SBI PO Syllabus 2025 In Hindi: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

Post By Tanishka : June 25, 2025
SBI PO Syllabus 2025
SBI PO Syllabus 2025

SBI PO Syllabus 2025 In Hindi: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए. इस भर्ती के लिय कुल 541 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई सिलेबस 2025 को अच्छे से समझना होगा.

अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में SBI PO Prelims Syllabus 2025 की विस्तृत जानकारी दी गई है, ताकि वे प्रत्येक विषय को ध्यान से समझ कर अपनी रणनीति बना सकें. इसके अलावा जारी किया गया ऑफिसियल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को डाउनलोड करने का सीधा लिंक नचे दिया गया है. जिससे उम्मीदवार एसबीआई पीओ सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और उसकी प्रिंट कॉपी ले सकते हैं. अधिक जानकरी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.


SBI PO Syllabus 2025: Overview

Exam Organization State Bank Of India (SBI)
Name Of Exam  Probationary Officer (PO)
No Of Post 541
Exam Mode Online
Negative Marking 0.25
Article SBI PO Syllabus 2025
Official Website https://sbi.co.in/
SBI PO Syllabus 2025
SBI PO Syllabus 2025

SBI PO Syllabus & Exam Pattern 2025

प्रोबेशनरी ऑफिसर 2025 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है. इस सिलेबस में एसबीआई पीओ परीक्षा के विभिन्न विषयों और उनके अनुसार पूछे जाने वाले प्रश्नों की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ सिलेबस पीडीएफ को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई पीओ परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है-प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा। एसबीआई पीओ परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को सही समय प्रबंधन और नियमित अभ्यास के साथ इन सभी विषयों पर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है. निचे विस्तार से सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है.

SBI PO Exam Pattern

प्रोबेशनरी ऑफिसर 2025 का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा-

Preliminary Exam

एसबीआई पीओ के लिए देशभर में विभिन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रारम्भिक परीक्षा में 100 प्रश्न  100 अंको के लिए बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जायेंगे.जिसमें 1 घंटे का समय दिया जाता है. इस परीक्षा में तीन खंड होते हैं: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तार्किक क्षमता, जिनमें क्रमशः 30, 35 और 35 अंक होते हैं.

परीक्षा का पेपर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, लेकिन केवल अंग्रेजी भाषा के खंड को छोड़कर, उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार अन्य विषयों में किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया जाएगा. इसके साथ ही, गलत उत्तर देने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा, एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 100 अंकों में से कम से कम 40% अंक (यानी 40 अंक) प्राप्त करना अनिवार्य होगा. निचे निम्न सारणी में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Subject Questions Marks Min. Duration
Reasoning Ability  30 30 20
Quantitative Aptitude  30 30 20
English Language  40 40 20
Total 100 100 1 Hour

Main Exam

इस मुख्य पेपर में कुल 200 अंकों के लिए चार खंड होंगे और एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी. वर्णनात्मक परीक्षा की अवधि 30 मिनट है और इसके लिए 50 अंक निर्धारित हैं. इसमें सेक्शनल कट-ऑफ होगी.उम्मीदवारों को हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का दंड मिलेगा. यह परीक्षा पत्र लेखन और निबंध लेखन के माध्यम से उम्मीदवारों के लेखन कौशल का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है. निचे निम्न सारणी में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Subject Questions Marks Duration
Reasoning Ability 40 60 50
Quantitative Aptitude 30 60 45
General Awareness / Economy / Banking Knowledge 60 60 45
English Language 40 20 40
Total 170 200 3 Hour

Descriptive Paper

Communication Skills: Emails, Reports, Situation Analysis & Precis Writing 50 30 Min.

SBI PO Topicwise Syllabus Download

SBI PO की दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले पाठ्यक्रम को निम्न- प्रकार से समझाया गया है-

Preliminary Exam

एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम 2025 में रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा शामिल है. प्रत्येक खंड के लिए टॉपिक वाइज पाठ्यक्रम को निचे निम्न पराक्र से समझाया गया है-

