RPSC 1st Grade Syllabus 2025: राजस्थान आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर न्यू सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी
RPSC 1st Grade Syllabus
RPSC 1st Grade Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RPSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर Rpsc 1st Grade Syllabus PDF in Hindi जारी कर दिया. जो उम्मीदवार 1st ग्रेड भर्ती की तैयारी कर रहे है. उन्हें इसके सम्पूर्ण सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए. जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वे इसके सिलेबस की जाँच कर रहे है. RPSC 1st Grade Syllabus के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
आपको RPSC 1st Grade syllabus (1st Grade Syllabus) के लिए जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और साथ ही आपको परीक्षा पैटर्न का भी ध्यान होंना चाहिए. आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सके. इस आर्टिकल में हमने आपके लिए राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये RPSC 1st Grade Exam Pattern और Syllabus Download (Rpsc 1st Grade Syllabus 1st Paper in Hindi) की जानकारी को निचे विस्तार से बताया है.
RPSC 1st Grade Syllabus in Hindi
First Grade Syllabus की विस्तृत जानकारी और राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किये सिलेबस का पीडीऍफ़ इस आर्टिकल में निचे दिया गया है. उम्मीदवारों को 1st ग्रेड भर्ती के लिए आपको इसके द्वारा जारी किये गये RPSC 1st Grade Syllabus की जानकारी होनी चाहिए.
राजस्थान कर्मचारी आयोग द्वारा RPSC 1st Grade Syllabus PDF जल्द ही जारी किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 1st ग्रेड भर्ती वेकेंसी के लिए अपनी तैयारी को शुरू कर दें. इसका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है.
आरपीएससी 1st ग्रेड भर्ती 2025 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1st Grade Syllabus in Hindi और परीक्षा पैटर्न की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है. परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवारों को इन पहलुओं का सही ज्ञान होना चाहिए. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी विषयों और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ध्यान दें.
आरपीएससी 1st ग्रेड भर्ती 2025 के लिए विस्तृत First Grade Syllabus in Hindi की जानकारी नीचे दी गई है. इसके अलावा, अभ्यर्थी सिलेबस को सीधे पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उनकी तैयारी और भी आसान हो जाएगी. इस प्रकार, सही दिशा में प्रयास करके अभ्यर्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
RPSC 1st Grade Exam Pattern-1
आरपीएससी 1st ग्रेड के पहले पेपर का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. सामान्य ज्ञान और सामान्य सम्बन्धित विभिन्न टॉपिक से 75 प्रश्न 150 अंको के लिए पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए किसी प्रकार का नकारात्मक अंकन नही किया जाएगा लेकिन RPSC द्वारा बनाये गये नये नियम के अनुसार खाली छोड़े गये प्रश्नों के लिए 1/3 अंक का नकारत्मक अंकन किया जाएगा. इस परीक्षा की समयावधि 1 घंटा 30 मिनट की होगी जिसमे 30 मिनट खाली छोड़े गये प्रश्नों को भरने के लिए दिया जाएगा.
Subjects
Question
Marks
Duration
History of Rajasthan and Indian History with special emphasis on Indian National Movement Mental Ability Test, Statistics (Secondary Level), Mathematics (Secondary Level), Language Ability Test :- Hindi, English Current affairs General Science, Indian Polity, Geography of Rajasthan Educational Management, Educational Scenario in Rajasthan, Right of Children to free and Compulsory Education Act, 2009
75
150
1 Hours 30 Min.
RPSC 1st Grade Exam Pattern-2
आरपीएससी 1st ग्रेड के दुसरे पेपर का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. विभिन्न टॉपिक से 150 प्रश्न 300 अंको के लिए पूछे जायेंगे. गलत उतर के लिए 0.33 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा.इस परीक्षा की समयावधि 3 घंटे की निर्धारित की गयी है.
Subjects
Questions
Marks
Duration
Knowledge of Subject Concerned: Senior Secondary Level Knowledge of Subject Concerned: Graduation Level Knowledge of Subject Concerned: Post Graduation Level Educational Psychology, Pedagogy, Teaching Learning Material, Use of Computers and Information Technology in Teaching
150
300
3 Hours
RPSC 1st Grade Teacher Syllabus 2025 Paper-I
यहां आपको राजस्थान स्कूल शिक्षकों के लिए पेपर 1 पाठ्यक्रम के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी. आपको बता दें कि प्रथम श्रेणी शिक्षकों के लिए पहले जीके पेपर में कुल पांच भाग में अलग-अलग विषय होते हैं, जिनकी विषयवार विस्तृत जानकारी यहां दी गई है. अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई शुरू करें.
