SSC CPO Vacancy 2025: एसएससी सीपीओ 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : October 14, 2025
एसएससी सीपीओ 2025
एसएससी सीपीओ 2025

SSC CPO Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर एसएससी सीपीओ भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 26 सितंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए कुल 3073 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गयी है.  इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएशन पास कर ली है, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को एसएससी सीपीओ भर्ती की आवश्यक जानकारी देख लेनी चाहिए। एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के बारे सम्पूर्ण जानकारी नीचे इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है, जिसे आप देख सकते है।

SSC CPO Vacancy 2025: Notification PDF

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने पहले अभ्यर्थी इसके  ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूवक पढ़े.आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गयी जो 16 अक्टूबर 2025 (23:00 बजे) तक चालू रहेगी।


उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है.

SSC CPO Vacancy 2025: Overview

Conducting Body  Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Sub Inspector in Delhi Police, Sub Inspector in CAPFs, Assistant Sub Inspector in CISF
Exam Level National
Vacancies 212
Application Mode Online
Selection Process Paper-I
PET/PST
Paper-II
Medical Examination
Job Location Delhi
Salary
  • For SI- Rs. 35400-112400/-
  • For ASI- Rs. 29200-92300/-
Article  SSC CPO Vacancy 2025
Official Website @ssc.gov.in

Important Date

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को इसके आवेदन की अंतिम तिथि का ध्यान रखते हुए आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। एसएससी सीपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथियों को नीचे दी गई तालिका में देखें-

Events Dates
Notification Release 26th September 2025
Application Starts 26th September 2025
Last Date to Apply Online 16th October 2025
 Paper-I Exam Date 2025 November–December 2025.
PET PST Exam Date 2025
एसएससी सीपीओ 2025
एसएससी सीपीओ 2025

Application Fees

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो या रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा,नीचे निम्न- तालिका में आवेदन शुल्क को देखे।

Category Application Fees
Gen/OBC 100/-
Female candidates/SC/ST/ESM Exempted

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 दिल्ली पुलिस, CAPFs में सब-इंस्पेक्टर और CISF में सहायक सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम व न्यूनतम निर्धारित की गयी है. इस भर्ती के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हो. जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है.

Post Details And Educational Qualification

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए कुल 3,073 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इन पदों भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के अंतगर्त किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा LMV (मोटरसाइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट कर सकते है।

Post Name Vacancy Educational Qualification
Sub Inspector in Delhi Police, Sub Inspector in CAPFs, Assistant Sub Inspector in CISF 3,073 Graduation

Selection Process

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा।

  • SSC CPO Tier 1
  • PET/PST
  • SSC CPO Tier 2

Tier 1 Exam Pattern

Sections No o. of Questions Total l Marks
General Intelligence and Reasoning 50 50
General Awareness 50 50
Quantitative Aptitude 50 50
English Comprehension 50 50
Total 200 200

SSC CPO Physical Standard Test (PST)

Category Height
Un-expanded Expanded
Male (Gen) 170 80 85
Belonging to Hilly regions & areas of J&K, North East & Sikkim 165 80 85
Scheduled Tribes 162.5 77 82
Female (Gen) 157
Belonging to Hilly regions & areas of J&K, North East & Sikkim 155
Scheduled Tribes 154

SSC CPO Paper 2 Exam Pattern 2025

Subjects English Language and Comprehension
No. of Questions 200
Marks 200
Duration 2 hours

Syllabus

एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा 2025 में 2 पेपर शामिल होंगे, पेपर में शामिल होने वाले विषयों को टॉपिक वाइज SSC CPO Syllabus 2025 देख सकते है।

How to Apply For SSC CPO Vacancy 2025?

एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न- प्रकार से बताया गया है-

  • चरण: 01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • चरण:02 इसके बाद आपको होम- पेज पर एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 का लिंक दिखाई देगा, जिसमें आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करें।
  • चरण:03 यदि आपने पंजीकरण नहीं करवाया है तो आप पहले पंजीकरण करवाए।
  • चरण:04  पंजीकरण के बाद आपको आवेदन फॉर्म के लिए आइडी- पासवर्ड दिए जाएंगे। अब आवेदन फोरम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसमें मांगी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • चरण:05 इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • चरण:06 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें।
  • चरण:07 भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट- आउट निकलवा लें।

Important Link

Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Notification PDF Click Here
Other Jobs Click Here

FAQs

Q.1 एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 26 सितम्बर 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है।

Q.2 एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए कुल कितने पद निकाले गए?

ANS. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए कुल 3073 पदों पर वैकेंसी निकाली गई।

Q.3 एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म किस मोड में स्वीकार किए जायेंगे?

ANS. एसएससी सीपीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.