Syllabus

RPSC RAS Pre Syllabus In Hindi | राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025

RPSC RAS Pre Syllabus In Hindi 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओ का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान आरएएस सिलेबस जारी कर दिया है ताकि अभ्यर्थी की बनाई रणनीति और मजबूत हो सके, इच्छुक व आवेदित अभ्यर्थी यदि राजस्थान आरएएस सिलेबस की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल में आपको RPSC RAS Pre Syllabus In Hindi में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

RPSC RAS Pre Syllabus Overview

Name of Examination RPSC RAS Exam 2024
Pre Exam maximum marks 200
No. of Questions 150
Language of RPSC RAS Exam Hindi & English
Selection Process Prelims(qualifying), Manis, Interview
Duration of Exam 3 Hours Each Subject
Type of Exam Preliminary
RPSC RAS Exam  Date 20th &21st July 2024
Artical Category Syllabus
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

RPSC RAS Pre Exam Pattern & Syllabus

राजस्थान आरएएस की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों / अभ्यर्थीयों को उसके Syllabus और Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए निचे विस्तार से आप को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी बताई गयी है-


Exam Pattern

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी राजस्थान आरएएस एग्जाम पैटर्न का अवलोकन अभ्यार्थियों को कर लेना चाहिए ताकि उन्हें यह पता रहे की एग्जाम का फेज कैसा होगा किस तरह से प्रश्न आयेगे.

राजस्थान आरएएस प्रे के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेगे, पेपर का समय 3 घंटे का व 200 अंको का होगा.  आरएएस की परीक्षा पास करने के लिये प्रारम्भिक परीक्षा प्रथम चरण है जिसमे अभ्यर्थी को क्वालीफाई होने पर ही मैन्स की परीक्षा के योग्य माना जायेगा.

निम्नलिखित प्रकार से  राजस्थान आरएएस सिलेबस दर्शाया गया है –

  • प्रत्येक गलत उतर के लिये 1/3 से नकारात्मक अंकन किया जायेगा
  • RAS प्रारंभिक परीक्षा में 2 विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेगे
  • RAS प्रारंभिक परीक्षा में कुल 200 अंको के लिये प्रश्न पूछे जायेगे
Paper Subject Question Mark Time
1st Genral knowledge and genral science 150 200 3 Hours

RAS Pre Exam Syllabus

राजस्थान आरएएस सिलेबस को जानने के लिये आप निचे विस्तार से बताये हुए सिलेबस को ध्यान से पढ़े, सिलेबस की पूरी जानकरी होने से उसमे हुए बदलाव का भी पता चलता है और अभ्यर्थी की तैयारी भी एक स्मार्ट तरीके से हो जाती है, अत: आप निचे राजस्थान आरएएस सिलेबस को पढ़ सकते है.

राजस्थान आरएएस सिलेबस में इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, कला और कई अन्य सामान्य ज्ञान विषय समिलित है जिनकी निचे विषय-वार विवेचना की गयी है-

भारत का इतिहास

आधुनिक काल (19वीं शताब्दी के प्रारंभ से 1964 तक)

  • स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन– इसके विभिन्न चरण, धाराएं और महत्वपूर्ण योगदानकर्ता, देश के विभिन्न हिस्सों से योगदान।
  • स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण: राज्यों का भाषाई पुनर्गठन, नेहरूवादी युग के दौरान संस्थागत निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का विकास।
  • आधुनिक भारत का विकास और राष्ट्रवाद का उदय: बौद्धिक जागृति; प्रेस; पश्चिमी शिक्षा। 19वीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधार: विभिन्न नेता और संस्थान।

विश्व और भारत का भूगोल

विश्व का भूगोल

  • कृषि के प्रकार
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • पर्यावरणीय मुद्दे मरूस्थलीकरण, वनोन्मूलन, जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग (ऊष्मीकरण), ओजन अवक्षय
  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार, मैदान एवं मरूस्थल
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें

भारत का भूगोल

  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, चावल, कपास, गन्ना, चाय एवं कॉफी
  • प्रमुख खनिज-लौह अयस्क, मैंगनीज, बॉक्साइट एवं अभ्रक
  • ऊर्जा संसाधन – परम्परागत एवं गैर-परम्परागत
  • प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
  • राष्ट्रीय राजमार्ग एवं प्रमुख परिवहन गलियारे
  • प्रमुख स्थलाकृतियाँ- पर्वत, पठार एवं मैदान
  • मानसून तंत्र व वर्षा का वितरण
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें

