SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024

Post By Tanishka : August 7, 2024
SSC JHT Notification 2024:
SSC JHT Notification 2024:

SSC JHT Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), एसएससी जूनियर ट्रांसलेटर (JT), और एसएससी सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) के पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया कर दिया.2अगस्त 2024 को इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इनके पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2अगस्त से शुरू हो गयी जो 25 अगस्त 2024 तक चालू रहेगी.योग्य उम्मीदवार इन पदों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है SSC JHT Vacancy की अन्य सम्बंधित जानकरी निचे दी गयी हैव अधिसूचना डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया गया है जिसे आप देख सकते हो.

SSC JHT Recruitment 2024 PDF

एसएससी ने एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), एसएससी जूनियर ट्रांसलेटर (JT), और एसएससी सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर (SHT) पदों के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024
SSC JHT Recruitment 2024: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024

SSC JHT Notification Overview

Organization Name Staff Selection Commission (SSC)
Advt. No. SSC JHT 2024
Post Name Junior Hindi Translator (JHT), Junior Translator (JT), and Senior Hindi Translator (SHT)
Vacancy 300+(Aprox)
Notification Date 2 August 2024
Article Latest Govt Jobs
Official Website ssc.gov.in
SSC JHT Notification 2024:
SSC JHT Notification 2024:

Important date

Event Important Date
Notification Date 2 August 2024
Apply Online 2 August 2024
Last Date to Apply 25 August 2024
Exam Date To be updated

Application Fees

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विभाजित किया गया है जिसमे SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100/- निर्धारित किये गये है.

Category Application Fees
General/EWS/OBC 100/-
SC/ST/PWD And Female candidates 0/-
Payment Mode Online Mode

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के  लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Post Details And Education Qualification

Post Details 

Vacancy  Qualification
JTO, JHT, JT, SHT 312

Post Graduate (PG) with Hindi/ English

Selection Process

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • Stage-01 Written Exam (Tier-1)
  • Stage-02 Subjective Written Exam (Tier-2)
  • Stage-03 Document Verification (DV)
  • Stage-04 Medical Examination (ME)

Exam Pattern

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 के परीक्षा पैटर्न की जानकारी उम्मीवारों को होनी चाहिए. जिससे वें परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपने परीक्षा की तैयारी कर सके और SSC के द्वारा निकाली भर्ती में अपना  एक पद हासिल कर सके. निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है जिसे आप देख सकते है.

Paper 

Question  Time 

Paper-I (CBT)- (English, Hindi)

200/ 200

2 Hours

Paper-II (Descriptive)- Translation & Essay 200 Marks

2 Hours

How to apply for SSC JHT Recruitment 2024 ?

एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद होम पेज पर“लागू करें”के बटन पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 फिर आप दोबारा SSC JHT Exam 2024 के सामने अप्लाई बटन पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:04 यदि पंजीकृत नही है तो पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे.फिर आप अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके इसे लॉगिन करेंगे.
  • चरण:05 इसके बाद लॉग इन करके SSC JHT 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरेगे.और आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे (अपनी श्रेणी के अनुसार).
  • चरण:06 भावी आवशयकता को ध्यान में रखते हुए आवेदन पात्र का प्रिंट-आउट निकलवा लेंगे.

Important Link

Notification PDF  Click Here
Apply Online  Click Here
Official Website Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1. एसएससी जीएचटी की अधिसूचना कब जारी की गयी ?

ANS. एसएससी जीएचटी की अधिसूचना इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 2 अगस्त 2024 को जारी कर दी गयी है.

Q.2. एसएससी जीएचटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी ?

ANS.एसएससी जीएचटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी.