Syllabus

RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus 2025: राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड भर्ती का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी

RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus 2025: राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा वर्ष 2025 के लिए राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड भर्ती का नोटिफिकेशन कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की तैयारी करनी चाहिए और समय रहते अपनी पढाई शुरू कर देनी चाहिए. जिससे वे अपना सिलेबस पूरा कर सके और अपनी तैयारी करके अपना सपना पूरा कर सके.

आपकी तैयारी को और प्रभावी बनाने के लिए हम आपके लिए राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड का सम्पूर्ण सिलेबस आज इस आर्टिकल में लेकर आये है.अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए उम्मीदवारों को इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना होगा और अपना सिलेबस पूरा करके एग्जाम पैटर्न के अनुसार तैयारी करके आप राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड के होने वाले पेपर में काफी अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकते है.


राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड की तैयारी के लिए अपने द्वारा बनाई गयी रणनीति और परीक्षा में सफलता के लिए आपको इसके सिलेबस को पूरा करके पिछले वर्ष के पेपर को हल करना चाहिए. जिससे आप समझ सकेगे की कौनसे-प्रश्न परीक्षा की दृष्टी से अति महत्वपूर्ण है. आज इस आर्टिकल में राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड के सम्पूर्ण सिलेबस को विस्तार से निचे चर्चा की गयी है.जिसे आप पूरा पढ़ सकते है.

RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus 2025: Overview

Organization Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department Education Department
Post Name Librarian 2nd Grade
Syllabus Released
Job Location Rajasthan
Exam Date Updated
Exam Mode Offline
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in
RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus 2025

RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus & Exam Pattern 2025

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड के सिलेबस के साथ-साथ आपको इसके एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए आपको इसके लिए पिछले वर्ष के पेपर को हल करने होंगे. ताकि प्रश्न रिपीट होने से आप उस टॉपिक को अच्छे से समझ सके. यदि आपने सिलेबस की तैयारी अच्छे से कर ली है तो आपको पिछले वर्ष के पेपर को हल करने में आसानी होगी और परीक्षा के स्तर को भी काफी अच्छे से समझ सकते है.

आपको बता दें की राजस्थान लैब असिस्टेंट की परीक्षा के लिए दो पेपर का आयोजन किया जायेगा. दोनों पेपर को पास करने के लिए उम्मीदवारों को 40% अंक दोनों पेपर में लाने होंगे. इसके परीक्षा परिणाम और कट-ऑफ में वरीयता अधिक अंक प्राप्त करने वाले को दी जायेगी.

नोट:- कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर शीट में एक नियम लागू किया है. जिसमे भर्ती बोर्ड द्वारा सभी परीक्षाओ में 5वा E विकल्प जोड़ा गया है यदि आपको कोई प्रश्न नही आता है तो आप 5 वें E विकल्प पर गोले को भरना अनिवार्य है. यदि आपने ऐसा नही किया और 10% से अधिक प्रश्नों को खाली छोड़ दिया तो आपको परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर करने और प्रश्न को खाली छोड़ने के लिए 0.33 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.

Selection Process

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा-

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

RPSC Librarian 2nd Grade Exam Pattern

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली RPSC लाइब्रेरियन द्वितीय श्रेणी  के दोनों परीक्षा पैटर्न को निम्न प्रकार से समझाया गया है. लाइब्रेरियन द्वितीय श्रेणी परीक्षा में दोनों पेपर का आयोजन कुल 400 अंकों के लिए होगा. जिसमें प्रत्येक पेपर 200-200 अंको के होंगे.

