SBI Sports Quota Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्पोर्ट्स कोटा में 12 अधिकारियों और 51 लिपिक स्टाफ पदों सहित 68 खिलाड़ियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई 2024 को शुरू की गयी थी.आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024 है. योग्य उम्मीदवार एसबीआई/ करंट ओपनिंग्स से एसबीआई बैंक स्पोर्ट्सपर्सन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. एसबीआई बैंक के द्वारा बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और बैडमिंटन खिलाडियों की भर्ती करेगा.
आज आवेदन की अंतिम तिथि है. इसकी आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी को इस आर्टिकल में निचे विस्तार से बताया गया है जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.
SBI Sports Quota Recruitment 2024: Notification PDF
स्पोर्ट्स कोटा की 68 पदों की भर्ती के लिए एक विस्तृत अधिसूचना PDF उपलब्ध करवाई है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.
SBI Sports Quota Recruitment 2024: Overview
Organization Name | State Bank of India (SBI) |
Advt. No. | CRPD/ SPORTS/ 2024-25/07 |
Apply Last Date | 14 August 2024 |
Total Post | 68 Posts |
Category of Article | SBI Sports Quota Vacancy 2024 |
Official Website | bank.sbi |
Important Date
Event | Important Date |
Notification Date |
23 July 2024 |
Application Start |
24 July 2024 |
Last Date |
14 August 2024 |
Exam Date |
To be Released |
Application Fees
Category |
Application Fees |
GEN/OBC/EWS |
750/- |
SC/ST/PWBD |
0/- |
Payment Mode |
Online Mode |
Age Limit
निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.
स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसके विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिशन देख सकते है. आईटीबीपी कांस्टेबल (पायनियर) भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1अप्रैल 2024 को आधार वर्ष मान कर की जायेगी. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.
Post Details And Educational Qualification
Post Name | Vacancy |
Qualification |
Officer |
17 | Graduate + Sportsperson |
Clerk | 51 |
Graduate + Sportsperson |
Selection Process
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पोर्ट्स कोटा की भर्ती की चयन प्रक्रिया में “शॉर्टलिस्टिंग और असेसमेंट टेस्ट” शामिल किये गये है. चयन प्रक्रिया में निम्न सरणी में दिए गये मानदंडो के अनुसार कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस मूल्यांकन परीक्षा के बाद अंको को बैंक द्वारा तय किए जायेगा.
S.N. | Assessment Parameter |
Parameter-I |
Assessment of recognized sports achievements |
Parameter-II |
General intelligence/ Knowledge of Game/ Personality etc. |
Parameter-III |
Activeness and Physical fitness |
How to apply for SBI Sports Quota Recruitment 2024 ?
एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते है.
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 फिर आपको एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा.
- चरण:03 फिर आप न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करेंगे.
- चरण:04 इसके बाद पंजी करण प्पंरक्जीरिया को पूरी करेंगे.
- चरण:05 अब आप लॉग इन करके एसबीआई बैंक स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे.
- चरण:06 अब आपको मांगे गये आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा.
- चरण:07 अंत आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करके इसे सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- चरण:08 भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लें.
Important Link
Notification |
Click Here |
Apply Online | |
Official Website |
Click Here |
New Updates |
FAQs
ANS. एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आप 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते है.
ANS. एसबीआई स्पोर्ट्स कोटा के भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है.