Reasoning
  • तार्किक तर्क
  • अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला
  • रैंकिंग/दिशा/वर्णमाला
  • डेटा पर्याप्तता
  • कोडित असमानताएँ
  • पहेली
  • बैठने की व्यवस्था
  • सारणी
  • डेटा व्याख्या
  • न्यायवाक्य
  • रक्त संबंध
  • इनपुट-आउटपुट
  • कोडिंग-डिकोडिंग
Quantitative Aptitude
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और करणी और सूचकांक
  • कार्य और समय
  • समय और दूरी
  • मापन- बेलन, शंकु, गोला
  • अनुपात और समानुपात,
  • प्रतिशत
  • संख्या प्रणाली
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • क्रमपरिवर्तन, संयोजन और संभावना
 English Language
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Para jumbles
  • Miscellaneous
  •  Fill in the blanks
  •  Multiple Meaning/Error Spotting
  • Paragraph Completion
  • Vocabulary
  •  Sentence Improvement
  • Word Association
  • Error Spotting
  • Verbal Ability

Main Exam Syllabus

मैन्स परीक्षा में शामिल होने वाले सिलेबस को निम्न- प्रकार समझाया गया है इस परीक्षा में चार विषय शामिल होंगे-

  1. Data Analysis & Interpretation
  2. Reasoning & Computer Aptitude
  3. General/Economy/Banking Awareness
  4. English Language

एसबीआई पीओ मेन्स सिलेबस 2025 में एक वर्णनात्मक परीक्षण भी शामिल है। वर्णनात्मक परीक्षण में दो प्रश्न होते हैं, एक पत्र और एक निबंध प्रत्येक 25 अंकों का होता है, जो कुल 50 अंक होते हैं.
एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को वर्णनात्मक परीक्षा में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है.

Data Analysis Syllabus

  • सारणीबद्ध ग्राफ,
  • लाइन ग्राफ,
  • पाई चार्ट,
  • बार ग्राफ,
  • रडार ग्राफ केस-लेट,
  • मिसिंग केस डीआई,
  • लेट इट केस डीआई,
  • डेटा पर्याप्तता,
  • संभावना,
  • क्रमचय और संयोजन

 Reasoning Syllabus

  • मौखिक तर्क,
  • न्यायवाक्य,
  • वृत्ताकार बैठने की व्यवस्था,
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था,
  • डबल लाइनअप,
  • शेड्यूलिंग,
  • इनपुट-आउटपुट,
  • रक्त संबंध,
  • दिशाएँ और दूरियाँ,
  • क्रमबद्धता और रैंकिंग,
  • डेटा पर्याप्तता,
  • कोडिंग और डिकोडिंग,
  • कोडित असमानताएँ,
  • कार्रवाई का तरीका,
  • महत्वपूर्ण तर्क,
  • विश्लेषणात्मक और निर्णय लेना

Syllabus for English Language

  • Reading Comprehension,
  • Grammar,
  • Vocabulary,
  • Verbal Ability,
  • Word Association,
  • Sentence Improvement,
  • Para Jumbles,
  • Cloze Test,
  • Error Spotting,
  • Fill in the blanks

Mains Syllabus for General Awareness/ Economy/ Banking Awareness

वित्तीय जागरूकता
करंट अफेयर्स
सामान्य ज्ञान
स्थैतिक जागरूकता
बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता

Computer Aptitude Aptitude Syllabus

  • इंटरनेट,
  • मेमोरी,
  • कीबोर्ड शॉर्टकट,
  • कंप्यूटर संक्षिप्त नाम,
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस,
  • कंप्यूटर हार्डवेयर,
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर,
  • ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • नेटवर्किंग,
  • कंप्यूटर फंडामेंटल/शब्दावली

Descriptive Test

एसबीआई पीओ वर्णनात्मक पेपर 30 मिनट का होता है और इसमें 50 अंक होते हैं, जिसमें पत्र लेखन और निबंध लेखन के माध्यम से उम्मीदवार के अंग्रेजी कौशल का परीक्षण किया जाता है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवार एसबीआई पीओ परीक्षा के इंटरव्यू चरण में आगे बढ़ते हैं. अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित की जाती है.

How to Downloadd SBI PO Syllabus?

एसबीआई पीओ का सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 अब आपको होमपेज पर “सिलेबस” या “रिक्रूटमेंट” (Recruitment) सेक्शन में जाना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आपको “एसबीआई पीओ सिलेबस” दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • चरण:04 जैसे आप “एसबीआई पीओ सिलेबस” पर क्लिक करेंगे आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा.
  • चरण:05 अब चाहे तो इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंटआउट निकलवा लें. सिलेबस पीडीऍफ़ में सम्पूर्ण सिलेबस व परीक्षा पैटर्न को विस्तार से बताया गया है.

SBI PO Syllabus Pdf Download

Official Website Click Here
SBI PO Syllabus Click Here
New Updates Click Here

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.