और दूसरा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना है।
Essay Writing Section: अभ्यर्थियों को दो निबंध लिखने होंगे – एक हिंदी में और दूसरा अंग्रेजी में।
पेपर II की कुल अवधि 2 घंटे की निर्धारित की गयी है.
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा का विस्तृत और विषयवार सिलेबस को नीचे टॉपिक वाइज प्रस्तुत किया गया है, जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते है।
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर I में शामिल होने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषय को टॉपिक वाइज समझाया गया है-
एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) परीक्षा के पेपर II में शामिल होने वाले हिंदी व अंग्रेजी विषय को टॉपिक वाइज समझाया गया है-
पेपर-II एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा होती है, जिसमें अनुवाद और निबंध लेखन के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पेपर में भाषा की समझ, व्याकरण, भावप्रवणता, शब्दों का चयन, और अभिव्यक्ति की स्पष्टता का मूल्यांकन किया जाता है।
इस पेपर में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:
निबंध लेखन से अभ्यर्थी की सोचने की क्षमता, विषय की समझ, विचारों की स्पष्टता और भाषाई कौशल का परीक्षण किया जाता है.
एसएससी जेएचटी सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-
ANS. एसएससी जेएचटी सिलेबस में पेपर 1 में हिंदी व अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे व पेपर 2 में हिंदी व अंग्रेजी शामिल है.
ANS. एसएससी जेएचटी परीक्षा-पैटर्न में 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…