RPSC Deputy Jailor Syllabus in Hindi | राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती सम्पूर्ण सिलेबस 2025
RPSC Deputy Jailor
RPSC Deputy Jailor Syllabus in Hindi 2025: राजस्थान की आगामी परीक्षा राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आज हम इस ब्लॉग में सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी लेकर आए है. वर्ष 2025 के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसके सिलेबस का इन्तजार कर रहे है. तो उनके लिए आज हम इस आर्टिकल में RPSC द्वारा जारी सिलेबस नवीनतम सिलेबस लेकर आये है.
RPSC Deputy JailorBharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से RPSC Deputy Jailor Syllabus PDF को डाउनलोड कर सकते है. इसके साथ ही अभ्यर्थी Rajasthan Deputy Jailor Exam Pattern PDF Download कर सकते है. उम्मीदवारों को अपनी अच्छी तैयारी के लिए इसके एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रखना चाहिए जिससे वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सके.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा Rajasthan Deputy Director New Syllabus व Rajasthan Deputy Jailor Exam Pattern जारी कर दिया गया है. आपको इस आर्टिकल में निचे RPSC Deputy Director New Syllabus व RPSC Deputy Jailor Exam Pattern की विस्तृत जानकारी जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है.
RPSC Deputy Jailor Syllabus & Exam Pattern 2025
Rajasthan Deputy Jailor Bharti 2025 की लिखित परीक्षा में 02 पेपर होंगे, जिसमे पेपर 01 में सामान्य हिंदी से सम्बन्धित वतुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे और पेपर 2 में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित 200 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे.
Rajasthan Deputy Jailor Vacancy Syllabus से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गयी है. निचे दिए Syllabus or Exam Pattern के अनुसार तैयारी कर आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है. इसलिए आप अंत तक इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े.
RPSC Deputy Jailor Syllabus In Hindi
Rajasthan Deputy Jailor Bharti के लिए ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में आने वाले RPSC Deputy Jailor Syllabus की विस्तृत जानकारी और सिलेबस डाउनलोड करने का सीधा लिंक आपकी सुविधा के लिए निचे दिया गया है. उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से RPSC Deputy Jailor Syllabus PDF Download कर सकते है.
Rajasthan Deputy Jailor Syllabus की विस्तृत जानकारी और राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. RPSC Deputy Jailor Bharti के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इसके सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए.
Rajasthan Deputy Jailor Syllabus 2025: Overview
Organization Name
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name of Exam
Deputy Jailor
Deputy Jailor Exam Date
To be Updated
Mode of Exam
Offline Mode
Negative marking
0.33
No. Of Que./Marks (Paper 1)
150/200
No. Of Que./Marks (Paper 2)
150/200
Article
Syllabus
Official Website
rpsc.rajasthan.gov.in/syllabus
RPSC Deputy Jailor
Rajasthan Deputy Jailor Vacancy Selection Process
Rajasthan Deputy Jailor Recruitment की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को राजस्थान जेलर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया को भी ध्यान में रखना चाहिए. राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तीन चरण शामिल है. जिसमे लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं इंटरव्यू शामिल है. उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण में पास होना होगा, इसके बाद ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
चरण 01. लिखित परीक्षा
चरण 02. शारीरिक दक्षता परीक्षण
चरण 03. इंटरव्यू
Rajasthan Deputy Jailor Exam Pattern 2025
RPSC Deputy Jailor Syllabus की लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल है. जिसमे न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी ही दुसरे पेपर की परीक्षा में शामिल हो सकते है. पेपर1 में सामान्य हिंदी से सम्बन्धित 200 प्रश्न और पेपर 2 सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित 200 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी. जिसमे प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा.
जिसमे प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार से पूछे जायेंगे और साथ ही गलत दिए गये उत्तर और खली छोड़े गये गोले के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जायेगा. पेपर 2 को पास करने के लिए कम से कम 36% न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गयी है. निम्न तालिका में Rajasthan Deputy Jailor Exam Pattern को समझाया गया है-
Paper
Subject
Duration
Marks
Questions
1
General Hindi
3 Hours
200
150
2
General knowledge & General Science
3 Hours
200
150
RPSC Deputy Jailor Syllabus in Hindi
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली Rajasthan Deputy Jailor Vacancy की परीक्षा में 2 पेपर होंगे जिसके सिलेबस को निचे विस्तार से बताया गया है.
RPSC Deputy Jailor Syllabus Paper-1
सामान्य हिंदी (पेपर-1)
1 वर्ण एवं ध्वनि विचार- उच्चारण,लेखन,स्वर,व्यंजन,मात्रा- पहचान,मात्रा प्रयोग,ध्वनियों का वर्गीकरण
2 शब्द रचना- संधि,संधि विच्छेद,समास,उपसर्ग,प्रत्यय
3 शब्द प्रकार- तत्सम,अर्द्धतत्सम-तद्भव,देशी,विदेशी,संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण,क्रिया,अव्यय (क्रिया विशेषण, संबंध सूचक, विस्मयबोधक निपाह)
4 शब्द ज्ञान- पर्यायवाची शब्द,विलोम शब्द,शब्द युगों का अर्थ भेद,वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द,समश्रुत भिन्नार्थक शब्द,समानार्थी शब्दों का विवेक,उपयुक्त शब्द चयन,संबंधवाची शब्दावली
ANS. Rajasthan Deputy Jailor Syllabus 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है.
Q.2 RPSC Deputy Jailor Syllabus 2025 में कौन-कौन से विषय शामिल है ?
ANS. Rajasthan Deputy Jailor Syllabus 2025 सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, और सामान्य विज्ञान विषय शामिल है .
Tanishka
My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.