Part – A राजस्थान का इतिहास एवं भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
गुप्त और मुगल काल के दौरान साहित्य, कला और वास्तुकला का विकास।
1857 का स्वतंत्रता संग्राम
महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल, मौलाना आजाद और बी.आर. अम्बेडकर के विशेष संदर्भ में प्रमुख राष्ट्रीय आंदोलन।
राजस्थान की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता- कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बैराठ
राष्ट्रीय आंदोलन के प्रमुख नेता, जिसमे वीडी सावरकर, बंकिम चंद्र, लाल, बाल, पाल, चंद्र शेखर आजाद,
भगत सिंह, सुखदेव, रासबिहारी बोस, सुभाष चंद्र बोस,
सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण- राजा राम मोहन राय, दयानंद सरस्वती और विवेकानन्द
8वीं से 18वीं शताब्दी तक राजस्थान का इतिहास
गुर्जर प्रतिहारअजमेर के चौहान
मेवाड़ के दिल्ली सल्तनत के साथ संबंध
रणथंभौर और जालौर
राजस्थान और मुगल – राणा सांगा
महाराणा प्रताप
आमेर के मानसिंह
चंद्रसेन
बीकानेर के राय सिंह
मेवाड़ के राज सिंह
राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
1857 की क्रांति
प्रमुख किसान और आदिवासी आंदोलन
राजनीतिक जागृति
प्रजामंडल के आंदोलन
राजस्थान का एकीकरण
समाज और धर्म
लोक देवी और लोक देवता
राजस्थान के प्रमुख संत
किले और महल
पेंटिंग – विभिन्न स्कूल
लोक संगीत और नृत्य
भाषा और साहित्य
मेले और त्यौहार
रीति-रिवाज
वास्तुकला – मंदिर
पोशाक और आभूषण
Part – B मानसिक योग्यता परीक्षण
सादृश्य
श्रृंखला पूर्णता
कोडिंग-डिकोडिंग
रक्त संबंध
तार्किक वेन आरेख
वर्णमाला परीक्षण
गणितीय संचालन
अंकगणितीय तर्क
डेटा व्याख्या
डेटा पर्याप्तता
संख्या रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण
क्यूब्स और पासा
माध्यमिक स्तर सांख्यिकी
डेटा का संग्रह
डेटा का ग्राफिकल प्रतिनिधित्व
केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय
माध्य
डेटा की प्रस्तुति
मोड
अवर्गीकृत और समूहीकृत डेटा की माध्यिका
माध्यमिक स्तर गणित
प्राकृतिक
वास्तविक संख्याओं पर संक्रियाएँ
एक बहुपद के शून्यकों और गुणांकों के बीच संबंध
बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथ्म
वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक के नियम
तर्कसंगत संख्याएँ और उनके दशमलव विस्तार
एक बहुपद के शून्यक
तर्कसंगत और अपरिमेय संख्याएँ
वास्तविक संख्याएँ और उनके दशमलव विस्तार
दो चरों में रैखिक समीकरणों के युग्म को हल करने की बीजगणितीय विधियाँ
क्षेत्रमिति
एक घनाभ और एक घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल
लंब वृत्तीय शंकु
गोला
घनाभ
लम्ब वृत्तीय शंकु और गोले का आयतन
ठोसों के संयोजन का सतह क्षेत्र और आयतन
लंब वृत्तीय बेलन
बेलन
ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपांतरण
भाषा योग्यता परीक्षण – General Hindi
संधि
संधि विच्छेद
विलोम शब्द
समश्रुत भिन्नार्थक शब्द
प्रत्यय
अनेकार्थक शब्द
शब्द शुद्धि
वाक्य शुद्धि
उपसर्ग
अँग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द
सामान्य अँग्रेजी
Order of Tense/Tenses
Voice: Active and Passive
Narration: Direct and Indirect
Degree of Adjectives
Use of Articles and Determiners
Use of Prepositions
Subject-Verb Agreement
Correction of Sentences with Conjunctions
Glossary of Official and Technical Terms ( with their Hindi versions)
Antonyms and Synonyms
Forming New Words Using Prefixes and Suffixes
Frequently Confused Words
Part – C Current Affairs
भारत और राजस्थान की जनगणना 2011
राजस्थान के विशेष संदर्भ में भारत में विकास के वर्तमान कार्यक्रम
राजस्थान के विशेष संदर्भ में भारत में महिला सशक्तिकरण की योजनाएं
नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन और भारत में उनकी क्षमता
राजस्थान की स्वास्थ्य और स्वच्छता योजनाएँ महामारी और इसका प्रबंधन
भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम
भारत और विश्व के महत्व की घटनाएँ
वर्तमान मुद्दों में भारत के व्यक्ति और स्थान
भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समकालीन घटनाएँ
परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम
कौशल विकास कार्यक्रम
भारत की नवीनतम पुस्तकें और लेखक
खेल और गेम
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और अवार्ड
Part D सामान्य विज्ञान
परमाणु और अणु
रासायनिक प्रतिक्रियाएँ और समीकरण
पर्यावरण की सुरक्षा
कार्बन और उसके यौगिक
ऊतक
नियंत्रण और समन्वय
बल और गति के नियम
कार्य और ऊर्जा
आनुवंशिकता और विकास
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन
जैव विविधता और सतत विकास
भारतीय राजनीति
भारत के संविधान की मुख्य विशेषताएं
भारतीय कार्यपालिका
चुनाव और राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ।
मंत्रिमंडल
सुप्रीम कोर्ट – राष्ट्रीय स्तर पर संगठन और शक्तियां
आयोग और बोर्ड
विधायिका और न्यायपालिका – संगठन
सिद्धांत और व्यवहार
प्रधान मंत्री और उसकी शक्तियाँ।
संसद
अध्यक्ष और उसके कार्य
भारत में चुनाव
भारत के राष्ट्रपति
राजस्थान का भूगोल
स्थान
उद्योग और व्यापार
भौतिक विशेषताएं
जल निकासी
जलवायु
विस्तार
आकार
स्थिति
पशुधन
खनिज संसाधन
ऊर्जा संसाधन
पर्यटन एवं परिवहन
जनसांख्यिकीय विशेषताएं
कृषि
Part – E Educational Management
शैक्षणिक प्रबंधन, राजस्थान में शैक्षणिक परिदृश्य, बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
संकल्पना
शिक्षा में संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन
शैक्षिक पर्यवेक्षण और निरीक्षण
शैक्षणिक प्रबंधन में नेतृत्व शैलियाँ
संस्थागत योजना
कार्य और सिद्धांत
Educational Scenario in Rajasthan
राजस्थान में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा में निम्नलिखित का संगठन और कार्य:-
SCERT
IASE
DIET
BSER
मुस्कान
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल
राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक बोर्ड
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य पहल
शिक्षा दर्शन
शिक्षा वाणी
समग्र शिक्षा अभियान
दीक्षा-उदय
बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के प्रावधान
Physical Education
राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए दो पेपर आयोजित करेगा. जिसमें प्रथम श्रेणी का सिलेबस अन्य विषयों की तरह ही होगा तथा मुख्य परीक्षा का सिलेबस अलग होगा. लेकिन प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षा शिक्षक भर्ती के प्रथम पेपर का सिलेबस अन्य सभी विषयों से अलग होगा.
तथा मुख्य पेपर अन्य सभी विषयों की तरह चुने गए विषय पर आधारित होगा. यहां हमने आरपीएससी प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षा शिक्षक सिलेबस के प्रथम पेपर के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. आप इस लिखित जानकारी को पीडीएफ फॉर्म में भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Part – A
राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामान्य ज्ञान
भौतिक विशेषताएं
जल निकासी
जनसंख्या वितरण
विकास
साक्षरता
वनस्पति
जलवायु
कृषि
पशुधन
डेयरी विकास
लिंग अनुपात
जनजातियाँ
उद्योग और प्रमुख पर्यटन केंद्र
राजस्थान की प्राचीन संस्कृति, सभ्यता, कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बैराठ
राजस्थान का 8वीं से 18वीं शताब्दी तक का इतिहास:
गुर्जर प्रतिहार
महाराणा प्रताप
आमेर के मानसिंह
राव चंद्रसेन
अजमेर के चौहान
दिल्ली सल्तनत के साथ सम्बंध – रणथंभौर, मेवाड़ और जालौर
बीकानेर के राय सिंह
मेवाड़ के राज सिंह
राजस्थान और मुगल
राणा सांगा
राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
1857 की क्रांति
प्रजामंडल आंदोलन
किसान और जनजातीय आंदोलन
राजनीतिक जागृति
राजस्थान का एकीकरण
समाज और धर्म
लोक देवता और लोक देवियाँ
