Syllabus

RRB NTPC Syllabus For CBT-1 and CBT-2: रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2025

RRB NTPC Syllabus 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1और सीबीटी 2 के लिए नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। एनटीपीसी रेलवे ग्रेजुएट परीक्षा और एनटीपीसी रेलवे अंडर ग्रेजुएट एग्जाम के लिए नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। रेलवे एनटीपीसी जॉब्स में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी होगी।

इस आर्टिकल में एनटीपीसी परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया गया है.आप इस लेख में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी सिलेबस 1 और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी सिलेबस 2 के सभी विषयों की जांच कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 2025 परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। 


आपको आरआरबी एनटीपीसी के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए  RRB NTPC Syllabus Download करने की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.

RRB NTPC Syllabus And Exam Pattern 2025

जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उन्हें इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और परीक्षा से पहले अपने सम्पूर्ण सिलेबस की तैयारी कर लेनी चाहिए. अच्छी तैयारी के लिए आप इसके पिछले वर्ष के पेपर को भी हल कर सकते है. इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से आप पिछले वर्ष के सभी पेपर को डाउनलोड कर सकते है.

आरआरबी एनटीपीसी के पिछले वर्ष के पेपर को हल करने से आपको प्रत्येक मत्वपूर्ण टॉपिक्स की अच्छे से जानकारी हो जायेगी. आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा को सफतापूर्वक पास करने के लिए आपको इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी को निचे विस्तार से बताया गया है. जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.

RRB NTPC Syllabus 2025 Overview

Exam Organization Railway Recruitment Board (RRB)
Name Of Exam NTPC
Mode Of Exam Online
NTPC CBT 1 Marks 100
NTPC CBT 2 Marks 120
Category Govt Syllabus PDF
Official Website www.indianrail.gov.in
आरआरबी एनटीपीसी

RRB NTPC Exam Pattern 2025

For CBT 1

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जायेंगे. परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के लिए होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

पेपर के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. पहली सीबीटी परीक्षा एक योग्यता परीक्षा है यानी एनटीपीसी सीबीटी 1 में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। लेकिन सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहली सीबीटी परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। निचे निम्न तालिका में CBT 1 के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

Subject Questions Marks
General Awareness 40 40
Mathematics 30 30
General Intelligence & Reasoning 30 30
Total 100 100

RRB NTPC Syllabus

आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के सिलेबस को निम्न प्रकार से बताया गया है-

General Intelligence & Reasoning

1 Classification

  • अक्षर और सार्थक शब्द
  • संख्या
  • जीके आधारित प्रश्न

2 Blood Relation

  • सामान्य रक्त संबंध समस्याएं
  • परिवार वृक्ष की समस्याएं

3 Coding-Decoding

  • संख्याओं के आधार पर कोडिंग-डिकोडिंग
  • अक्षर शिफ्टिंग
  • लापता संख्या
  • शब्दों द्वारा अक्षरों को कोड करना
  • सादृश्य द्वारा कोडिंग
  • पहेलियां
  • काल्पनिक भाषा पर कोडिंग और डिकोडिंग
  • स्थान मान पर संचालन
  • वेन आरेख

4 Non-Verbal Reasoning

  • पैटर्न पूरा करें
  • वर्गीकरण
  • घन-आधारित प्रश्न
  • आकृति आधारित सादृश्य
  • श्रृंखला

5 Clock And Calendar

  • कैलेंडर आधारित प्रश्न
  • समय और घड़ी की सुइयों पर प्रश्न

6 Order And Ranking

  • सरल रैंकिंग प्रश्न

7 Directions & Distances

  • सूत्र-आधारित दूरी प्रश्न
  • दिशाओं पर सरल समस्याएँ

8 Word Building

  • शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करना

9 Analogy

  • संख्या
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला
  • अर्थ और अक्षर आधारित प्रश्न
  • श्रृंखला
  • सामान्य ज्ञान

RRB NTPC Syllabus For Mathematics

1 Average

  • ऊंचाई पर समस्याएं
  • अंकों पर समस्याएं
  • औसत पर समस्याएं
  • वजन पर समस्याएं

2 Interest

  • किस्तें
  • साधारण ब्याज की समस्याएं
  • चक्रवृद्धि ब्याज की समस्याएं

3 Percentage

  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष अनुपात
  • सरल अनुपातों की समस्याएं
  • यौगिक अनुपात की समस्याएं
  • मूल प्रतिशत समस्याओं पर गणना
  • अनुपात और समानुपात

4 Simplification

  • अंक और सूचकांक
  • अंश
  • अनुमानित मान
  • BODMAS नियम

5 Problems at Ages

  • मूल समस्याएं

6 Measurement

  • वर्ग, आयत, वृत्त,
  • समतल आकृतियों पर समस्याएं:

