RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल आंसर- की यहाँ से डाउनलोड करें

Post By Tanishka : July 8, 2025
RRB NTPC Answer Key 2025
RRB NTPC Answer Key 2025

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा NTPC परीक्षा 2025 का आयोजन 24 जून 2025 को सफलतापूर्वक किया गया. जिसमें लाखो अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. परीक्षा के बाद अभ्यर्थी अब इसकी आंसर- की का इन्तजार कर रहे है. रिस्पॉन्स शीट (Response Sheet) के माध्यम से अभ्यर्थी अपने अंक का अनुमान लगा सकते है.यदि कोई उत्तर गलत है तो उसके आपत्ति भी दर्ज कर सकते है. अभ्यर्थियों को सूचित कर दें की रेलवे भर्ती बोर्ड  ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर RRB NTPCआंसर- करी जारी कर दी है. जिसे आप निचे दिए गये सीधे लिंक से भी देख सकते हो-

अभ्यर्थी कब से इसकी आंसर-की का कब इतजार कर रहे थे, अब उनका इतजार खत्म हो गया है. आंसर- की से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दी गयी  आवशयक जानकारी को पूरा पढ़ें.


RRB NTPC Answer Key 2025

इस बार RRB NTPC परीक्षा में कुल 5.8 लाख में से सिर्फ 2.60 लाख उम्मीदवार (करीब 44.83%) ही शामिल हुए हैं. अब सभी को ऑफिसियल आंसर-की का इंतजार है, जो सिर्फ RRB की ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते है. अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान उत्तर कुंजी की मदद से कर सकते हैं. अंकन योजना के अनुसार हर सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटा जाएगा.

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें, मार्किंग स्कीम क्या है और इससे अपने अंको का कैसे अनुमान लगाये. इन सभी की  जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.

RRB NTPC CBT 1 Answer Key 2025

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Vacancies Graduate Level 8113
Answer Key  Release 
Negative Marking  ⅓rd mark
RRB NTPC Exam Date 2025 5th to 24th June 2025
Raise Objection Dates  1st to 6th July 2025
Candidates Appeared  2.60 lakh
Article RRB NTPC Answer Key 2025
Official Website  https://www.rrbcdg.gov.in/
RRB NTPC Answer Key 2025
आरआरबी एनटीपीसी Answer Key 2025

RRB NTPC Important Date

परीक्षा की तिथि, आंसर- की जारी होने की तिथि और परिणाम की तिथि जैसी सभी जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाती है. RRB NTPC परीक्षा 2025 की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी निचे दी गयी तालिका देखें-

Event Date
Answer Key Release 1 July 2025
Objection Window 1st to 6th July 2025
Final Result After objection review

RRB NTPC Answer Key 2025 Download Link

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in और सभी क्षेत्रीय RRB साइट्स पर RRB NTPC आंसर- की 2025 का डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया है. आंसर- की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है आप निचे दिए गये सीधे लिंक से आंसर- की डाउनलोड कर सकते है. उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि डालकर अपनी प्रतिक्रिया पत्रक (Response Sheet) और आंसर- की पीडीएफ देख और डाउनलोड कर सकते है. यह आंसर- की उम्मीदवारों को अपने उत्तर की जाँच करने, अनुमानित अंक निकालने और यदि कोई गलती हो, तो आपत्ति दर्ज करने में मदद करेगी.

How to Download RRB NTPC Answer Key 2025?

आरआरबी आंसर- की 2025 भर्ती बोर्ड द्वारा जारी कर दी गयी है, जब आंसर- की जारी की जायेगी, अभ्यर्थी निचे दिए गये चरणों के माध्यम से आंसर- की डाउनलोड कर सकते है-

  • चरण:01 सबसे पहले www.rrbcdg.gov.in या संबंधित क्षेत्रीय RRB साइट पर जाए.
  • चरण:02 इसके बाद होमपेज RRB NTPC Answer Key 2025 सर्च करें और लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण:03 इसके बाद पने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि से लॉगिन करें.
  • चरण:04 आरआरबी आंसर- की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी.  जिसे आप डाउनलोड कर अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है औरगलत उत्तर  के लिए आपति दर्ज करवा सकते है.

Detailed Mentioned on RRB NTPC Answer Key 2025

भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी आंसर- की जारी करने के बाद उसमें उत्तरों के साथ निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे-

  • Participant ID
  • Participant Name
  • Test Date
  • Test Time
  • Test Centre Name
  • Subject

Raise Objections

अगर किसी उम्मीदवार को RRB NTPC आंसर- की 2025 में कोई गलती दिखती है, तो वह उसकी आपत्ति दर्ज कर सकता है. हर एक आपत्ति के लिए उम्मीदवार को ₹100 का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा. अगर वह आपत्ति सही पाई जाती है, तो यह राशि वापस कर दी जाएगी. आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि और समय सीमा उत्तर कुंजी जारी होते ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर- की ध्यान से जांचें और समय रहते अपनी आपत्ति दर्ज करें. अभ्यर्थी आपत्ति 1 से 6 जुलाई तक सकते है. 

RRB NTPC Result 2025

आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट आपत्ति विंडो बंद होने और अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से अपना रिजल्ट देख सकते है. आंसर- की के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.

Important Link

Official Website Click here
Raise Window Official Notification Click Here
Final Answer-Key Click Here
New updates Click here

FAQs

Q.1 आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की 2025 कब जारी होगी?

ANS. आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है. 

Q.2 क्षेत्रवार आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की लिंक कहां मिलेंगे?

ANS. क्षेत्रवार आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दिया है.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.