RPSC Librarian (Paper1) Exam Pattern 2025

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड की परीक्षा में 2 घंटे के समय में 100 प्रश्न 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे. प्रश्न हिंदी और अंग्रजी दोनों भाषा में पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान.राजस्थान के समसामयिक घटनाक्रम विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान शैक्षिक मनोविज्ञान आदि विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. अंत में पांचवां विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को 10 मिनट से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

अनुसूचित जाति और जनजाति को 5% छुट दी जायेगी.प्रत्येक सही उत्तर के लिये 2 अंक दिए जायेगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. 1st पेपर में न्यनतम योग्यता अंक 40%प्राप्त करना अनिवार्य है. निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

S.No. Subjects Questions Marks
1 Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan. 40 80
2 Current Affairs of Rajasthan 10 20
3 General knowledge of world and India 30 60
4 Educational Psychology. 20 40
Total 100 200

RPSC Librarian (Paper 2 ) Exam Pattern 2025

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड की परीक्षा में 2 घंटे के समय में 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से 200 अंको के लिए पूछे जायेंगे. प्रश्न हिंदी और अंग्रजी दोनों भाषा में पूछे जायेंगे. इस परीक्षा में पुस्तकालय सामाजिक संस्था के रूप में आदि ज्ञान का ब्रह्मांड सूचना स्रोतों के प्रकार प्रबंधन, विषय वर्गीकरण, विषय वर्गीकरण के सिद्धांत, विषय शीर्षक सूचियाँ और उनकी विशेषताएँ से सम्बंधित प्र्रष्ण पूछे जायेंगे. अंत में पांचवां विकल्प भरने के लिए उम्मीदवारों को 10 मिनट से 30 मिनट का समय दिया जाएगा.प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.33 अंको का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-

S.No. Subjects Questions Marks
1 Library as Social Institution & etc. 25 50
2 Universe of Knowledge 25 50
3 Types of Information Sources 25 50
4 Management Cell Cell
5 Subject Classification, Principles of subject classification. Subject heading lists and their features. 25 50
Total 100 200

RPSC Librarian Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड की परीक्षा का सिलेबस इस आर्टिकल में निचे विस्तार से समझाया गया है, और डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी दिया गया है-