7 Algebra

  • दो चर में मूल रेखीय समीकरण
  • एक चर में मूल रेखीय समीकरण

8 Profit and Loss

  • बेईमान/लगातार व्यवहार
  • लाभ/हानि की समस्याएं
  • साझेदारी

9 Mixing Problems

  • दो या अधिक प्रविष्टियों/मिश्रणों से मिश्रण बनाएँ

10 Speed, Time & Distance

  • सापेक्ष गति की समस्याएं
  • नावों, रेलगाड़ियों की समस्याएं
  • औसत पर समस्याएं

11 Time & Work

  • पाइप पर समस्याएँ
  • कार्य कुशलता से संबंधित समस्याएँ
  • मजदूरी पर समस्याएँ

11 Number Series

  • श्रृंखला को पूरा करें
  • लापता/गलत पद ढूंढना

RRB NTPC Syllabus for General Awareness

1 General Science

  • वंशानुगतता और विकास
  • रासायनिक प्रतिक्रियाएँ और समीकरण
  • अम्ल, क्षार और लवण
  • आवर्त सारणी
  • पर्यावरण
  • जीवित जीव
  • जीवों और पौधों में जीवन प्रक्रियाएँ
  • धातुएँ और अधातुएँ
  • बल और गति के नियम
  • कार्य और ऊर्जा
  • ध्वनि
  • प्रकाश
  • बिजली
  • प्राकृतिक संसाधन
  • परमाणु और अणु
  • ऊर्जा के स्रोत
  • रोग, कारण और इलाज
  • खाद्य संसाधनों में सुधार।

2 Current Affairs/General Awareness

  • भूगोल
  • इतिहास
  • करंट अफेयर्स
  • राजनीति
  • कंप्यूटर
  • पुस्तकें और लेखक
  • खेल
  • साहित्य
  • पुरस्कार
  • अर्थशास्त्र
  • विविध।

RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2025

स्क्रीनिंग और स्कोरिंग राउंड RRB NTPC Exam Pattern CBT 2 के अंतर्गत आयोजित किये जायेंगे. इसमें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसमें प्राप्त अंतिम अंको के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम सिलेक्शन किया जाएगा.

आरआरबी एनटीपीसी फेज-II में सभी प्रश्न MCQ प्रकार से पूछे जायेंगे. इस पेपर में 120 अंको के लिए 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.

Subject Questions Marks
General Awareness 50 50
Mathematics 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35
Total 120 120

RRB NTPC Syllabus 2025 for CBT 2

CBT 2 परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क विषयों  से प्रश्न पूछे जायेगे जिसे निम्न प्रकार से बताया गया है.Railway NTPC Syllabus 2025 PDF Download का सीधा लिंक आपकी सुविधा के लिए निचे दिया गया है.

Railway NTPC Syllabus For General Intelligence & Reasoning

  • वर्गीकरण
  • अर्थ और अक्षर आधारित प्रश्न
  • अक्षर और सार्थक शब्द
  • जीके आधारित प्रश्न
  • सादृश्य
  • संख्याओं के आधार पर कोडिंग-डिकोडिंग
  • स्थान मान पर संचालन
  • काल्पनिक भाषा पर कोडिंग और डिकोडिंग
  • रक्त संबंध
  • परिवार वृक्ष की समस्याएं
  • दिशाएँ और दूरियाँ
  • दिशाओं के साथ सरल समस्याएँ
  • सूत्र-आधारित दूरी प्रश्न
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • अक्षर शिफ्टिंग
  • शब्दों द्वारा अक्षरों को कोड करना
  • सादृश्य द्वारा
  • शब्द निर्माण
  • लापता संख्या
  • वेन आरेख
  • पहेली।
  • शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करना
  • गैर-मौखिक तर्क
  • पैटर्न पूरा करें
  • सामान्य रक्त संबंध समस्याएं
  • घड़ी और कैलेंडर
  • संख्या
  • सामान्य ज्ञान
  • श्रृंखला
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला
  • कोडिंग
  • संख्या
  • सरल रैंकिंग प्रश्न
  • आकृति आधारित सादृश्य
  • वर्गीकरण
  • श्रृंखला
  • कैलेंडर आधारित प्रश्न
  • समय और घड़ी की सुइयों पर प्रश्न
  • क्रम और रैंकिंग
  • घन-आधारित प्रश्न इत्यादि।

