SSC JE Syllabus And Exam Pattern 2025: एसएससी जेई सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

Post By Tanishka : June 26, 2025
SSC JE Syllabus 2025
SSC JE Syllabus 2025

SSC JE Syllabus And Exam Pattern 2025: सरकारी क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित करियर की इच्छा रखने वाले इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए SSC JE परीक्षा 2025 एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. एसएससी जेई भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा. यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल शाखाओं के लिए जूनियर इंजीनियरों की भर्ती हेतु कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है।

हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, लेकिन चयन उन्हीं का होता है जिनकी तैयारी पक्की होती है. इस परीक्षा के ज़रिए आपको सरकारी नौकरी की सुरक्षा, आकर्षक वेतन, और प्रमोशन के बेहतरीन अवसर मिलते हैं. एसएससी जेई भर्ती की तैयारी कर रहे उमीदवारों के लिए आज हम इस भर्ती के में शामिल होने वाले सिलेबस की विस्तृत जानकारी लेकर आए है. इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे.


SSC JE Syllabus And Exam Pattern 2025

एसएससी जेई परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए सुनहरा अवसर है जो सरकारी विभागों में प्रतिष्ठित पद प्राप्त करने की इच्छा रखते है. इस आर्टिकल में SSC JE 2025 का सिलेबस को विस्तार से समझाया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है, की वे पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें और परीक्षा से जुड़ी हर नई जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

SSC JE Syllabus And Exam Pattern 2025: Overview

Organization Name Staff Selection Commission
Name of Post Junior Engineer
Exam Name SSC Junior Engineer (SSC JE) Exam 2025
Selection Process Paper 1 & Paper 2
Nagetive Marking 0.25
Exam Mode Online
Article SSC JE Syllabus 2025
Official Website www.ssc.gov.in
SSC JE Syllabus 2025
SSC JE Syllabus 2025

SSC JE Syllabus 2025: Exam Pattern

एसएससी जेई परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को दो चरणों से गुजरना होगा. जिसमें पेपर I और पेपर II

परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लेने के बाद अभ्यर्थियों को `इसके परीक्षा पैटर्न के अनुसार पेपर को हल करना चाहिए. परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पपेर के पिछले वर्ष के पेपर को हल करना चाहिए.पेपर I में अभ्यर्थियों की सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति, सामान्य जागरूकता, तथा उनके द्वारा चुने गए विषय, सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग, से संबंधित सामान्य इंजीनियरिंग का परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा पेपर II एक विषय-विशिष्ट पेपर है, जो पूरी तरह से अभ्यर्थी के संबंधित स्ट्रीम की मुख्य इंजीनियरिंग अवधारणाओं पर केंद्रित होता है।

निचे दोनों पेपर के परीक्षा पैटर्न की सारणी को प्रदर्शित किया गया है, जिसे आप देख सकते है-

SSC JE Exam Pattern 2025 For Paper 1

एसएससी जेई पेपर 1 के लिए परीक्षा पैटर्न को निम्न- सारणी में प्रदर्शित किया गया है-

Papers No. Of Questions Maximum Marks
General Intelligence & Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
Part –A General Engineering (Civil & Structural) OR 100 100
Part-B General Engineering (Electrical) OR
Part-C General Engineering (Mechanical)
Total 200 200
Important Point
  • उपर दी गयी सारणी के अनुसार पेपर 1 में 3 भाग सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता और सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए सामान्य इंजीनियरिंग शामिल होंगे, जिनमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे-
  • प्रत्येक भाग में सभी प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
  • पेपर की 2 घंटे की निर्धारित की गयी है.

SSC JE Exam Pattern 2025 For Paper 2

एसएससी जेई पेपर 2  के लिए परीक्षा पैटर्न को निम्न- सारणी में प्रदर्शित किया गया है-

Paper 2 Questions Marks Time
Part-A General Engineering (Civil & Structural) 100 300 2 Hrs.
Part- B General Engineering (Electrical) 100 300 2 Hrs.
Part-C General Engineering (Mechanical) 100 300 2 Hrs
Important Points
  • एसएससी जेई पेपर 2 का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जायेगा.
  • पेपर 2 में केवल अभ्यर्थी की चुनी गई शैक्षिक योग्यता से संबंधित तकनीकी विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे जैसा की उपर सारणी में प्रदर्शित किया गया है.
  • पेपर 2 का आयोजन कुल 300 अंकों के लिए किया जाएगा.
  • पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

SSC JE Syllabus For Paper-1

एसएससी जेई परीक्षा पेपर 1 में शामिल होने वाले सिलेबस को टॉपिक- वाइज निम्- प्रकार से समझाया गया है-

General Intelligence & Reasoning

  • वर्गीकरण
  • समानता
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • अशाब्दिक तर्क
  • बैठने की व्यवस्था
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • दिशा और दूरी
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • कागज़ तह विधि
  • मैट्रिक्स
  • शब्दों की बनावट
  • वेन आरेख
  • रक्त संबंध
  • शृंखला
  • मौखिक तर्क
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणा
  • अंकगणितीय तर्क
  • मौखिक और आकृति वर्गीकरण
  • समस्या-समाधान विश्लेषण
  • प्रलय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य स्मृति
  • अंकगणितीय संगणना

