RRB Railway Exam Calendar 2024 : आरपीएफ, एएलपी, जेई और तकनीशियन के लिए नई रेलवे परीक्षा तिथियां जारी

Post By Tanishka : October 25, 2024
RRB Railway Exam Calendar 2024
RRB Railway Exam Calendar 2024

RRB Railway Exam Calendar: भारतीय रेलवे ने चार भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए परीक्षा 25 नवंबर से 29 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी.

अभ्यर्थियों ने रेलवे परीक्षा कैलेंडर का काफी लंबे समय से इंतजार किया था, ताकि वे परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर सकें.अब, अभ्यर्थी परीक्षा की तारीखों को ध्यान में रखते हुए अपने अध्ययन की योजना बना सकते हैं. इस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

RRB Railway Exam Calendar 2024: Overview

Exam Name RRB Exam Calendar 2024
Starting Date October 2024
Recruitments RRB ALP, Technician, Junior Engineer, and SI examinations
Vacancy As per the job post
Category Recruitment
Official Website https://rrbcdg.gov.in/

RRB Calendar 2024 Out

Exam Names Vacancies (Expected) Notification Releasing Exam Dates
RRB ALP 2024 18799 20th January 2024 25th to 29th November 2024
RPF SI 452 14th April 2024 2nd to 12th December 2024
RPF Constable 2024 4208 14th April 2024 To be notified
RRB Technician 2024 14298 9th March 2024 18th to 29th December 2024
RRB NTPC 2024 11558 2nd September 2024 To be notified
RRB JE 2024 7951 27th July 2024 13th to 17th December 2024
RRB Paramedical 2024 1376 5th August 2024 To be notified
RRB Group D 2024 To be notified October- December 2024
To be notified
RRB Ministerial and Isolated Categories To be notified October- December 2024 To be notified

24 अक्टूबर 2024 को रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आगामी आरआरबी भर्तियों के लिए रेलवे कैलेंडर 2024 जारी कर दिया गया. सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक उमीदवार रेलवे की ऑफिसियल नोटिफिकेशन का इन्तजार कर रहे थे. एक लम्बे इन्तजार के बाद रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्तियाँ निकाली गयी है. भारतीय रेलवे ने परीक्षा कैलेंडर को जारी कर दिया अब उम्मीदवार अपनी तैयारी को शुरू कर देनी चाहिए.

Railway Assistant Loco Pilot Exam Date

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का आयोजन 18799 पदों के लिए किया जायेगा जिसकी आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुए थी जो 19 फ़रवरी तक भरे गये थे. अब लोको पायलट की परीक्षा का आयोजन 25 नवम्बर से 29 नवम्बर 2024 तक किया जाएगा. इसका नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन विभिन्न परियों में सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा.

Railway RPF SI recruitment exam date

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सब इंस्पेक्टर भर्ती का आयोजन 4660 पदों के लिए किया जायेगा जिसकी आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हुए थी जो 14 मई तक भरे गये थे. यह भर्ती परीक्षा 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है.इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Railway Technician Exam Date Released

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती का आयोजन 14298 पदों के लिए किया जायेगा जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू हुए थी जो 8 अप्रैल तक भरे गये थे. यह भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है.इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Railway Junior Engineer Exam Date

रेलवे जूनियर इंजीनियर और पर्यवेक्षक भर्ती का आयोजन 7951 पदों के लिए किया जायेगा जिसकी आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू हुए थी जो 29 अगस्त तक भरे गये थे. यह भर्ती परीक्षा 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है. इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

निष्कर्ष:- रेलवे कैलेंडर 2024 जारी होने के बाद इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा शहर और परीक्षा तिथि की जानकारी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी,  एडमिट कार्ड को परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किये जायेंगे. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.