RRB Railway Teacher Vacancy 2025: इंडियन रेल्वे शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी, कुल पद 753 पूरी जानकारी देखे!

Post By Tanishka : January 16, 2025
RRB Railway Teacher Vacancy 2025
RRB Railway Teacher Vacancy 2025

RRB Railway Teacher Vacancy 2025: भारतीय रेलवे द्वारा 2025 के लिए शिक्षक भर्ती का शानदार अवसर सामने आया है. केंद्रीयकृत रोजगार सूचना (सीईएन) संख्या: 07/2024 के तहत रेलवे स्कूलों में विभिन्न शिक्षण पदों के लिए आवेदन मांगे गये है. यह भर्ती भारतीय रेलवे के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों के लिए की जा रही है, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), संगीत शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक और सहायक शिक्षक पद शामिल है. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और 6 फरवरी 2025 तक चालू रहेगी. यदि आप इस भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी प्राप्त करना छाते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.

RRB Railway Teacher Vacancy 2025: Notification PDF

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती के इस आर्टिकल में RRB द्वारा निकाली गयी वैकेंसी के लिए एक विस्तृत अधिसूचना पीडीऍफ़ उपलब्ध करवाई है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को जरुर पढ़े.


उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. यदि आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

RRB Railway Teacher Vacancy 2025: Overview

Organization Name Railway Recruitment Board,
Post Name Various Post
Vacancy 753 Post
Salary ₹ 35400 / 44900 / 47900 per month
Selection Process Examination, Skill Test
Last Date 06/02/2025
Educational Qualification Diploma, Degree, Post Graduate
Article RRB Railway Teacher Vacancy 2025
Official Website https://www.rrbapply.gov.in/
RRB Railway Teacher Vacancy 2025
RRB Railway Teacher Vacancy 2025

Important Date

रेलवे ने रेलवे शिक्षकों की भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इन आवेदनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन की तिथि का ध्यान रखना चाहिए ताकि उम्मीदवार पहले से आवेदन कर सकें. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं-

Event Important Date
Application Date 7 January 2025
Last Date to Apply 6 February 2025

Application Fees

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई जैसे ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. निचे निम्न तालिका में आवेदन शुल्क को बताया गया है-

Category Application Fees
UR/OBC/EWS 500/-
 PwBDs / Female /Transgender/ Ex-Servicemen candidates and candidates belonging to SC/ST/MC/EBC 250/-

Age Limit

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट प्रदान की गयी है.

Post Details And Education Qualification

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए कुल 753 पदों पर भर्तियाँ निकाली गयी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता निम्न तालिका में बताया गया है-

Post Name Vacancy Education Qualification
Post Graduate Teacher or PGT 187 PG with B.Ed. in a specific subject with a minimum of 50%, English Medium Teaching Skills, Knowledge of computer applications
Trained Graduate Teacher or TGT 338 PG with B.Ed. in a specific subject with a minimum of 50%, English Medium Teaching Skills, Knowledge of computer applications
Primary Teacher or PRT 188 UG with B.Ed. in a Particular Subject with at least 50% marks, English Medium Teaching Skills, Knowledge of computer applications
Physical Training Instructor or PTI 18 Graduation with a Diploma in Physical Training or B.P.Ed. and 10+2 skills of physical training education in English medium
Librarian 10 10+2 with 2 years Diploma
Lab. Assistant 07 Senior Secondary with Physics and Chemistry
Music Tutor 03 Graduation in Music
Female Assistant Teacher  02 10+2 with 2 years Diploma in elementary education, pass in TET, Teaching skills in English Medium
Total 753

Selection Process

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उमीदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-

  • Single Stage Computer Based Test (CBT)
  • Translation Test (TT)/ Performance Test (PT)/ Teaching Skill Test (TST) (as applicable)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

Exam Pattern

आरआरबी शिक्षक परीक्षा 2025 एक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 100 अंकों के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रकार से प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक दिया जाएगा निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Subjects No. of Questions Marks
Professional Ability 50 50
General Awareness 15 15
General Intelligence and Reasoning 15 15
Mathematics 10 10
General Science 10 10
Total 100 100

Salary

आरआरबी शिक्षक में चयनित हुए उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार, शिक्षकों को उनके पद के आधार पर मूल वेतन मिलेगा, जो 1,500 रुपये से 2,500 रुपये के बीच होगा। 2,800 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 35,400 रुपये से 44,900 रुपये. शिक्षकों को मकान किराया भत्ता (HRA), महंगाई भत्ता (DA), भविष्य निधि (PF) लाभ और चिकित्सा सुविधा सहित विभिन्न भत्ते भी मिलेंगे.

Post Name Pay Scale
Post Graduate Teachers ₹ 47600/- (Pay Level 8)
Trained Graduate Teachers ₹ 44900/- (Pay Level 7)
Music Teachers, Primary Railway Teachers, Assistant Teachers ₹ 35400/- (Pay Level 6)

How to Apply For RRB Railway Teacher Recruitment 2025?

आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को निम् प्रकार से समझाया गया है –

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है-
  • चरण:02 इसके बाद आपको होमपेज पर आवेदन करने के लिए अप्लाई now पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे.
  • चरण:04 अंत में आवेदन फॉर्म के साथ मांगी गयी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • चरण:05 भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लेना.

Important Link Of RRB Railway Teacher Bharti 2025

Notification PDF Click Here
Apply Online Click Here
New Updates Click Here
Official Website Click Here

RRB Railway Teacher Vacancy Related FAQs?

Q.1 आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें?

ANS. आरआरबी रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में समझाया गया है, जिसे आप देख सकते है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.