SSC GD Syllabus In Hindi | एसएससी जीडी सिलेबस और एग्जाम पेटर्न 2024

Post By admin : September 7, 2024
SSC GD Syllabus In Hindi
SSC GD Syllabus In Hindi

SSC GD Syllabus In Hindi 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर वर्ष SSC GD एग्जाम का आयोजन किया जाता है। एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की परीक्षा के अंतगर्त बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी आदि में जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाती है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा में  पास होना होता है।

एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी जो 2024 की परीक्षा का इंतजार कर रहे है एसएससी जल्द ही 50000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी करेगा तब तक के लिए  अभ्यर्थी को एसएससी जीडी का सिलेबस उसकी अधिकाधिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है ताकि उमीदवार जो SSC GD constable पदों पर भर्ती के  लिए आवेदन कर रहे है.

अपनी तैयारी में जो रणनीति बनाई है उसके फलस्वरूप बेहतरीन ढंग से अपने सिलेबस को समझ कर अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सके और बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सके। इस आर्टिकल में  आपको आपके सिलेबस से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है जिससे आप अपने सिलेबस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। हमे उम्मीद है की आप इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।

SSC GD Syllabus Overview

परीक्षा का नाम SSC GD constable
पद का नाम Constable
परीक्षा मोड ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Apply Link Notice Soon
Job Location समस्त भारत में All India
योग्यता 10वीं पास
परीक्षा केंद्र स्थान देश के विभिन्न शहरों में
आर्टिकल श्रेणी सिलेबस 
आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

SSC GD में चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी की तीन  स्तरों से गुजरती है सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा जो CBT पर आधारित होगी। सीबीटी के बाद शारीरिक परीक्षण के दो चरण होते हैं, (शारीरिक योग्यता और शारीरिक मानक) अंतिम चरण मेडिकल परीक्षा का है, जो एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस उपयुक्तता की जांच करने के लिए आयोजित की जाती है।

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया 2024 के तीन  चरण इस प्रकार हैं:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • मेडिकल टेस्ट या विस्तृत मेडिकल परीक्षा (डीएमई)।

Exam Pattern

एसएससी जीडी की परीक्षा में चार विषय शामिल है यानि सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी/अंग्रेजी हैं। चार विषयो को मिलाकर 160 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) के प्रश्न पूछे जायेगे और कुल समयावधि 60 min की होगी  परीक्षा का स्तर 10 वी कक्षा का होगा।

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
हिंदी / अंगेजी 20 40 90 min.
सामान्य ज्ञान एवं जागरूकता 20 40
सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति – रीजनिंग 20 40
प्रारंभिक गणित 20 40
Total Question/Marks 80 160 1 घंटा

Physical Efficiency Test

प्रकार पुरूष उम्मीदवार के लिए महिला उम्मीदवार के लिए
दौड़ 5 किलोमीटर 24 मिनट में 1.6 किलोमीटर 8(1/2) मिनट
सीना 80 सेंटीमीटर (5 सेंटीमीटर का फुलाव) NA

Physical Standard Test

एसएससी जीडी चयन प्रक्रिया 2024 का अगला चरण एसएससी जीडी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट 2024 है। एसएससी जीडी पीएसटी एक दौड़ के माध्यम से पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के धीरज और फिटनेस स्तर का मूल्यांकन करता है।

Physical Standard Test
Physical requirements Categories Male (in cm.) Female (in cm.)
Height GEN/SC/OBC 170 157
Chest GEN/SC/OBC Expended 80cm Minimum expansion of 5cm NA
Weight - Proportionate to height and age as per medical standards Proportionate to height and age as per medical standards

Medical Examination Test

जो उम्मीदवार एसएससी जीडी की चयन प्रक्रिया में 2024 के शुरुआती तीन चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे, वे अंतिम चरण में आगे बढ़ेंगे, जो एक विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) है। यह विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) सीएपीएफ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों की दृष्टि पर विशेष ध्यान देने के साथ उनकी शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस का पूरी तरह से आकलन किया जाता है।

SSC GD Syllabus Topic Wise Syllabus In Hindi

एसएससी जीडी भर्ती के लिए विषयो का पाठ्यक्रम निम्नाकिंत है अर्थात 2024 के एग्जाम पैटर्न के अनुसार निम्न है –

सामान्य बुद्धि एवं विज्ञानं

  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • संबंध अवधारणाएँ
  • समानताएं और भेद
  • स्थानिक दृश्य
  • अंकगणितीय तर्क
  • आंकड़े वर्गीकरण
  • स्थानिक उन्मुखीकरण
  • रक्त सम्बन्ध
  • कैलेंडर
  • अशाब्दिक शृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • कोडिंग और डिकोडिंग

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता

  • भारत और उसके पडोसी देश
  • खेल
  • भारतीय इतिहास
  • संस्कृति
  • विश्व भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • अर्थ व्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

अंग्रेजी

  • त्रुटि का पता लगाएं
  • रिक्त स्थान भरें
  • समानार्थी/समानार्थी एवं विलोम शब्द
  • वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों का सुधार
  • क्रियाओं की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण
  • वाक्य भागों का फेरबदल
  • किसी अनुच्छेद में वाक्यों का फेरबदल
  • मार्ग बंद करे

प्रारंभिक गणित

  • संख्या प्रणाली
  • पूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • अनुपात और अनुपात
  • प्रतिशत
  • औसत
  • साधारण ब्याज एवं चक्रव्रती ब्याज
  • दिलचस्पी
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • चाल, समय एवं दूरी
  • कार्य, क्षमता और समय Time and Work
  • अनुपात और समानुपात.

हिंदी

  • मौखिक क्षमता
  • शब्दावली
  • समझ
  • व्याकरण
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि और संधि विच्छेद
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाच्य ,कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्य-शुद्धि , अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण
  • शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
  • क्रिया,  सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

एसएससी जीडी की परीक्षा में एसएससी द्वारा जारी नया सिलेबस के साथ एग्जाम पैटर्न  जानकारी हमने आपके साथ साझा किया है। अत: आपको हमारे द्वारा दी गयी एग्जाम से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।

FAQs?

Q1. एसएससी जीडी में फिजिकल टेस्ट में क्या - क्या होता है ?

Ans. शारीरिक परीक्षण में उम्मीदवारों के शारीरिक मानकों और ताकत की जांच की जाएगी।

Q2. SSC GD की आयु सीमा क्या है?

Ans. SSC GD की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष तक होनी चाहिये।

Q3. SSC GD सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. एसएससी जीडी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q4. एसएससी जीडी में नेगेटिव मार्किंग कितनी होती है?

Ans. एसएससी जीडी में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की NEGATIVE MARKING होती है।

Q5. एसएससी जीडी कैसे डाउनलोड करें ?

Ans. एसएससी जीडी कैसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा, उसके बाद वह से आपको सिलेबस डाउनलोड करना होगा.