REET Level 2nd Syllabus 2025: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-2 सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, यहां से देंखे
REET Level 2 Syllabus 2025
REET Level 2nd Syllabus 2025: जो उम्मीदवार शिक्षक भर्ती रीट लेवल 2 (कक्षा 6 से 8वीं तक) की तैयारी कर रहे है. उन्हे लेवल -2 के सम्पूर्ण को अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए. रीट की तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका इसके सिलेबस को समझना होता है. सिलेबस को आची तरह से समझकर सेक्शन की संख्या, महत्वपूर्ण विषयों, सेक्शन-वार प्रश्नों के वितरण और अंकन योजना को आचे समझ सकता है. इस आर्टिकल में निचे हमने विस्तार से REET Level 2 के प्री और मैन्स सिलेबस की विस्तार से चर्चा की है. सिलेबस से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े. हमे उम्मीद है आपको यह सिलेबस समझने में आसानी होगी
REET Level 2 Syllabus 2025 PDF Download
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किये गये सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी को इस पीडीऍफ़ सहित इस आर्टिकल में बताया गया है आप निचे दिए डाउनलोड लिंक से रीट लेवल-2 सिलेबस को डाउनलोड कर सकते है.अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल में सिलेबस से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी को अच्छे से पढ़े.
रीट लेवल 2 में कक्षा उच्च प्राथमिक शिक्षक कक्षा 6 से 8 वीं तक के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें प्रत्येक 1 अंक के लिए 150 प्रश्न होते है और इसकी समयावधि 2.5 घंटे की होती है. इसमे सबसे खास बात यह है की प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा-
Prilims
Subject
Questions
Marks
Child Development & Pedagogy (बाल विकास एवं शिक्षण विधिया)
30
30
Language 1 (भाषा-1 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)
30
30
Language 2 (भाषा-2 हिन्दी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/सिंधी/पंजाबी/गुजराती)
30
30
Mathematics & Science (For Maths & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers (गणित एवं विज्ञानं के शिक्षक हेतु – गणित एवं विज्ञानं विषय)
60
60
Total
150
150
REET Level 2 Syllabus 2025 : Subject-Wise
रीट लेवल-2 की प्रारंभिक परीक्षा स्तर की में पाँच विषय शामिल हैं इस स्तर की परीक्षा में 4 अलग-अलग विषय शामिल हैं जिसमें बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा-1, भाषा-2, और गणित और विज्ञान (विज्ञान और गणित के लिए) या समाजशास्त्र (सामाजिक विज्ञान के लिए) शामिल है.परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक पाठ्यक्रम की जाँच करनी चाहिए. निचे हमने टॉपिक वाईज सिलेबस को समझाया गया है.
Child Development & Pedagogy
बाल विकास: वृद्धि एवं विकास की अवधारणा, विकास के सिद्धांत एवं आयाम। विकास को प्रभावित करने वाले कारक (विशेष रूप से परिवार एवं विद्यालय के संदर्भ में) तथा सीखने के साथ इसका संबंध
आनुवंशिकता और पर्यावरण की भूमिका
सीखने और उसकी प्रक्रियाओं का अर्थ और अवधारणा
मानचित्रण, अन्वेषणात्मक, दृष्टिकोण, समस्या समाधान
सीखने के लिए प्रेरणा और निहितार्थ
व्यक्तिगत अंतर: अर्थ, प्रकार और व्यक्तिगत अंतर को प्रभावित करने वाले कारक व्यक्तिगत अंतर को समझना।
सीखने के सिद्धांत (व्यवहारवाद, गेस्टाल्ट, संज्ञानवाद, रचनावाद) और उनके निहितार्थ
बच्चे कैसे सीखते हैं, सीखने की प्रक्रिया, चिंतन, कल्पना, तर्क, रचनावाद, अनुभवात्मक शिक्षा, अवधारणा
विविध शिक्षार्थियों को समझना: पिछड़े, मानसिक रूप से मंद, प्रतिभाशाली, रचनात्मक, वंचित और वंचित,
विशेष रूप से सक्षम, सीडब्ल्यूएसएन, सीखने की अक्षमता वाले बच्चे सीखने में समस्याएं।
व्यक्तित्व: व्यक्तित्व की अवधारणा और प्रकार, इसे आकार देने के लिए जिम्मेदार कारक और इसका मापन
बुद्धि: संकल्पना, सिद्धांत और इसका मापन। बहुआयामी बुद्धि और इसके निहितार्थ।
आकलन, मापन और मूल्यांकन का अर्थ और उद्देश्य। व्यापक और सतत मूल्यांकन। उपलब्धि परीक्षण का निर्माण, सीखने के परिणाम
कार्रवाई पर शोध।
समायोजन: समायोजन की अवधारणा एवं तरीके। समायोजन में शिक्षक की भूमिका।
शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2005 के संदर्भ में शिक्षण-अधिगम रणनीतियाँ और विधियाँ।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारियां)
REET Level 2 Syllabus 2025: Language-1 & 2
रीट लेवल 2 परीक्षा के अंतर्गत भाषा 1 व 2 से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों जब आवेदन पत्र भरें उस समय उसे वैकल्पिक विषय का चयन करना होगा. आप नीचे दिए गए पीडीएफ के माध्यम से सिलेबस डाउनलोड करके भाषा 1 और 2 का पाठ्यक्रम विस्तार से देख सकते है.