RPSC Librarian 2nd Grade Syllabus 2025: Paper 1

Geographical, Historical, Cultural and general knowledge of Rajasthan.
  • राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान:– स्थान, विस्तार, राहत सुविधाएँ, जलवायु, जल निकासी, वनस्पति, कृषि, पशुधन, डेयरी विकास, जनसंख्या वितरण, विकास, साक्षरता, लिंग अनुपात, धार्मिक संरचना, उद्योग, योजना, बजटीय रुझान, प्रमुख पर्यटन केंद्र।
  • राजस्थान की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता, कालीबंगन, आहाड़, गणेश्वर, बैराठ।
  • आठवीं से अठारहवीं शताब्दी तक राजस्थान का इतिहास
  1. राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
  2. किसान और जनजातीय आंदोलन.
  3. प्रजामंडल आंदोलन.
  4. गुर्जर प्रतिहार
  5. अजमेर के चौहान
  6. दिल्ली सल्तनत के साथ संबंध – मेवाड़, रणथंभौर और जालौर।
  7. राजस्थान और मुगल – सांगा, प्रताप, आमेर के मानसिंह, चंद्रसेन, बीकानेर के राय सिंह, मेवाड़ के राज सिंह।
  • मध्यकालीन और आधुनिक काल में महिलाओं की भूमिका।
  • राजस्थान का एकीकरण
  • समाज और धर्म
  1. लोक देवता और देवियन।
  2. राजस्थान के संत.
  3. मेले और त्यौहार.
  4. रीति-रिवाज, पोशाकें और आभूषण।
  5. लोक संगीत एवं नृत्य.
  6. भाषा और साहित्य
  7. वास्तुकला – मंदिर, किले और महल।
  8. पेंटिंग – विभिन्न स्कूल।
  • राज्यपाल का कार्यालय; मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की भूमिका और कार्य; राज्य सचिवालय और मुख्य सचिव; राजस्थान लोक सेवा आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग, राजस्थान में पंचायती राज का संगठन और भूमिका।
General knowledge of world and India
  • 1919 और 1935 के भारत सरकार अधिनियमों के विशेष संदर्भ में भारत के संवैधानिक इतिहास में प्रमुख मील के पत्थर; राष्ट्रीय आंदोलन में गांधीजी का योगदान; अम्बेडकर और संविधान; बनाना; भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, मौलिक अधिकार, कर्तव्य और राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत; भारतीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के कार्यालय; भारत की संघीय व्यवस्था; प्रमुख राजनीतिक दल.
  • महाद्वीप, महासागर और उनकी विशेषताएं, वैश्विक पवन प्रणाली, पर्यावरणीय समस्याएं, वैश्विक रणनीतियाँ, वैश्वीकरण और इसके प्रभाव, जनसंख्या प्रवृत्ति और वितरण, भारत और यू.एन.ओ., वैश्वीकरण और परमाणु अप्रसार के विशेष संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय नीतियों में प्रमुख रुझान।
  • स्थान और उसके लाभ, मानसूनी प्रणाली, जल निकासी विशेषताएँ, कृषि और उद्योगों के बदलते पैटर्न, राष्ट्रीय आय-अवधारणा और प्रवृत्तियाँ, गरीबी, कटौती योजनाएँ, भारत की विदेश नीति की विशेषताएं, इसके निर्माण में नेहरू का योगदान।
Current Affairs of Rajasthan
  • राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्थान एवं समसामयिक घटनाएँ।
  • महत्व की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ।
  • राजस्थान में कल्याण और विकास के लिए हाल ही में की गई नई योजनाएँ और  पहल।
Educational Psychology
  • शैक्षिक मनोविज्ञान – कक्षा स्थितियों में शिक्षक के लिए इसका अर्थ, दायरा और निहितार्थ। विभिन्न मनोवैज्ञानिक और शिक्षा में उनका योगदान।
  • सीखना – इसका अर्थ और प्रकार, सीखने के विभिन्न सिद्धांत और एक शिक्षक के लिए निहितार्थ, सीखने का हस्तांतरण, सीखने को प्रभावित करने वाले कारक, रचनावादी सीखना।
  • व्यक्तित्व – अर्थ, सिद्धांत एवं मूल्यांकन, समायोजन एवं उसकी क्रियाविधि, कुसमायोजन।
    बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता – अर्थ, सिद्धांत और माप, सीखने में भूमिका, भावनात्मक बुद्धिमत्ता – अवधारणा और अभ्यास, मानव अनुभूति।
  • प्रेरणा – सीखने की प्रक्रिया में अर्थ और भूमिका, उपलब्धि प्रेरणा।
  • आत्म अवधारणा, दृष्टिकोण, रुचि, आदतें, योग्यता और सामाजिक कौशल का शिक्षा में विकास और निहितार्थ।
  • शिक्षार्थी का विकास – शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास, एक व्यक्ति के रूप में बच्चे का विकास-अवधारणा विकास।
  • व्यक्तिगत अंतर – अर्थ और स्रोत, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा – प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली छात्र, धीमी गति से सीखने वाले, विलंब।

RPSC Librarian Grade 2 Syllabus 2025: Paper 2

प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे (जैसा कि योग्यता में निर्धारित है). सभी पदों से संबंधित विषय के सिलेबस की पीडीएफ नीचे दी गई है, जिसे आप डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

How to Download For Rajasthan Librarian 2nd Grade Syllabus ?

राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड सिलेबस को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद इसके होमपेज के लेफ्ट कॉर्नर में “Candidate Corner” पर क्लिक करें.
  • चरण:03 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Archive Option पर क्लिक करें.
  • चरण:04 अब आपको इस पेज में राजस्थान की अलग-अलग सरकारी भर्तियों का सिलेबस दिखेगा.
  • चरण:05 इसमें आपको राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड के सिलेबस पर क्लिक करेंगे.
  • चरण:06 अब आपके सामने सिलेबस का पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

Rajasthan Librarian 2nd Grade Syllabus PDF Download

Official Website Click here
New Updates Click here
Paper 1 Syllabus Click here
Paper 2 Syllabus Click here

Rajasthan Librarian 2nd Grade Syllabus FAQs?

Q.1 राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड सिलेबस 2025 कब जारी किया जाएगा?

ANS. राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड सिलेबस 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे दोव्न्लोअड्स करने का लिंक इस आर्टिकल में दिया गया है.

 

Q.2 राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड सिलेबस 2025 को कैसे डाउनलोड करें?

ANS. राजस्थान लाइब्रेरियन सेकंड ग्रेड सिलेबस 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जसे आप देख सकते है.

Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

5 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

5 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

5 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

6 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

6 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

7 days ago