राजस्थान का इतिहास,  परम्परा ,विरासत, कला, साहित्य एवं संस्कृति

  • प्रदर्शन कला: शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य; लोक संगीत और वाद्ययंत्र; लोक नृत्य और नाटक।
  • भाषा और साहित्य: राजस्थानी भाषा की बोलियाँ। राजस्थानी भाषा और लोक साहित्य का साहित्य।
  • धार्मिक जीवन: राजस्थान में धार्मिक समुदाय, संत और संप्रदाय। राजस्थान के लोक देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन: मेले और त्यौहार; सामाजिक रीति-रिवाज और परंपराएं; पोशाक और आभूषण।
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां।
  • प्रमुख राजवंशों के प्रमुख शासकों – गुहिला, प्रतिहार, चौहान, परमार, राठौर, सिसोदिया और कच्छवा की राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियाँ। मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक और राजस्व प्रणाली।
  • आधुनिक राजस्थान का उदयः 19वीं-20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के एजेंट। राजनीतिक जागृति: समाचार पत्रों और राजनीतिक संस्थानों की भूमिका।
  • 20वीं सदी में आदिवासी और किसान आंदोलन, 20वीं सदी के दौरान विभिन्न रियासतों में प्रजा मंडल आंदोलन। राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की स्थापत्य परंपरा– मंदिर, किले, महल और मानव निर्मित जल निकाय; पेंटिंग और हस्तशिल्प के विभिन्न स्कूल।
  • राजस्थान के पूर्व-ऐतिहासिक स्थल– पुरापाषाण काल ​​से लेकर ताम्रपाषाण और कांस्य युग तक।
  • ऐतिहासिक राजस्थान: प्रारंभिक ईसाई युग के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केंद्र। प्राचीन राजस्थान में समाज, धर्म और संस्कृति।

राजस्थान का भूगोल

  • प्रमुख फसलें – गेहूँ, मक्का, जौ, कपास, गन्ना, एवं बाजरा.
  • प्रमुख उद्योग.
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ एवं जल संरक्षण तकनीकें.
  • जनसंख्या- वृद्धि, घनत्व, साक्षरता, लिंगानुपात एवं प्रमुख जनजातियाँ.
  • खनिज – धात्विक एवं अधात्विक.
  • ऊर्जा संसाधन – परम्परागत एवं गैर-परम्परागत.
  • जैव-विविधता एवं इनका संरक्षण.
  • पर्यटन स्थल एवं परिपथ.
  • प्रमुख भू-आकृतिक प्रदेश एवं उनकी विशेषताएं.
  • जलवायु की विशेषताएं.
  • प्रमुख नदियाँ एवं झीलें.
  • प्राकृतिक वनस्पति एवं मृदा.

प्रशासनिक व्यवस्था एवं राजनीतिक (राजस्थान)

  • संस्थाएं: राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग।
  • लोक नीति एवं अधिकार: लोक नीति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार पत्र।
  • राज्य की राजनीतिक व्यवस्था: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद्, विधानसभा, उच्च न्यायालय ।
  • प्रशासनिक व्यवस्था: जिला प्रशासन, स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज संस्थाएं।

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली

  • भारतीय राजनीतिक व्यवस्था :-
    • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद्, संसद, उच्चतम न्यायालय और न्यायिक पुनरावलोकन।
    • भारत निर्वाचन आयोग, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक, नीति आयोग, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, लोकपाल, केन्द्रीय सूचना आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग।
    • संघवाद, भारत में लोकतांत्रिक राजनीति, गठबंधन सरकारें, राष्ट्रीय एकीकरण
    • भारतीय संविधानः दार्शनिक तत्व :-
      • संविधान सभा, भारतीय संविधान की विशेषताएं, संवैधानिक संशोधन।
      • उद्देशिका, मूल अधिकार, राज्य नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य ।

तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता

तार्किक दक्षता (निगमनात्मक, आगमनात्मक, अपवर्तनात्मक):

  • कथन एवं निष्कर्ष
  • कथन-कार्यवाही
  • विश्लेषणात्मक तर्कक्षमता
  • कथन एवं मान्यताएं
  • कथन एवं तर्क

मानसिक योग्यता :-

  • दिशा ज्ञान परीक्षण
  • तार्किक वेन आरेख
  • दर्पण/पानी प्रतिबिम्ब
  • आकार और उनके उपविभाजन
  • संख्या / अक्षर अनुक्रम,
  • कूटवाचन (कोडिंग-डीकोडिंग),
  • संबंधों से संबंधित समस्याएं

आधारभूत संख्यात्मक दक्षता :-

  • समतलीय चित्रों के परिमाप एवं क्षेत्र
  • आंकडों का विश्लेषण (सारणी, दण्ड-आरेख, रेखीय आलेख, पाई-चार्ट)
  • माध्य (समांतर, गुणोत्तर एवं हरात्मक), माध्यिका एवं बहुलक
  • . क्रमचय एवं संचय
  • प्रायिकता (सरल समस्याएं)
  • अनुपात-समानुपात तथा साझा
  • प्रतिशत
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

Current Affairs

  • वर्तमान में चर्चित व्यक्ति, स्थान एवं संस्थाए
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे

How To Download RPSC RAS Pre Syllabus 2025

राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स सिलेबस कैसे डाउनलोड करें? आप सभी की सहायता के लिये हम यहाँ पर आरएएस प्रीलिम्स सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे है.

  • सबसे पहले आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके पश्चात आपको वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ के टैब पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ पर आपको वर्ष 2024 का सिलेबस का लिंक दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है.
  • इतना करते ही अगली स्क्रीन पर आपका केलेंडर डाउनलोड हो जायेगा.
  • अंत में आप इसका प्रिंट आउट या पीडीऍफ़ सेव कर सकते है.

Important Link

Apply Online
Syllabus in Hindi
Syllabus in English
RPSC

Rajasthan RAS Syllabus FAQs

Q1. राजस्थान RAS सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. राजस्थान RAS भर्ती का सिलेबस ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q2. राजस्थान RAS सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान RAS भर्ती का सिलेबस डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया जिसकी मदद से आप सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

5 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

5 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

5 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

6 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

6 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

7 days ago