SSC CGL Recruitment 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : June 25, 2025
SSC CGL Recruitment 2025
SSC CGL Recruitment 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा विभिन्न ग्रुप B और C सेवाओं के लिए SSC संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है. ग्रुप B और C में आयकर अधिकारी, आबकारी सीमा शुल्क अधिकारी, लेखाकार, AAO, ASO, जूनियर सांख्यिकी अधिकारी आदि विभिन्न पद शामिल होते है. यह उन सरकारी नौकरियों में से एक जो आकर्षक वेतन पैकेज और करियर स्थिरता प्रदान करता है. हर साल की तरह इस साल भी  SSC CGL भर्ती का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 14582 पदों की भर्ती के लिए जारी कर दिया गया है.

SSC CGL Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  के द्वारा  SSC कैलेंडर 2025 के संशोधन के अनुसार SSC CGL परीक्षा का ऑफिसियल नोटिफिकेशन 9 जून 2025 को जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य महिला व पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपनी परीक्षा की तैयारी लग जाए. परीक्षा से पहले एसएससी सीजीएल भर्ती का SSC CGL syllabus सिलेबस पढ़ लें.


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को जैसे ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. आपको यहाँ नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

SSC CGL Recruitment 2025: Overview

Organization Name Staff Selection Commission
Exam Name SSC Combined Graduate Level Exam
Notification Release  9 June 2025
Post Name Group B and C Services under Indian Govt Ministries/Departments
Vacancy 14582 
Application Mode Online
Registration Dates 9 June to 4 July 2025
Selection Process Tier 1 (Qualifying)
Tier 2
Exam Mode Online
Age Limit 18-32 years (As per post)
Qualification Bachelor’s degree
Exam Type National Level
Article SSC CGL Recruitment 2025
Official Website https://ssc.gov.in/
SSC CGL Recruitment 2025
SSC CGL Recruitment 2025

Important Date

एसएससी सीजीएल का ऑफिसियल नोटिफिकेशन अभी जारी नही किया गया है आवेदन करने की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि आदी सभी की जानकारी होगी. जैसे ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा यहाँ आपको अपडेट किया जायेगा.

Events Dates
Notification Release 9 June 2025
Application Starts 9 June 2025
Last Date to Apply 4 July 2025
Last Date to Pay Application Fee 4th July 2025
Application Correction Window 5th July 2025 (11 pm)
Tier 1 Admit Card 2025 August 2025
SSC CGL Exam Date 2025 Tier 1 13 to 30 August 2025

Post Detail

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर SSC CGL 2025 भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एसएससी सिजिएल भर्ती के लिए कुल 14582 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ग्रुप बी और सी सेवाओं में AAO, JSO, एक्साइज इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आदि जैसे पद शामिल हैं।

Sr. No. Post Name
1 Assistants in Ministries/Departments, Attached and Subordinate Offices
2 Inspectors of Central Excise & Customs
3 Inspectors of Income Tax
4 Preventive Officers in Customs
5 Examiner in Customs
6 Sub-Inspectors in Central Bureau of Narcotics & CBI
7 Assistant Enforcement Officer in the Directorate of Enforcement, Department of Revenue
8 Divisional Accountant, Jr. Accountant, Auditor & UDCs in various Government Offices
9 Accountant/ Junior Accountant
10 Tax Assistant in CBDT and CBEC
11 Compiler in Registrar General of India
12 Research Assistant
13 Postal Assistant/ Sorting Assistant

Application Fees

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा निकाली गयी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है. एसएससी सीजीएल ऑनलाइन आवेदन शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है-

Category Application Fee
GM / OBC Rs. 100
SC, ST, PwD, and Ex-Servicemen (ESM) Exempt

Education Qualification

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

Age limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

एसएससी सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है. पदों के अनुसार इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में आयु सीमा निम्न- प्रकार से जारी की जाएगी-

Post Group Age 
Auditor, Accountant, Junior Accountant, Senior Secretariat, Upper Division Clerks, Tax Assistant, Sub-Inspector, Group C 18-27
Inspector, Assistant Group B 1 8-30
Tax Assistant Group C 20-27
Assistant Section Officer Group B 20-30
Inspector of Income Tax, Division Accountant Group B, Group B Gazetted, Group C Not Exceeding 30
Assistant Enforcement Officer, Sub Inspector Group B Up to 30
Junior Statistical Officer Group B Up to 32

Selection Process

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-

  • Tier-I (Preliminary Exam)
  • Tier-II (Main Exam)
  • Document Verification

Syllabus

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए- सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप SSC CGL Detailed Syllabus And Exam Pattern पढ़ सकते है. एसएससी सीजीएल परीक्षा दो अलग-अलग स्तरों (टियर I और टियर II) पर आयोजित की जायेगी. एसएससी सीजीएल के सिलेबस में विभिन्न विषय जिनमें गणित, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और तर्क शामिल हैं. परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. एसएससी सीजीएल 2025 के लिए आधिकारिक पीडीएफ अधिसूचना को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in जारी कर दी गयी. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी सीजीएल भर्ती वैकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें.

How to Apply For SSC CGL Recruitment 2025?

एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नही हुए है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने के बाद एक निर्धारित तिथि से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी आवेदन करने के लिए आप निम्न- बिन्दुओं को देख सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट का सीधा लिंक इस निचे दिया गया है-
  • चरण:02 अब आपको आवेदन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 अब आपको आवेदन मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान-पूर्वक भरना होगा.
  • चरण:04 इसके बाद मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें.
  • चरण:05 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
  • चरण:06 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा लें.

Important Link

Official Notification Click Here
Official Website Click Here
New Updates Click Here
Apply Online Click Here

FAQs

Q.1 एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया ?

ANS. एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर 09 जून 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म किस मॉड में स्वीकार किये जायेंगे?

ANS. एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मॉड में स्वीकार किये जायेंगे.

Q.3 एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए कुल कितनी वैकेंसी निकाली गयी?

ANS. एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए 14582 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी जारी होने सम्भावना है..

Q.4 एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार किया जाएगा ?

ANS. एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षा में सफलता के बाद दस्तावेजो का वेरिफिकेशन करके किया जाएगा.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.