Syllabus

SSC GD Syllabus 2026 In Hindi | एसएससी जीडी न्यू सिलेबस और एग्जाम पेटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करें

SSC GD Syllabus 2026 In Hindi: एसएससी जीडी परीक्षा हर साल कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाती है. एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी आदि में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाती है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार जो 2026 की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, एसएससी जल्द ही 50000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा, तब तक एसएससी जीडी का सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है ताकि जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए.


आपने अपनी तैयारी में जो रणनीति बनाई है, उसके परिणामस्वरूप आप अपने सिलेबस को बेहतरीन तरीके से समझकर अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं और बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. इस लेख में आपको अपने सिलेबस से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है जिससे आप आसानी से अपने सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आप इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इसे अंत तक पढ़ेंगे.

SSC GD Syllabus 2026: Overview

Name of Exam SSC GD constable
Name of Post Constable
Exam Mode Online
Selection Process Exam, Physical Test, Medical and Document Verification
Job Location All India
Qualification 10th Pass
Exam Center Location Various cities of the country
Article  Category Syllabus
Official Website ssc.nic.in
SSC GD Syllabus PDF

Selection Process in SSC GD

एसएससी जीडी की तीन  स्तरों से गुजरती है सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा जो CBT पर आधारित होगी. सीबीटी के बाद शारीरिक परीक्षण के दो चरण होते हैं, (शारीरिक योग्यता और शारीरिक मानक) अंतिम चरण मेडिकल परीक्षा का है, जो एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस उपयुक्तता की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है.

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET)/Physical Standard Test (PST)
  • Medical Test or Detailed Medical Examination (DME).

Exam Pattern

एसएससी जीडी की परीक्षा में चार विषय शामिल है यानि सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी/अंग्रेजी हैं. चार विषयो को मिलाकर 160 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न पूछे जायेगे और कुल समयावधि 60 min की होगी  परीक्षा का स्तर 10 वी कक्षा का होगा.

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
हिंदी / अंगेजी 20 40 90 min.
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता 20 40
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति – रीजनिंग 20 40
प्रारंभिक गणित 20 40
Total Question/Marks 80 160 1 घंटा

Physical Efficiency Test

प्रकार पुरूष उम्मीदवार के लिए महिला उम्मीदवार के लिए
दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में 1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट
सीना 80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव) NA

Physical Standard Test

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया 2026 का अगला चरण एसएससी जीडी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 2026 है। एसएससी जीडी पीएसटी एक दौड़ के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के धीरज और फिटनेस स्तर का मूल्यांकन करता है.

Physical Standard Test
Physical requirements Categories Male (in cm.) Female (in cm.)
Height GEN/SC/OBC 170 157
Chest GEN/SC/OBC Expended 80cm Minimum expansion of 5cm NA
Weight Proportionate to height and age as per medical standards Proportionate to height and age as per medical standards

Medical Examination Test

जो उम्मीदवार एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया में 2026 के शुरुआती तीन चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे, वे अंतिम चरण में आगे बढ़ेंगे, जो एक विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) है. यह विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) सीएपीएफ द्वारा मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की दृष्टि पर विशेष ध्यान देने के साथ उनकी शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस का पूरी तरह से आकलन किया जाता है.

SSC GD Syllabus Topic Wise Syllabus In Hindi

एसएससी जीडी भर्ती के लिए विषयो का पाठ्यक्रम को टॉपिक- वाइज निचे बताया गया है-

सामान्य बुद्धि एवं विज्ञानं

  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • संबंध अवधारणाएँ
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • अंकगणितीय तर्क
  • आंकड़े वर्गीकरण
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • रक्त सम्बन्ध
  • कैलेंडर
  • अशाब्दिक शृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • कोडिंग और डिकोडिंग

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता

  • भारत और उसके पडोसी देश
  • खेल
  • भारतीय इतिहास
  • संस्कृति
  • विश्व भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • अर्थ व्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

अंग्रेजी

  • त्रुटि का पता लगाएं
  • रिक्त स्थान भरें
  • समानार्थी/समानार्थी एवं विलोम शब्द
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों का सुधार
  • क्रियाओं की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य भागों का फेरबदल
  • किसी अनुच्छेद में वाक्यों का फेरबदल
  • मार्ग बंद करे

प्रारंभिक गणित

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • साधारण ब्याज एवं चक्रव्रती ब्याज
  • दिलचस्पी
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • चाल, समय एवं दूरी
  • कार्य, क्षमता और समय Time and Work
  • अनुपात और समानुपात.

हिंदी

  • मौखिक क्षमता
  • शब्दावली
  • समझ
  • व्याकरण
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाच्य ,कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि , अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • क्रिया,  सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

How to Download SSC GD Syllabus?

एसएससी जीडी को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के चारा को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

SSC GD Syllabus PDF

  • चरण:01 सबसे पहले आपको एसएससी जीडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 फिर आपको इसके होम पेज सिलेबस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां आपको एसएससी जीडी 2026 सिलेबस दिखाई देगा वहाँ से आप डाउनलोड नोटिफिकेशन पीडीएफ पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:04 डाउनलोड की गई अधिसूचना पीडीएफ में, छात्र परीक्षा के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम पा सकते हैं.

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
SYllabus PDF Click Here

FAQs?

Q1. SSC GD की आयु सीमा क्या है?

Ans. SSC GD की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिये।

Q2. SSC GD सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. एसएससी जीडी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q3. एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

Ans. एसएससी जीडी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की NEGATIVE MARKING होती है।

Q4. एसएससी जीडी कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. एसएससी जीडी कैसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा, उसके बाद वह से आपको सिलेबस डाउनलोड करना होगा.

Q.5 एसएससी जीडी सिलेबस की तैयारी कैसे करें?

ANS. अभ्यर्थियों को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न और एसएससी जीडी कांस्टेबल पाठ्यक्रम की समझ के साथ अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए, जो इस आर्टिकल में विस्तार से समझाया गया है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: जीएसएसएसबी फायरमैन ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…

1 day ago

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: 996 पदों पर एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…

1 day ago

RRB Group D Admit Card 2025:आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती सीबीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें

RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए  32,438…

1 day ago

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…

1 day ago

Gujarat Police Recruitment 2025 | 13591 पीएसआई और कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…

1 day ago

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन सिलेबस 2025

BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…

1 day ago