Mechanical Engineering

  • मशीनों का सिद्धांत और मशीन डिजाइन
  • आईसी इंजन के लिए एयर स्टैंडर्ड चक्र
  • आईसी इंजन प्रदर्शन
  • आईसी इंजन दहन
  • आईसी इंजन कूलिंग और स्नेहन
  • प्रणाली का रैंकिन चक्र
  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी और सामग्रियों की ताकत
  • शुद्ध पदार्थों के गुण
  • ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम, ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम
  • मूलरूप आदर्श
  • हाइड्रोलिक टर्बाइन
  • केन्द्रापसारी पम्प
  • वायु कम्प्रेसर और उनके चक्र
  • प्रशीतन चक्र
  • प्रशीतन संयंत्र का सिद्धांत
  • बॉयलर, वर्गीकरण, विनिर्देश
  • फिटिंग और सहायक उपकरण
  • द्रव गतिविज्ञान
  • आदर्श तरल पदार्थ की गतिशीलता
  • प्रवाह दर का मापन
  • नोजल और स्टीम टर्बाइन
  • द्रवों के गुण एवं वर्गीकरण
  • द्रव स्थैतिकी
  • द्रव दाब का मापन
  • इस्पात का वर्गीकरण.

Civil Engineering

  • निर्माण सामग्री
  • अनुमान लगाना, लागत निर्धारण और मूल्यांकन
  • भूमि की नाप
  • सोइल मकैनिक्स
  • जलगति विज्ञान
  • सिंचाई इंजीनियरिंग
  • परिवहन इंजीनियरिंग
  • पर्यावरणीय इंजीनियरिंग
  • संरचनात्मक इंजीनियरिंग: संरचनाओं का सिद्धांत, कंक्रीट प्रौद्योगिकी, आरसीसी डिजाइन, स्टील डिजाइन

Electrical Engineering

  • बुनियादी अवधारणाओं
  • सर्किट कानून
  • उपयोग और विद्युत ऊर्जा
  • संचरण और वितरण
  • एसी फंडामेंटल्स
  • चुंबकीय सर्किट
  • पीढ़ी
  • आंशिक किलोवाट मोटर्स और एकल चरण प्रेरण मोटर्स
  • मापन और मापन उपकरण
  • तुल्यकालिक मशीनें
  • विद्युत मशीनें
  • आकलन और लागत निर्धारण
  • बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स

General Knowledge

  • स्थैतिक सामान्य ज्ञान
  • विज्ञान
  • सामयिकी
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण योजनाएँ
  • समाचारों में प्रमुख हस्तियाँ
  • आर्थिक
  • खेल
  • पुस्तकें एवं लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान

SSC JE Syllabus For Paper-2

एसएससी जेई परीक्षा के पेपर 1 में पास होने वाले अभ्यर्थी पेपर 2 में शामिल हो सकते है.

Civil Engineering Branch

  • निर्माण सामग्री
  • अनुमान लगाना, लागत निर्धारण और मूल्यांकन
  • सर्वेक्षण
  • मृदा यांत्रिकी
  • परिवहन इंजीनियरिंग
  • पर्यावरण इंजीनियरिंग
  • संरचनाओं का सिद्धांत
  • हाइड्रोलिक्स
  • सिंचाई इंजीनियरिंग
  • RCC डिज़ाइन

Electrical Engineering Branch

  • करंट की बुनियादी अवधारणाएँ
  • सर्किट कानून
  • चुंबकीय सर्किट
  • एसी फंडामेंटल
  • विद्युत ऊर्जा का उपयोग
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पावर ट्रांसमिशन
  • मापन और मापन उपकरण
  • विद्युत मशीनें
  • तुल्यकालिक मशीनें
  • उत्पादन, संचरण और वितरण
  • अनुमान और लागत
  • बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इंडक्शन मोटर्स

SSC JE Mechanical Syllabus

  • मशीनों और मशीन डिजाइन का सिद्धांत
  • इंजीनियरिंग यांत्रिकी और सामग्रियों की ताकत
  • शुद्ध पदार्थों के गुण
  • ऊष्मागतिकी का पहला नियम
  • ऊष्मागतिकी का दूसरा नियम
  • भाप का रैंकिन चक्र
  • द्रव यांत्रिकी और मशीनरी
  • द्रव दबाव का मापन
  • प्रवाह दर का मापन मूल सिद्धांत
  • हाइड्रोलिक टर्बाइन
  • केन्द्रापसारक पंप
  • स्टील का वर्गीकरण
  • आईसी इंजन के लिए वायु मानक चक्र
  • द्रव किनेमेटिक्स

SSC JE Syllabus 2025 PDF

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) SSC JE परीक्षा 2025 की तिथि जल्द ही करेगा। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी सरकारी विभागों इंजीनियरिंग पद के लिए यह एक सबसे महत्वपूर्ण अवसर है। उम्मीदवारों को अपनी तैयारी के लिए और परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस को समझना और मॉक टेस्ट तथा पिछले वर्षों के पेपर का अभ्यास करना आवश्यक है. यदि आप सिलेबस की विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो निचे आपके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ दिया गया है. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हो.

Important Link

Official Website Click here
Syllabus PDF Click here
New Updates Click here

FAQs

Q.1 एसएससी जेई सिलेबस 2025 क्या है?

ANS. एसएससी जेई सिलेबस 2025 पेपर 1 में सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता, और सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल/स्ट्रक्चरल, इलेक्ट्रिकल, या मैकेनिकल) शामिल हैं. पेपर 2 एक वर्णनात्मक पेपर है जो आपके चुनिंदा इंजीनियरिंग ट्रेड शामिल है.

Q.2 एसएससी जेई में कितने पेपर होते हैं?

Q.2 सएससी जेई (जूनियर इंजीनियर) परीक्षा का सिलेबस दो भागों में विभाजित है- पेपर 1 और पेपर 2.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.