
SIDBI Grade A, B Notification 2025: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना संसद के एक विशेष अधिनियम के अंतर्गत की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के क्षेत्र को बढ़ावा देना, उन्हें वित्तीय सहायता देना है. हर साल, SIDBI ग्रेड A और ग्रेड B के सामान्य स्ट्रीम और विशेषज्ञ स्ट्रीम में अधिकारियों की भर्ती करता है.
ग्रेड A और B पदों पर भर्ती के लिए इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वें 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी. SIDBI में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर समय समय से विजिट करते रहे और जारी किये गये नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
SIDBI Grade A, B Notification PDF
सहायक प्रबंधक (ग्रेड A) और प्रबंधक (ग्रेड B) पदों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन 13 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी SIDBI की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sidbi.in पर देख सकते हैं. 14 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों की संख्या, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सैलरी, आवेदन शुल्क आदि सभी जरूरी जानकारियाँ दी गई हैं. जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सीधा लिंक से SIDBI भर्ती 2025 की Notification PDF डाउनलोड कर सकते हैं और उसे ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
SIDBI Grade A, B Notification 2025: Overview
Organisation | Small Industries Development Bank of India (SIDBI) |
Post Name | Assistant Manager (Grade-A) and Manager (Grade-B) |
Stream | General and Specialist Stream |
Registration Dates | 14th July to 11th August 2025 |
Selection Process | Phase 1 Examination Phase 2 Examination 3. Group Discussion and Interview |
Vacancy | 76 |
SIDBI Salary | Grade A- Rs. 1,00,000/- Grade B- Rs. 1,15,000/- |
Exam Level | National |
Article | SIDBI Grade A, B Notification 2025 |
Official website | https://www.sidbi.in/ |

Important Dates
SIDBI ग्रेड A और ग्रेड B भर्ती 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ अब जारी कर दी गई हैं. यह जानकारी विस्तृत Notification PDF के साथ 13 जुलाई 2025 को SIDBI की ऑफिसियल वेबसाइट www.sidbi.in पर जारी की गई है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें. आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि, प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने की तिथि आदि-एक सारणी के रूप में नीचे बताया गया है, जिसे आप देख सकते है.
Events | Dates |
Notification Release Date | 13th July 2025 |
Online Application Begins | 14th July 2025 |
Last date to Apply | 11th August 2025 |
Phase 1 Online Examination | 6th September 2025 |
Phase 2 | 4th October 2025 |
Appication Fees
उम्मीदवारों को SIDBI ग्रेड A और ग्रेड B के लिए आवेदन करते समय अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. ध्यान रखें कि एक बार किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा, चाहे उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हों या नहीं. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा.
Category | Application Fee |
Gen/ OBC/ EWS | Rs. 1100/- |
SC/ST/ PwD | Rs. 175/- |
Staff Candidates | Nill |
Post Details And Educational Qualification
वर्ष 2025 के लिए SIDBI ने ग्रेड A और ग्रेड B पदों पर कुल मिलाकर 76 पद निकाले है. इसमें ग्रेड A (सामान्य स्ट्रीम) के लिए 50 पद और ग्रेड B के लिए 26 पद शामिल हैं. अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी तालिका देखें-
Post Name | Vacancy | Educational Qualification |
Assistant Manager Grade ‘A’ | 50 |
|
Manager Grade ‘B’ | 26 |
|
Age Limit
SIDBI ग्रेड A और B पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम और अधिकतम आयु निर्धारित की गयी है. ग्रेड A पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. और ग्रेड B पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष ओअर अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गयी है.
Selection Process
SIDBI ग्रेड A और B पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन निम्न- प्रकार से किया जाएगा-
- चरण 1: ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam)
- चरण 2: वर्णनात्मक परीक्षा / लेखन परीक्षण (Descriptive Test)
- चरण 3: Interview
How to Apply For SIDBI Grade A, B Notification 2025?
SIDBI ग्रेड A और B पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 अब आपको करियर विकल्प करना होगा, इसके बाद आपको भर्तियों की लिस्ट दिखाई देगी.
- चरण:03 अब आपको इसमें “जनरल स्ट्रीम में सहायक प्रबंधक ‘ग्रेड-ए’ के लिए आवेदन” इस पर क्लिक करें.
- चरण:04 इसके बाद अब “SIDBI ग्रेड ‘ए’- सामान्य स्ट्रीम और ग्रेड ‘बी’- सामान्य और विशेषज्ञ स्ट्रीम में अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है” इस पर क्लिक करें।
- चरण:05 अब आपको पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद आपको पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिल जाएगा.
- चरण:06 इसके बाद आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है, आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- चरण:07 आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
- चरण:08 मांगे गये आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड कर दें.
- चरण:09 अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट कर दें.
- चरण:10 अब आप चाहे तो आवेदन फॉर्म का प्रिंट- आउट निकलवा सकते है.
Important link
Official Website | Click Here |
Notification PDF | Click Here |
Apply Online | Click Here |
New Updates | Click Here |
FAQs
ANS. सिडबी ग्रेड ए और बी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
ANS. सिडबी ग्रेड ए और बी 2025 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है.