पोशाकें और आभूषण
वास्तुकला – मंदिर, किले और महल
पेंटिंग – विभिन्न स्कूल
मेले और त्यौहार
भाषा और साहित्य
राजस्थान के संत
लोक संगीत और नृत्य
रीति-रिवाज
राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
राजस्थान में राज्य विधान सभा
राज्य सचिवालय और मुख्य सचिव
राज्यपाल का कार्यालय, भूमिका और कार्य
मुख्यमंत्री और कैबिनेट राज्य मंत्रिपरिषद
पंचायती राज स्थानीय स्वशासन प्रशासन
राजस्थान लोक सेवा आयोग का संगठन एवं भूमिका
राज्य मानवाधिकार आयोग
Part – B
राजस्थान का करेंट अफेयर्स
राजनीतिक मुद्दे
खेल और गेम पहलुओं से संबंधित राज्य स्तर पर
सामाजिक-आर्थिक मुद्दे
प्रमुख वर्तमान मुद्दे और घटनाएं
Part – C
विश्व एवं भारत का सामान्य ज्ञान
महाद्वीप, महासागर और उनकी विशेषताएं
वैश्विक पवन प्रणाली
जनसंख्या वितरण और प्रवासन
पर्यावरणीय मुद्दे और रणनीतियाँ
वैश्वीकरण और उसके प्रभाव
भारत
भौतिक विशेषताएं
जल निकासी
वनस्पति और ऊर्जा संसाधन
मानसूनी प्रणाली
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत का विदेश व्यापार – रुझान, संरचना और दिशा
भारत में कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र में वृद्धि और विकास
भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं विदेश नीति
1919 और 1935 के भारत सरकार अधिनियमों के विशेष संदर्भ में भारत का संवैधानिक इतिहास।
भारतीय संविधान में अम्बेडकर की भूमिका
वैश्वीकरण के विशेष संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में उभरते रुझान
राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
भारतीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री के कार्यालय
मौलिक कर्तव्य संविधान का निर्माण
संविधान की मुख्य विशेषताएं
मौलिक अधिकार
भारत की विदेश नीति के सिद्धांत और इसके निर्माण में नेहरू का योगदान।
भारत और संयुक्त राष्ट्र संघ
राजनीतिक दल और दबाव समूह
Part – D
शैक्षणिक मनोविज्ञान
शैक्षिक मनोविज्ञान – कक्षा स्थितियों में शिक्षक के लिए इसका अर्थ, दायरा और निहितार्थ।
शिक्षार्थी का विकास – वृद्धि और विकास की अवधारणा, शारीरिक, भावनात्मक,
संज्ञानात्मक, नैतिक और सामाजिक विकास।
सीखना – (i) इसका अर्थ और प्रकार (ii) सीखने के विभिन्न सिद्धांत (iii) एक शिक्षक के लिए सीखने के निहितार्थ (iv) सीखने का हस्तांतरण (v) सीखने को प्रभावित करने वाले कारक (vi) रचनात्मक शिक्षा।
व्यक्तित्व :- अर्थ, सिद्धांत और माप, समायोजन और उसका तंत्र एवं कुसमायोजन।
बुद्धिमत्ता और रचनात्मकता – अर्थ, सिद्धांत और माप सीखने में भूमिका, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, अवधारणा और अभ्यास
प्रेरणा – सीखने की प्रक्रिया में इसका अर्थ और भूमिका, उपलब्धि प्रेरणा।
व्यक्तिगत अंतर – अर्थ और स्रोत, प्रतिभाशाली और धीमी गति से सीखने वाले विशेष आवश्यकता वाले और अपराधी बच्चों की शिक्षा
शिक्षा में अवधारणा और निहितार्थ – आत्म अवधारणा दृष्टिकोण, रुचि और आदतें, योग्यता और सामाजिक कौशल इत्यादि.
RPSC 1st Grade Syllabus 2025 Paper-II
आरपीएससी 1st ग्रेड के पेपर 2 में जो विषय शामिल है उन्हें निम्न सारणी में पीडीऍफ़ के माध्यम से उपलब्ध करवाया गया है-
Q.1 आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस को कब जारी किया गया?
ANS. आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया.
Q.2 आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस को कैसे डाउनलोड करें?
ANS. आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस को डाउनलोड करने के चरण को इस आर्टिकल में बताया गया है जिस याप देख सकते है.
Q.3 आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस क्या है?
ANS. आरपीएससी 1st ग्रेड सिलेबस में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-I, भाषा-II, गणित और पर्यावरण अध्ययन जैसे प्रमुख विषय शामिल है.
Tanishka
My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.