SBI CBO Syllabus 2025
SBI CBO Syllabus 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जारी की गयी सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) की भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.परीक्षा को अच्छे अंक से पास करने और सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना आवश्यक है. इस परीक्षा में चार विषय (English Language, General Awareness/Economy, Banking Knowledge & Computer Aptitude) शामिल होगे.
अंग्रेजी विषय से ग्रामर,क्लोज टेस्ट, रीडिंग और त्रुटि सुधार जैसे टॉपिक्स आते हैं। बैंकिंग ज्ञान के अंतर्गत बैंकिंग शब्दावली, RBI की नीतियां, बैंकिंग से जुड़े हाल के बदलाव, और डिजिटल बैंकिंग की जानकारी शामिल होती है। सामान्य जागरूकता में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाएं, बजट, सरकारी योजनाएं, आर्थिक सुधार आदि पढ़े जाते हैं। कंप्यूटर योग्यता में कंप्यूटर के मूल सिद्धांत, MS Office, इंटरनेट, साइबर सुरक्षा और कंप्यूटर हार्डवेयर- सॉफ्टवेयर से जुड़ी जानकारी से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है.
परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.आपको SBI CBO Syllabus के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए SBI CBO Exam Pattern और Syllabus Download करने की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है. इसलिए अप अंत तक हमारे साथ बने रहे.
एसबीआई सीबीओ परीक्षा के Syllabus की विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये SBI CBOSyllabus की जानकारी होनी चाहिए.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एसबीआई सीबीओ 2025 भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा की चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा शामिल होगी जिसमें वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों भाग शामिल होंगे। SBI CBO परीक्षा पैटर्न को अपडेट कर दिया गया है और इसे दो भागों वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक में विभाजित किया गया है. SBI CBO परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है. निचे हिंदी में सीबीओ परीक्षा के Syllabus की विस्तार से चर्चा की गयी है.
Exam Name | SBI CBO 2025 |
Exam Conducting Authority | State Bank of India (SBI) |
Selection Process | Online Test & Interview |
Exam Duration | 2 hours 30 minutes |
Marking Scheme | 1 mark for each right answer |
Article | SBI CBO Syllabus 2025 |
Official Website | https://www.onlinesbi.sbi/ |
एसबीआई सीबीओ 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए SBI CBO in Hindi और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. अभ्यर्थियों को परीक्षा- पैटर्न के अनुसार मोक टेस्ट व पिछले वर्ष के पेपर हल करने चाहिए. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2025 के लिए विस्तृत एसबीआई सीबीओ Syllabus in Hindi की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी.
एसबीआई सीबीओ परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद जरुरी है. भारतीय स्टेट बैंक वर्ष 2025 के पैटर्न के कुछ परिवर्तन भी किये गये है. जिसे आप निचे दी गयी तालिका में देख सकते हो-
Sections | No of Questions | Max Marks | Duration |
English Language | 30 | 30 | 30 mins |
Banking Knowledge | 40 | 40 | 40 mins |
General Awareness/Economy | 30 | 30 | 30 mins |
Computer Aptitude | 20 | 20 | 20 mins |
Total | 120 | 120 | 2 hours |
उपर दी गयी तालिका के अनुसार इस परीक्षा में 120 प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार से हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 120 अंक के लिए पूछें जायेंगे. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के लिए किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा.
एसबीआई सीबीओ (SBI CBO) की वर्णनात्मक परीक्षा में उम्मीदवारों को कुल 30 मिनट के समय में एक निबंध और एक पत्र लिखना होगा. इस भाग की अच्छी तैयारी के लिए अभ्यर्थियों निबंध और पत्र लिखने की प्रेक्टिस करनी चाहिए.
Topics | No of Questions | Max Marks |
Letter Writing | 01 | 25 |
Essay-250 words on banking-related Topics | 01 | 25 |
Total | 02 | 50 |
एसबीआई सीबीओ (सर्कल बेस्ड ऑफिसर) भर्ती के लिए ने परीक्षा पैटर्न के अनुसार इसमें दो भाग शामिल है.पहला वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा और दूसरा वर्णनात्मक (Descriptive) परीक्षा। वस्तुनिष्ठ (Objective) परीक्षा में English Language, General Awareness/Economy, Banking Knowledge & Computer Aptitude जैसे विषयों से विभिन प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे और वर्णनात्मक परीक्षा में उम्मीदवारों को एक निबंध और एक पत्र लिखना होगा, जो बैंकिंग से जुड़े विषयों पर आधारित होंगे.निचे सभी विषयों को टॉपिक वाइज बताया गया है, जिसे आप देख सकते है-
ऑनलाइन परीक्षा और स्क्रीनिंग प्रक्रिया में को अच्छे अंक से पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यह 50 अंको के लिए अयोजित किया जायेगा. इंटरव्यू के मध्यम से संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता, भावनात्मक मजबूती, और पारस्परिक व्यवहार जैसी योग्यताओं की जाँच की जाती है. अभ्यर्थियों के अंतिम चरण के लिए प्राप्त अंकों को 75:25 के अनुपात में जोड़ा जाएगा इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम होगा.
ANS. एसबीआई सीबीओ पाठ्यक्रम को चार मुख्य भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता/अर्थशास्त्र, और कंप्यूटर योग्यता शामिल है.
ANS. एसबीआई सीबीओ कंप्यूटर आधारित परीक्षा की अवधि 2 घंटे की निर्धारित की गयी है.
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…