RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Post By Tanishka : May 20, 2025
RRB Assistant Loco Pilot Vacancy
RRB Assistant Loco Pilot Vacancy

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए 9970 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक व योग्य सभी भारतीय महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होंगे जो 11 मई 2025 तक भरे जाएंगे.  

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सहायक लोको पायलट के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RRB ALP परीक्षा आयोजित करता है.18 से 30 वर्ष के बीच ITI और डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन / SSLC पास प्रमाणपत्र वाले लाखों उम्मीदवार RRB ALP भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े. 

उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले विज्ञापन की पीडीऍफ़ को ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि वे पात्रता, मानदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि को समझ सके. यदि आप प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने निचे विज्ञापन पीडीऍफ़ को डाउनलोड करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवाया है.

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy: Overview

Organization Name Railway Recruitment Board (RRB)
Post Name  Assistant Loco Pilots
Vacancy 9970 Posts
Pay Level Level-2
Salary Rs.19,900/-
Advt. No. 01/2025
Article RRB Assistant Loco Pilot Vacancy
Official Website https://www.rrbcdg.gov.in/
RRB Assistant Loco Pilot Vacancy
RRB Assistant Loco Pilot Vacancy

Important Date

रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन की तिथि का ध्यान रखना चाहिए ताकि उम्मीदवार पहले से आवेदन कर सकें. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है. महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित तालिका में दर्शाई गई हैं.

Event Important Date
Short Notification 24th March 2025
Online Application 12th April 2025
Last Date to Apply  19 May 2025
Application Correction Window  22nd to 31st May 2025

Application Fees

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दिए गये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई जैसे ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. आवेदन शुल्क को निम्न-तालिका में बताया गया है-

Category Application Fees
SC / ST / Ex-Serviceman / PWDs / Female / Transgender / Minorities / Economically backward class.
(The fee for these categories shall be refunded after deducting bank charges as applicable, on appearing in First Stage CBT.)
Rs. 250
Others Rs. 500

Age Limit

निचे दी गयी आयु सीमा के अनुसार उम्मीदवारों से अनुरोध है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी आयु न्यूनतम और अधिकतम आयु से कम है। यदि आप योग्य हैं, तो आप इस नौकरी की जानकारी के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गयी है. जिसकी विस्तृत जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल नोटीफिकेशन देख सकते है.आयु सीमा में सरकार के प्रावधान के अनुसार छुट दी गयी है.

Education Qualification

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक- योग्यता को निम्न-प्रकार से दर्शाया गया है-

आर्मेचर और कॉइल विंडर / इलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / फिटर / हीट इंजन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / मशीनिस्ट / मैकेनिक डीजल / मैकेनिक मोटर व्हीकल / मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक / मैकेनिक रेडियो और टीवी / रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशनिंग मैकेनिक / ट्रैक्टर मैकेनिक / टर्नर / वायरमैन के ट्रेड में एनसीवीटी / एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन / एसएसएलसी, आईटीआई

RRB ALP Vacancy 2025

RRB ZONE UR ST SC OBC EWS TOTAL Ex-SM
Ahmedabad WR 223 37 74 130 33 497 50
Allahabad NR 33 6 12 21 8 80 8
NCR 218 50 72 110 58 508 51
Bhubaneshwar ECR 454 119 205 121 29 928 93
Bhopal WR 23 0 12 11 0 46 5
WCR 221 53 103 130 111 618 62
Bilaspur SECR 228 43 86 155 56 568 57
Chennai SR 155 37 56 73 41 362 37
Chandigarh NR 188 28 56 117 44 433 44
Gorakhpur NER 32 28 12 21 7 100 10
 Guwahati NFR 13 2 4 8 3 30 3
Jammu-Srinagar NR 4 1 3 0 0 8 1
Ajmer NWR 162 73 62 133 49 679 69
WCR 109 0 4 14 14 141 14
Kolkata SER 95 19 39 61 48 262 27
ER 194 39 71 153 1 458 46
Malda ER 171 37 66 103 33 410 42
SER 10 2 4 8 0 24 2
SCR 9 2 3 6 2 22 2
Mumbai CR 152 28 56 102 38 376 38
WR 138 26 51 93 34 342 34
Ranchi ECR 234 43 87 156 58 578 58
SER 255 45 105 164 66 635 63
Secunderabad
SCR 435 70 136 110 216 967 98
ECoR 216 40 80 144 53 533 53
Muzaffarpur ECR 36 7 13 24 9 89 9
Patna ECR 14 2 5 9 3 33 3
Siliguri NFR 39 6 14 26 10 95 10
Thiruvananthapuram
SR 55 15 25 32 21 148 15
Total 4116 858 1716 2289 991 9970 1004

Selection Process

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न-प्रकार से किया जाएगा-

  • सीबीटी I
  • सीबीटी II
  • कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण (सीबीएटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा

How to Apply For RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2025?

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है-
  • चरण:02 इसके बाद होमपेज पर Recruitment पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:03 अब आपको भर्तियों की लिस्ट में Assistant Loco Pilot Recruitment 2025 के सामने Apply now पर क्लिक करेंगे.
  • चरण: 04 अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी को भरना होगा.
  • चरण:05 अब आप आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे.
  • चरण:06 अंत में इसे सबमिट कर भविष्य के संदर्भ में आवेदन फॉर्म का प्रिंट-आउट निकलवा लेंगे.

Imporatant Link

New Updates Click here
Official Notification Click Here
Apply Online Click here
Official Website Click here

FAQs

Q.1 असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब जारी किया गया?

ANS. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q.2 असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या निर्धारित की गयी है?

ANS. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तक भरे जाएंगे.

Q.3 असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म किस मोड में स्वीकार किये जायेंगे.

ANS. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2025 आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में स्वीकार किये जायेंगे.

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.