RPSC EO RO Syllabus
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) और अधिशासीषी अधिकारी (Executive Officer) भर्ती की परीक्षा का आयोजन करेगा. जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएससी EO/RO भर्ती के लिए आवेदन किया था वे RPSC EO RO Syllabus And Exam Pattern की जाँच कर रहे है. आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती परीक्षा 2025 के लिए जल्द ही अधिकारिक विज्ञापन जारी किया जा सकता है, इसलिए उम्मीदवारों को अपने सिलेबस को ध्यान से देखना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आये है, राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) और अधिशासीषी अधिकारी (Executive Officer) सिलेबस 2025 जानने के लिए बने रहे हमारे साथ अंत तक. सिलेबस से सम्बंधित जानकरी आपको यहाँ से मिलेगी.
Organization Name
Rajasthan Public Service Commission
Post Name
Revenue Officer RO Grade-II and Executive Officer Grade-IV
Exam Mode
Offline
Selection Process
Written Exam
Job Location
Rajasthan
Article
Syllabus
official website
https://rpsc.rajasthan.gov.in/
आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए RPSC EO RO Syllabus And Exam Pattern की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.
आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती 2025 के लिए विस्तृत सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
आरपीएससी आरओ ईओ भर्ती की परीक्षा में 120 प्रश्न 120 अंको के लिए पूछे जायेंगे जिसमें जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उतर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा की समयावधि 2 घंटे की निर्धारित की गयी है. प्रश्न का लेवल ग्रेजुएशन लेवल होगा. निचे निम्न तालिका में परीक्षा पैटर्न को समझाया गया है-
Paper
subject
Question
marks
Part 1
General Knowledge (Indian Constitution, Political System and Governance System, History of Rajasthan, Art and Culture, Traditions, Heritage and Geography of Rajasthan, Current Affairs)
80
80
Part 2
Rajasthan Municipality Act 2009 and various rules and schemes related to urban bodies
40
40
120
120
निचे निम्न प्रकार से RPSC EO RO Syllabus को समझाया गया है-
आरपीएससी आरओ ईओ के सिलेबस को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से समझाई गयी है-
Official Website
Click Here
New Updates
Click Here
Syllabus PDF
Click Here
ANS. आरपीएससी आरओ ईओ सिलेबस इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।
ANS. आरपीएससी आरओ ईओ सिलेबस को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.
ANS. आरपीएससी EO/RO के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा दस्तावेज़ सत्यापन और अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
GSSSB Fireman Driver Recruitment 2025: गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसबी) ने फायरमैन-सह-चालक भर्ती 2025…
SBI Specialist Officers Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने ओनी ऑफिसियल वेबसाइट पर वीपी वेल्थ…
RRB Group D Admit Card 2025: आरआरबी ग्रुप भर्ती डी भर्ती में निकाले गए 32,438…
Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर…
Gujarat Police Recruitment 2025: गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड (जीपीआरबी) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर पीएसआई,…
BSF Constable Tradesman Syllabus 2025: बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए ऑफिसियल सिलेबस जारी…