Railway NTPC Syllabus For Mathematic

1 Topics for Mathematics Section

  • सापेक्ष गति की समस्याएँ
  • चक्रवृद्धि ब्याज की समस्याएँ
  • अंकों की समस्याएँ
  • मूल समस्याएँ
  • औसत की समस्याएँ
  • किस्तें
  • सरल अनुपात की समस्याएँ
  • यौगिक अनुपात की समस्याएँ
  • BODMAS नियम
  • ऊँचाई की समस्याएँ
  • प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष अनुपात
  • औसत की समस्याएँ
  • एक चर में मूल रेखीय समीकरण
  • दो चर में मूल रेखीय समीकरण
  • लाभ/हानि की समस्याएँ
  • बेईमान/लगातार सौदे
  • नाव, रेलगाड़ी आदि की समस्याएँ
  • अंक और सूचकांक
  • साधारण ब्याज की समस्याएँ
  • मूल प्रतिशत की समस्याओं पर गणना
  • अंश
  • अनुमानित मान
  • वजन की समस्याएँ
  • पाइप पर समस्याएँ
  • साझेदारी
  • श्रृंखला पूरी करें
  • दो या अधिक प्रविष्टियों/मिश्रणों से मिश्रण बनाएँ
  • गुम/गलत पद ढूँढना
  • समतल आकृतियों की समस्याएँ:
  • कार्य की समस्याएँ दक्षता
  • मजदूरी पर समस्याएँ
  • वर्ग, आयत, वृत्त आदि।

General Awareness/General Studies

History

  • मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक इतिहास
  • प्राचीन इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।

Geography

  • भारत और विश्व का भौतिक भूगोल
  • सामाजिक-आर्थिक भूगोल

Economy

  • अर्थव्यवस्था की मूल अवधारणाएँ
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • बजट
  • विश्व बैंक
  • आईएमएफ
  • भारत में आर्थिक योजना
  • महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएँ
  • जीडीपी
  • मुद्रास्फीति
  • राजकोषीय नीति
  • मौद्रिक नीति
  • पंचवर्षीय योजनाएँ
  • हालिया आर्थिक विकास
  • बैंकिंग और वित्तीय संस्थान।

Politics

  • राजनीतिक व्यवस्था
  • संविधान
  • विधायिका
  • डीपीएसपी
  • स्थानीय सरकार
  • पंचायती राज
  • कार्यपालिका
  • मौलिक अधिकार
  • संसद
  • न्यायपालिका
  • संशोधन।

General Science

  • परमाणु और अणु
  • ऊर्जा के स्रोत
  • रोग, कारण और इलाज
  • धातु और अधातु
  • आवर्त सारणी
  • बल और गति के नियम
  • कार्य और ऊर्जा
  • ध्वनि
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण
  • अम्ल, क्षार और लवण
  • प्रकाश
  • बिजली
  • खाद्य संसाधनों में सुधार

Environment

  • जीव
  • जीवों और पौधों में जीवन प्रक्रियाएँ
  • पर्यावरण प्रदूषण
  • आनुवंशिकता और विकास
  • जलवायु परिवर्तन
  • सतत विकास
  • प्राकृतिक संसाधन
  • जैव विविधता
  • संरक्षण

Railways NTPC Syllabus For General Awareness

1 Current Affairs National & International Events:

  • सामाजिक विकास सहित प्रमुख घटनाएँ और समाचार।
  • राजनीतिक
  • आर्थिक व्यवस्था

Sports

  • जैसे की ओलंपिक
  • फीफा विश्व कप
  • क्रिकेट विश्व कप
  • महत्वपूर्ण टूर्नामेंट और चैंपियनशिप
  • सरकारी नीतियाँ और योजनाएँ

Awards & Honour

  • नोबेल पुरस्कार
  • भारत रत्न
  • पद्म पुरस्कार

Science & Technology

  • खोजें और तकनीकी उन्नति
  • अंतरिक्ष मिशन
  • नए आविष्कार
  • रक्षा समाचार और पर्यावरण पहल

Books & Authors

  • हाल ही में प्रकाशित पुस्तकें और उनके लेखक

Economy & Finance:

  • बजट अपडेट
  • वित्तीय समाचार
  • महत्वपूर्ण आर्थिक घटनाएँ
  • IMF, विश्व बैंक जैसे संगठनों द्वारा जारी रिपोर्ट।

Environment & Ecology

  • जलवायु परिवर्तन
  • संरक्षण प्रयासों और पर्यावरण संधियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार

International Current Affairs

  • जनसांख्यिकीय अध्ययन
  • वैश्विक शिखर सम्मेलन, संधियाँ और अंतर्राष्ट्रीय संबंध अपडेट।
  • जनगणना डेटा
  • प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठन –
  • जैसे की UN, WHO, WTO और उनकी हाल की गतिविधियाँ
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की श्रद्धांजलि।
  • महत्वपूर्ण दिन और तिथियाँ।

Important Link

Official Website Click Here
New Updates Click Here

FAQs

Q.1 आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा किस मोड में आयोजित की जायेगी ?

ANS. आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.

Q.2 आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा में कितने अंक का नकारात्मक अंकन किया जायगा?

ANS. आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा में 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायगा?

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

4 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

4 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

4 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

5 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

5 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

6 days ago