RRB NTPC Syllabus 2025:
RRB NTPC Syllabus 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1और सीबीटी 2 के लिए नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। एनटीपीसी रेलवे ग्रेजुएट परीक्षा और एनटीपीसी रेलवे अंडर ग्रेजुएट एग्जाम के लिए नया पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। रेलवे एनटीपीसी जॉब्स में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी करनी होगी।
इस आर्टिकल में एनटीपीसी परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया गया है.आप इस लेख में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी सिलेबस 1 और आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी सिलेबस 2 के सभी विषयों की जांच कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 2025 परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
आपको आरआरबी एनटीपीसी के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए RRB NTPC Syllabus Download करने की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.
जो उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तैयारी करना चाहते है उन्हें इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और परीक्षा से पहले अपने सम्पूर्ण सिलेबस की तैयारी कर लेनी चाहिए. अच्छी तैयारी के लिए आप इसके पिछले वर्ष के पेपर को भी हल कर सकते है. इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से आप पिछले वर्ष के सभी पेपर को डाउनलोड कर सकते है.
आरआरबी एनटीपीसी के पिछले वर्ष के पेपर को हल करने से आपको प्रत्येक मत्वपूर्ण टॉपिक्स की अच्छे से जानकारी हो जायेगी. आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा को सफतापूर्वक पास करने के लिए आपको इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी होना आवश्यक है. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी को निचे विस्तार से बताया गया है. जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.
Exam Organization | Railway Recruitment Board (RRB) |
Name Of Exam | NTPC |
Mode Of Exam | Online |
NTPC CBT 1 Marks | 100 |
NTPC CBT 2 Marks | 120 |
Category | Govt Syllabus PDF |
Official Website | www.indianrail.gov.in |
For CBT 1
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जायेंगे. परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के लिए होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.
पेपर के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. पहली सीबीटी परीक्षा एक योग्यता परीक्षा है यानी एनटीपीसी सीबीटी 1 में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। लेकिन सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहली सीबीटी परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। निचे निम्न तालिका में CBT 1 के परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-
Subject | Questions | Marks |
General Awareness | 40 | 40 |
Mathematics | 30 | 30 |
General Intelligence & Reasoning | 30 | 30 |
Total | 100 | 100 |
आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के सिलेबस को निम्न प्रकार से बताया गया है-
1 Classification
2 Blood Relation
3 Coding-Decoding
4 Non-Verbal Reasoning
5 Clock And Calendar
6 Order And Ranking
7 Directions & Distances
8 Word Building
9 Analogy
1 Average
2 Interest
3 Percentage
4 Simplification
5 Problems at Ages
6 Measurement
7 Algebra
8 Profit and Loss
9 Mixing Problems
10 Speed, Time & Distance
11 Time & Work
11 Number Series
1 General Science
2 Current Affairs/General Awareness
स्क्रीनिंग और स्कोरिंग राउंड RRB NTPC Exam Pattern CBT 2 के अंतर्गत आयोजित किये जायेंगे. इसमें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के अंको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी इसमें प्राप्त अंतिम अंको के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम सिलेक्शन किया जाएगा.
आरआरबी एनटीपीसी फेज-II में सभी प्रश्न MCQ प्रकार से पूछे जायेंगे. इस पेपर में 120 अंको के लिए 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए 1 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
Subject | Questions | Marks |
General Awareness | 50 | 50 |
Mathematics | 35 | 35 |
General Intelligence & Reasoning | 35 | 35 |
Total | 120 | 120 |
CBT 2 परीक्षा में सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य बुद्धि और तर्क विषयों से प्रश्न पूछे जायेगे जिसे निम्न प्रकार से बताया गया है.Railway NTPC Syllabus 2025 PDF Download का सीधा लिंक आपकी सुविधा के लिए निचे दिया गया है.
1 Topics for Mathematics Section
History
Geography
Economy
Politics
General Science
Environment
1 Current Affairs National & International Events:
Sports
Awards & Honour
Science & Technology
Books & Authors
Economy & Finance:
Environment & Ecology
International Current Affairs
Official Website | Click Here |
New Updates | Click Here |
ANS. आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.
ANS. आरआरबी एनटीपीसी 2025 की परीक्षा में 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायगा?
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…