संस्कृत
सिंधी
अंग्रेज़ी
उर्दू
हिन्दी
पंजाबी
गुजराती
Mathematics
घातांक : समान आधार की घातीय संख्याओं का गुणा तथा भाग, घातांक नियम।
घन और घनमूल
ब्याज : सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि,
अनुपात एवं समानुपात समानुपाती भागों में विभाजन, भिन्न।
प्रतिशतता, जन्म व मृत्यु दर, जनसंख्या वृद्धि, ह्रास ।
बीजीय व्यंजक : बीजीय व्यंजकों का योग, व्यवकलन, गुणा एवं भाग, सर्वसमिकाएं।
गुणनखण्ड : सरल बीजीय व्यंजकों के गुणनखण्ड।
समीकरण: सरल एकघातीय समीकरण।
लेखाचित्र (ग्राफ): विभिन्न प्रकार के लेखाचित्र।
मूल्यांकन उपचारात्मक शिक्षण शिक्षण की समस्यायें
वर्ग और वर्गमूल
रेखा तथा कोण, रेखा खण्ड, सरल एवं वक्र रेखाएं, कोणों के प्रकार,।
समतलीय आकृतियाँ: त्रिभुज, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज तथा वृत्त, बहुभुज
समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप: त्रिभुज, आयत, समान्तर चतुर्भुज एवं समलम्ब चतुर्भुज।
पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा आयतनः घन, घनाभ एवं लम्बवृत्तीय बेलन ।
प्रायिकता
गणित की प्रकृति एवं तर्क शक्ति
पाठयक्रम में गणित की महत्ता
गणित की भाषा
सामुदायिक गणित
सांख्यिकी: आंकड़ों का संग्रह एवं वर्गीकरण, बारम्बारता बंटन सारिणी, मिलान चिह्न, स्तम्भ (बार) लेखाचित्र एवं आयत लेखाचित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाई चित्र) ।
Science Syllabus
सजीव एवं निर्जीव: परिचय, अन्तर एवं लक्षण।
सूक्ष्म जीवः जीवाणु, वायरस, कवक (लाभकारी एवं अलाभकारी)
सजीव: पौधे के प्रकार एवं विभिन्न भाग, पादपों में पोषण, श्वसन एवं उत्सर्जन, पादप और जंतु कोशिकाओं की संरचना और कार्य, कोशिका विभाजन।
जन्तु प्रजनन एवं किशोरावस्था: जनन की विधियाँ लैंगिक एवं अलैंगिक, किशोरावस्था एवं यौवनारम्भ: शारीरिक परिवर्तन, जनन में हार्मोन्स की भूमिका, जननात्मक स्वास्थ्य
यांत्रिकी: बल एवं गति, बलों के प्रकार (पेशीय बल, घर्षण बल, गुरुत्व बल, चुम्बकीय बल, स्थिर वैद्युत बल, आदि), गति के प्रकार (रखीय, वृत्ताकार, कम्पन, आवर्त एवं घूर्णन गति), दाब, वायुमण्डलीय दाब, उत्प्लावन बल, कार्य एवं ऊर्जा, ऊर्जा के
परम्परागत तथा वैकल्पिक स्रोत, ऊर्जा संरक्षण ।
मानव शरीर एवं स्वास्थ्य: सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग (क्षय रोग, खसरा, डिप्थीरिया, हैजा, टाइफाइड), रोगों से बचाव के
उपाय; मानव शरीर के विभिन्न तंत्र; संक्रामक रोग (फैलने के कारण और बचाव); भोजन के स्त्रोत, भोजन के प्रमुख अवयव और इनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन।
प्रकाश एवं ध्वनि: प्रकाश के स्रोत, प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, समतल दर्पण व गोलीय दर्पण से प्रतिबिम्ब बनना, प्रकाश का अपवर्तन, लैंस एवं लैंस से प्रतिबिम्ब का निर्माण, ध्वनि, ध्वनि के अभिलक्षण, ध्वनि संचरण, ध्वनि, प्रदूषण
