RPSC APO Syllabus In Hindi | राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी (एपीओ) सिलेबस 2024

Post By Tanishka : September 7, 2024
RPSC APO Syllabus 2024: राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी सिलेबस जारी
RPSC APO Syllabus 2024: राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी सिलेबस जारी

RPSC APO Syllabus In Hindi 2024: राजस्थान सहायक अभियोजना अधिकारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात सभी उम्मीदवार राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी (APO) सिलेबस ढूंड रहे हैं, तो उनके लिए आज इस आर्टिकल में हम राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी सिलेबस लेकर आये है, RPSC APO Syllabus PDF उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दि गई है. राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी सिलेबस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी का उल्लेख निचे विस्तार से किया गया है जिसे आप अंत तक जरुर पढ़े.

<yoastmark class=

RPSC APO Syllabus Overview

Recruitment Organization Rajasthan Public Service Commission, Ajmer (RPSC)
Post Name Assistant Prosecution Officer (APO)
Advt No. 19/2023-24
Total Marks 400
Time Paper 1st : 3 hours
Paper 2nd : 2 hours
Salary/ Pay Scale Level-11, Grade Pay 4200
Artical Category Syllabus
Official Website rpsc.rajasthan.gov.in

Exam Pattern

सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर भर्ती के लिये इसमें दो चरण होगे-

  1. प्रारम्भिक
  2. मैन्स

RPSC APO Exam Pattern Prelims

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाएगी यह पेपर क्वालीफाई मार्क का है जिसका नंबर मैन्स नही शामिल किये जायेगे.

Paper Subject Weightage
1 Law 70%
2 Language-General Hindi and General English 30%

RPSC APO Exam pattern Mains

राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी परीक्षा 2024 के लिए जो अभ्यर्थी परीक्षा के पहले चरण में सफल होने के पश्चात्  उनके लिए मेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी (एपीओ) के पदों पर भर्ती के लिए मेंस एग्जाम में दो पेपर होंगे जिसमें पहली लो विषय से संबंधित होगी तथा दूसरा सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से संबंधित होगा।

Paper  Subjects  Marks Time
1. Low 300 3 hours
2. Language:-English

Language:- Hindi

50

50

2 hours
Total   400

RPSC APO Topic Wise Syllabus

राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी (एपीओ) सिलेबस में दो पेपरों का समायोजन होता है पेपर-1 में लो विषय तथा पेपर-2 में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जायेगे.इसके सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है.

RPSC APO Paper-1

  1. The Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012
  2. The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015
  3. The Probation of Offenders Act, 1958
  4. The Arms Act, 1959
  5. The Rajasthan Excise Act, 1950
  6. The Rajasthan Public Examination (Prevention of Unfair means) Act, 1992
  7. The Rajasthan Public Examination (Measures for Prevention of Unfair Means in Recruitment) Act, 2022.
  8. The Indian Penal Code, 1860
  9. The Indian Evidence Act, 1872
  10. Code of Criminal Procedure, 1973
  11. The Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989

RPSC APO Paper-2

राजस्थान सहायक अभियोजक आधिकारी (एपीओ) के पेपर 2 में 100 प्रश्न पूछे जायेगे जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी पेपर 2 में शामिल विषयों का उल्लेख निम्नानुसार किया गया है –

Hindi

  1. समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।
  2. वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण) ।
  3. पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।
  4. पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)।
  5. सन्धि और संधि विच्छेद ।
  6. उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
  7. विराम चिन्ह ।
  8. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।
  9. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।
  10. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।

English 

  1. Use of Prepositions.
  2. Synonyms and Antonyms.
  3. Comprehension of a given passage.
  4. Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  5. Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  6. Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  7. Use of Articles and Determiners.
  8. Tenses/Sequence of Tenses.
  9. Voice: Active and Passive.
  10. Narration: Direct and Indirect.

RPSC APO Syllabus FAQ’s

RPSE APO भर्ती का सिलेबस कब जारी  होगा ?

RPSE APO का सिलेबस उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.

आरपीएससी एपीओ भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

आरपीएससी एपीओ भर्ती चयन प्रक्रिया के अगले स्तर पर आगे बढ़ने के लिए, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन दौर पास करना होगा।