Syllabus

RPSC Public Relation Officer Syllabus 2025: राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

RPSC PRO Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी (Public Relation Officer) का सिलेबस जारी कर दिया. जो उम्मीदवार राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती की तैयारी कर रहे है. उन्हें इसके सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे इसके सिलेबस की जाँच कर रहे है. राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी Syllabus के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

आपको राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी syllabus के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये RPSC PRO Exam Pattern और Syllabus Download की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.


RPSC Public Relation Officer Syllabus in Hindi

राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के सिलेबस की विस्तृत जानकारी और राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये RPSC 1st PRO Syllabus की जानकारी होनी चाहिए.

राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा RPSC PRO Syllabus PDF जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार PRO भर्ती वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.

RPSC Public Relation Officer Syllabus Overview

Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Recruitment Name Public Relation Officer (PRO)
Category RPSC Syllabus
Syllabus Released
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in
RPSC Public Relation Officer Syllabus 2025

RPSC PRO Selection Process

आरपीएससी पीआरओ के चयन के लिए निम्न प्रक्रिया को पास करना होगा.

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

RPSC Public Relation Officer Exam Pattern & Syllabus 2024

आरपीएससी पीआरओ भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.

आरपीएससी पीआरओ भर्ती 2024 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.

RPSC PRO Exam Pattern 2025

आरपीएससी पीआरओ पेपर का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. विभिन्न विषयों से सम्बंधित टॉपिक से 150 प्रश्न 150 अंको के लिए पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा की समयावधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी जिसमे 30 मिनट खाली छोड़े गये प्रश्नों को भरने के लिए दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ओफिसिअल वेबसाइट पर जा सकते है.

Paper Subjects Questions Marks
Part-A General Knowledge of Rajasthan 40 40
Part-B Concerned Subject (as prescribed in qualification) 110 110
Total   150 150

उम्मीदवार सिलेबस के माध्यम से आरपीएससी पीआरओ परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस पर आप राजस्थान रॉयल्स अधिकारी सिलेबस विषयों के बारे में विस्तार से देख सकते हैं. राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय (जैसा कि क्विल में शामिल है) शामिल हैं. नीचे दिए गए राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है.

RPSC Public Relation Officer Syllabus Topic Wise

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

History, Culture & Heritage of Rajasthan
  • राजस्थान का पूर्व एवं प्रारम्भिक इतिहास।
  • राजपूतों का युग: राजस्थान के प्रमुख राजवंश और प्रमुख शासकों की उपलब्धियाँ
  • आधुनिक राजस्थान का उद्भव: 19वीं सदी के सामाजिक-राजनीतिक जागृति के कारक; 20वीं सदी के किसान और आदिवासी
  • आंदोलन; 20वीं सदी का राजनीतिक संघर्ष और राजस्थान का एकीकरण।
  • राजस्थान की दृश्य कला, राजस्थान के किलों और मंदिरों की वास्तुकला; राजस्थान की मूर्तिकला परंपराएँ और राजस्थान की
  • चित्रकला की विभिन्न शैलियाँ।
  • राजस्थान की प्रदर्शन कलाएँ – राजस्थान का लोक संगीत और संगीत वाद्ययंत्र; राजस्थान के लोक नृत्य और लोक नाटक।
  • राजस्थान के विभिन्न धार्मिक पंथ, संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान में विभिन्न बोलियाँ एवं उनका वितरण; राजस्थानी भाषा का साहित्य.
Geography, Natural Resource & Socio-Economic Development of Rajasthan

राजस्थान की अर्थव्यवस्था:  विद्युत संसाधन- नवीकरणीय और गैर नवीकरणीय; प्रमुख कृषि आधारित उद्योग- कपड़ा,प्रमुख खनिज-धात्विक और गैर-धात्विक; गरीबी और बेरोजगारी; एग्रो फूड पार्क,चीनी, कागज और वनस्पति तेल

राजस्थान का भूगोल: व्यापक भौतिक विशेषताएं- पर्वत, पठार, मैदान और रेगिस्तान; प्रमुख मिट्टी के प्रकार और वितरण; प्रमुख वन प्रकार और वितरण; प्रमुख नदियाँ और झीलें; जलवायु और कृषि-जलवायु क्षेत्र; जनसांख्यिकीय विशेषताएं; मरुस्थलीकरण, सूखा और बाढ़, वनों की कटाई, पर्यावरण प्रदूषण और पारिस्थितिक चिंताएँ.