विद्युत एवं चुंबकत्व: विद्युत धारा, विद्युत परिपथ, विद्युत धारा के ऊष्मीय, चुंबकीय एवं रासायनिक प्रभाव, चुंबक एवं चुंबकत्व ।
ताप एवं ऊष्मा: ताप एवं ऊष्मा का अभिप्राय, तापमापी, ऊष्मा संचरण।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी: दैनिक जीवन में विज्ञान का महत्व, संश्लेषिक रेशे तथा प्लास्टिक संश्लेषिक रेशों के गुणधर्म एवं प्रकार, प्लास्टिक एवं इसके गुणधर्म, प्लास्टिक एवं पर्यावरण, डिटर्जेंट, सीमेंट आदि, चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एक्स किरण, सी.टी. स्कैन, शल्य चिकित्सा, अल्ट्रासाउण्ड तथा लेजर किरणें), दूरसंचार के क्षेत्र में फैक्स मशीन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, ई-मेल तथा वेबसाइट की सामान्य जानकारी।
सौर मण्डल: चन्द्रमा एवं तारे, सौर परिवार-सूर्य एवं ग्रह, धूमकेतु, तारामण्डल ।
रासायनिक पदार्थ: ऑक्साइड्स, हरित गृह प्रभाव और वैश्विक तापन, हाइड्रोकार्बन (सामान्य जानकारी), अम्ल, क्षार और लवण, ऑक्सीजन गैस, नाइट्रोजन गैस, नाइट्रोजन चक्र, कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस।
पदार्थ की संरचना: परमाणु एवं अणु, परमाणु की संरचना; तत्व, यौगिक और मिश्रण; मिश्रण के अवयवों का पृथक्करण; तत्वों के प्रतीक, यौगिकों के रासायनिक सूत्र तथा रासायनिक समीकरण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ।
नवाचार
पाठ्य सामग्री / सहायक सामग्री मूल्यांकन
समस्याऐं, उपचारात्मक शिक्षण
प्राकृतिक विज्ञान : लक्ष्य एवं उद्देश्य, प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरण, प्रदूषण व नियन्त्रण, जैव विविधता, अनुकूलन, कचरा
प्रबंधन जैव विकास
विज्ञान को समझना
विज्ञान की शिक्षण विधियाँ
कृषि प्रबंधन: कृषि पद्धतियाँ, फसलों के प्रकार व उदाहरण
विज्ञान की संरचना एवं प्रकृति
SST Syllabus : Social Studies
भारतीय सभ्यता, संस्कृति. एवं समाज: सिन्धु घाटी सभ्यता, वैदिक संस्कृति, जैन व बौद्ध धर्म, महाजनपदकाल।
मौर्य तथा गुप्त साम्राज्य एवं गुप्तोत्तर काल: राजनीतिक इतिहास और प्रशासन, भारतीय संस्कृति के प्रति योगदान भारत 600-1000 ईस्वी. वृहत्तर भारत
पृथ्वी एवं हमारा पर्यावरण: सौर मण्डल, अक्षांश, देशान्तर, पृथ्वी की गतियां, वायुदाब एवं पवनें, चक्रवात एवं प्रति चक्रवात, महासागरीय परिसंचरण, ज्वालामुखी, भूकम्प, पर्यावरणीय समस्याएं एवं समाधान।
भारत का भूगोल एवं संसाधन: भू-आकृति, प्रदेश, जलवायु, प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीवन, बहुउद्देशीय, नदी घाटी परियोजनाएँ, मृदा, कृषि फसलें, उद्योग, खनिज, परिवहन, जनसंख्या, मानव संसाधन, विकास के आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम।
राजस्थान का भूगोल एवं संसाधन: भौतिक प्रदेश, जलवायु एवं अपवाह प्रणाली, झीले, मृदा जल संरक्षण एवं संग्रहण, कृषि फसलें, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन, राजस्थान की प्रमुख नहरें एवं नदी घाटी परियोजनाऐं, परिवहन, उद्योग एवं जनसंख्या, पर्यटन स्थल, वन एवं वन्य जीवन ।
