Syllabus

RPF Constable Syllabus In Hindi 2025 | आरपीएफ कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँसे देखें

RPF Constable Syllabus In Hindi: रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) द्वारा आरपीएफ भर्ती के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है, इस भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती का सिलेबस जानना बहुत जरुरी है, इस भर्ती में चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है, RPF Exam Syllabus सम्मुचित प्रकार से ज्ञात होने से इसका अध्ययन किया जा सकता है।

इस आर्टिकल में  आपको आपके RPF Constable Bharti Syllabus से संबंधित सभी  जानकारी  उपलब्ध है जिससे आप अपने सिलेबस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। हमे उम्मीद है की आप इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इसे अंत तक जरूर पढ़े।


RPF Constable Syllabus In Hindi Overview

Department Name Railway Protection Force (RPF)
Post Name Constable (Executive)
Total Posts 4208
CEN No. RPF 02/2024
Mode of Examination Computer Based Test (CBT)
Exam Time 90 Minutes
Pay Scale 7th CPC Pay Level-3, Rs. 21700/-
Apply Online RPF Constable
Official Website @rpf.indianrailways.gov.in/RPF
RPF Constable Syllabus In Hindi

RPF Constable Sylllabus In Hindi PDF Download

आरपीएफ भर्ती की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज में होती है। 

  • Stage1: Computer Based Test होता है।
  • Stage2: में Physical Efficiency Test (PET)होता है और अंत में
  • Stage3: Physical Measurement Test (PMT) की परीक्षा पास केर लेने के बाद सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

RPF Constable Exam Pattern

RPF Exam में तीन विषय शामिल है। यानि अंकगणित ,सामान्य बुद्धि तर्क एवं सामान्य जागरूकता है।  तीनो विषयो को मिलाकर 120 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार (objective type) के प्रश्न पूछे जायेगे और कुल समयावधि 90 min की होगी  परीक्षा का स्तर 10 वी कक्षा का होगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1  अंक व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगा।

Sections Questions Marks Duration
General Awareness 50 50 90 Minutes
Arithmetic 35 35
General Intelligence Reasoning 35 35

RPF Constable PET Exam Pattern 2025 ( Physical Efficiency Test)

DETAILS MALE FEMALE
1600 Meters Run 5 Min 45 Secs
800 Meters Run 3 Min 40 Secs
Long Jump 14 Feet 9 Feet
High Jump 4 Feet 3 Feet

RPF constable PMT Exam Pattern 2025  (Physical Measurement Test)

CATEGORY HEIGHT (IN CM.)
MALE FEMALE
UR/OBC 165 157
SC/ST 160 152
Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaoni, and other Categories specified by Govt 163 155

Chest for men

Category Chest (in CM)
Unexpanded Expanded
UR/OBC 80 85
SC/ST 76.2 81.2
Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaoni, and other Categories specified by Govt 80 85

RPF Constable Topic Wise Syllabus

अंकगणित सामान्य बुद्धि तर्क सामान्य जागरुकता
संख्या प्रणाली,
पूर्ण संख्याएं,
दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
मौलिक अंकगणितीय संचालन,
प्रतिशत,
अनुपात और समानुपात,
औसत,
ब्याज,
लाभ और हानि,
छूट,
तालिकाओं और रेखांकन का उपयोग,
क्षेत्रमिति,
समय और दूरी आदि पर प्रश्‍न।
एनालॉजीज,
समानताएं और अंतर,
स्थानिक दृश्य,
स्थानिक अभिविन्यास,
समस्या समाधान विश्लेषण,
निर्णय,
निर्णय लेने पर प्रश्‍न,
दृश्य स्मृति,
भेदभावपूर्ण अवलोकन,
संबंध अवधारणाएं,
अंकगणितीय तर्क,
मौखिक और चित्रा वर्गीकरण,
अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
गैर-मौखिक श्रृंखला,
कोडिंग और डिकोडिंग,
कथन निष्कर्ष और
सिलोजिस्टिक तर्क आदि।
भारतीय इतिहास,
कला और संस्कृति,
भूगोल,
अर्थशास्त्र,
सामान्य राजनीति,
भारतीय संविधान,
खेल,
सामान्य विज्ञान आदि
से संबंधित प्रश्‍न भी
शामिल होंगे।

How To Download RPF Constable Sylllabus PDF

RPF Constable Syllabus In Hindi | Topic Wise Syllabus & Exam Pattern: आरपीएफ भारती सिलेबस डाउनलोड करने के इच्छुक छात्र नीचे दिए गए चरणों को देख सकते हैं –

RPF Constable Syllabus In Hindi | Topic Wise Syllabus & Exam Pattern

  • सबसे पहले, छात्रों को आरपीएफ 2024 की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://rpf. Indianrailways .gov.in/RPF/ पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सिलेबस पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को डाउनलोड नोटिफिकेशन पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
  • डाउनलोड की गई अधिसूचना पीडीएफ में, छात्र परीक्षा के लिए संपूर्ण आरपीएफ कांस्टेबल पाठ्यक्रम पा सकते हैं।

अतः आपको RPF Constable Sylllabus In Hindi  से सम्बंधित 2024 के exam पैटर्न व syllabus की सम्पूर्ण जानकारी मिली होगी। हमने जो तथ्य  आपको syllabus के बारे में बताये वह exam से सम्बन्धित व exam  के लिए आवश्यक है। आप हमारे आर्टिक्ल की सहायता से यह जानकारी अन्य लोगो तक (जो RPF के उमीदवार है उनको ) साझा कर सकते है।

RPF Constable Sylllabus In Hindi FAQs

Q1. आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस कैसे डाउनलोड करे?

Ans. उम्मीदवारों के द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Q2. आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस कब जारी होगा?

Ans. आरपीएफ कांस्टेबल का सिलेबस अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

Q3. आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए एग्जाम किस पर आधारित है।

Ans. आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। जिसमे कुल 120 प्रश्न पूछे जायेगे और कुल समय90 min का होगा।
admin

Recent Posts

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: इसरो एसडीएससी एसएचएआर के विभिन पदों भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…

2 days ago

UGC NET Syllabus In Hindi | यूजीसी नेट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2025, यहाँ से देखें और डाउनलोड करें

UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…

3 days ago

RPSC EO RO Syllabus 2025: आरपीएससी EO/RO सिलेबस 2025 की सम्पूर्ण जानकारी, यहाँ से देखे

RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…

3 days ago

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान जेल प्रहरी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…

4 days ago

Bihar CHO Syllabus 2025: बिहार एनएचएम सीएचओ सिलेबस और परीक्षा पैटर्न, यहां से डाउनलोड करें

Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…

4 days ago

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार बीएसएससी स्पोर्ट्स ट्रेनर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी

Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…

4 days ago