Current Events and Issues of Rajasthan and India
  • राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्थान एवं समसामयिक घटनाएँ। राजस्थान में कल्याण और विकास के लिए हाल ही में की गई नई योजनाएँ और पहल। महत्व की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ।

Concerned Subject (as prescribed in qualification)

Rajasthan PRO Syllabus: UNIT 1

भारतीय संविधान: संसद और राज्य विधान सभाएं और परिषदें, चुनाव प्रणाली और सुधार, ग्रामीण विकास और पंचायती राज संविधान की मुख्य विशेषताएं, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा).

RPSC PRO Syllabus: UNIT 2

विभिन्न मीडिया की विशेषताएँ – पारंपरिक, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, भारत में समाचार एजेंसियों सामाजिक और डिजिटल.  का सामान्य ज्ञान. राजस्थान के विशेष सन्दर्भ में भारत में पत्रकारिता का ऐतिहासिक विकास. मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) और पेड न्यूज.

सोशल मीडिया: फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, गूगल प्लस, टेलीग्राम इंस्टाग्राम,और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म.

भारत में इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया:  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए लेखन के सामान्य सिद्धांत, इंटरनेट का इतिहास, वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू), ऑनलाइन मीडिया की परिभाषा और विशेषताएं, समाचार पोर्टल, ब्लॉग, वेब समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन ,  अन्तरक्रियाशीलता और नया मीडिया, मोबाइल पत्रकारिता. शिक्षा एवं विकास में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग.

Public Relation Officer Syllabus: UNIT 3
  • समाचार लेखन की अनिवार्यताएं, समाचार कहानी, पिरामिड और उलटा पिरामिड, समाचार की परिभाषा, समाचार मूल्य, समाचार के स्रोत, विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग और लेखन, विकास और मानवीय कहानियां.
  • समाचार की परिभाषा, समाचार मूल्य, समाचार के स्रोत,
  • फोटो पत्रकारिता: चित्र, चयन और संपादन तथा कैप्शन लेखन।
  • फ़ीचर: अवधारणा और अर्थ, लेख लिखना, सफलता की कहानी.
RPSC Public Relation Officer Syllabus: UNIT 4

जनसंपर्क: संकल्पना, उद्देश्य,जनसम्पर्क विभाग की संरचना एवं कार्यप्रणाली. मीडिया योजना, तत्व, उपकरण और कार्य; प्रचार-प्रसार, प्रचार-प्रसार, विज्ञापन, संकट प्रबंधन – क्षति नियंत्रण में पीआर, पीआर के नैतिक मुद्दे. प्रेस कॉन्फ्रेंस और दौरे का आयोजन, प्रेस ब्रीफिंग, वीवीआईपी दौरे, पीआर अभियान तैयार करना.

Jansampark Adhikari Syllabus: UNIT 5

अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद सहित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता.

Rajasthan Jansampark Adhikari Syllabus 2025 PDF

आरपीएससी पीआरओ सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया है.
  • चरण:02 फिर होमपेज पर आपको मेनूबार में क्लिक करना होगा.
  • चरण:03 इसके बाद Candidate Information पर क्लिक करके सिलेबस पर क्लिक करना होगा.
  • चरण:04 अब आप यह से आरपीएससी पीआरओ पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें.

Important link

Official Website Click Here
New Updates Click Here
Syllabus PDF Click Here
Notification Click Here

FAQs

Q.1 आरपीएससी पीआरओ सिलेबस 2025 कब जारी किया गया?

ANS. आरपीएससी पीआरओ सिलेबस 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसीते पर जारी कर दिया.

Q.2 आरपीएससी पीआरओ सिलेबस 2025 को कैसे डाउनलोड करें?

ANS. आरपीएससी पीआरओ सिलेबस 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

4 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

4 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

5 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

5 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

6 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

6 days ago