मध्यकाल एवं आधुनिक काल: भक्ति और सूफी आन्दोलन, मुगल राजपूत संबंध; मुगल प्रशासन, भारतीय राज्यों के प्रति ब्रिटिश नीति, 1857 का विद्रोह, भारतीय अर्थव्यवस्था पर ब्रिटिश प्रभाव, पुनर्जागरण एवं सामाजिक सुधार, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (1885-1947)
भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र: भारतीय संविधान का निर्माण व विशेषतायें, उद्देशिका, मूल अधिकार एवं मूल कर्त्तव्य, सामाजिक न्याय, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, लोकतंत्र में निर्वाचन व मतदाता जागरूकता।
सरकार गठन एवं कार्य: संसद; राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् उच्चतम न्यायालय, राज्य सरकार पंचायती राज एवं नगरीय स्व-शासन (राजस्थान के विशेष संदर्भ में), जिला प्रशासन व न्याय व्यवस्था।
राजस्थान का इतिहास: प्राचीन सभ्यताएँ एवं जनपद, राजस्थान के प्रमुख राजवंशों का इतिहास, 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में प्रजामण्डल जनजातीय व किसान आंदोलन, राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-1: सामाजिक विज्ञान /सामाजिक अध्ययन की संकल्पना एवं प्रकृति; कक्षा-कक्ष की प्रक्रियाएँ, क्रियाकलाप
एवं विमर्श; सामाजिक विज्ञान/ सामाजिक अध्ययन के अध्यापन की समस्याएँ; समालोचनात्मक चिन्तन का विकास;
शिक्षाशास्त्रीय मुद्दे-2: पृच्छा/आनुभाविक साक्ष्य, शिक्षण अधिगम सामग्री एवं सहायक सामग्री, सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी
प्रायोजना कार्य, सीखने के प्रतिफल, मूल्यांकन ।
राजस्थान की कला व संस्कृति: राजस्थान की विरासत (दुर्ग, महल, स्मारक) राजस्थान के मेले, त्योहार एवं लोक कलाएं, राजस्थान की चित्रकला, राजस्थान के लोक नृत्य एवं लोक नाट्य, लोक देवता, लोक संत, लोक संगीत एवं संगीत वाद्य यंत्र, राजस्थान की हस्तकला एवं स्थापत्य कला, राजस्थान की वेशभुषा एवं आभूषण राजस्थान की भाषा एवं साहित्य ।
How to Download for REET Level 2 Syllabus 2025
रीट लेवल 2 सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निम्न प्रकार से समझाया गया है-
चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
चरण:02 इसके बाद आपको कैंडिडेट्स कॉर्नर में सिलेबस सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
चरण:03 अब आपको REET Level 2 2025 पर क्लिक करना होगा.
चरण:04 अब आप अपने सिलेबस को चेक करके इसका प्रिंट-आउट भी निकलवा सकते है.
ANS. रीट लेवल 2 सिलेबस 2025 सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बतायी गयी है जिसे आप देख सकते है.
Q.2 रीट लेवल 2 सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें?
ANS. रीट लेवल 2 सिलेबस 2025 को डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बतायी गयी है जिसे आप देख सकते है.
Tanishka
My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.