REET Answer Key 2025 PDF Download: राजस्थान रीट परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की जारी, यहाँ से डाउनलोड करें!

Post By Tanishka : March 25, 2025
REET 2025 Answer Key PDF Download
REET 2025 Answer Key PDF Download

REET 2025 Answer Key: जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) दी है वे कब से इसकी आंसर-की का इंतज़ार कर रहे थे उन्हें सूचित कर दे. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आंसर- की जारी कर दी गयी है. राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली यह एक मत्वपूर्ण परीक्षा है.

परीक्षा के बाद REET 2025 आंसर- की उनके परिणामों का अनुमान लगाने और उत्तर पत्रिका में  त्रुटियों की पहचान करने में सहायक होती है. आरबीएसई के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा के अनुसार, ओएमआर शीट स्कैनिंग प्रक्रिया 90% से अधिक पूरी हो चुकी है और शेष कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. इस प्रक्रिया के बाद, REET 2025 की प्री उत्तर कुंजी जारी की जाएगी, जो 25 मार्च 2025 तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. उम्मीदवार इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की से सम्बंधित जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे. हम आपको यहाँ सबसे पहले आंसर-की अपडेट करवायेंगे.


REET 2025 Answer Key Out

रीट 2025 प्रोविजनल आंसर की में व्यक्तिगत परीक्षा के सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए गए हैं.  REET 2025 प्रोविजनल आंसर की 25 मार्च, 2025 को जारी की गई. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने उत्तर की जाँच करें और 31 मार्च, 2025 से पहले अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें. वे इसे नीचे दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने उत्तरों से इसकी तुलना कर सकते हैं.

REET 2025 Answer Key: Overview

Exam Name Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Conducting Authority Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE)
Exam Date February 2025 (tentative)
Answer Key Release Date Within 2-3 weeks after the exam (tentative)
Official Website rajeduboard.rajasthan.gov.in

<yoastmark class=

REET 2025 Answer Key: Download Link

रीट 2025 आंसर- की  RBSE द्वारा जारी की जायेगी जो एक मत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस आंसर- की में परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर शामिल है. बोर्ड 25 मार्च, 2025 को आरपीएफ कांस्टेबल उत्तर कुंजी 2025 जारी करेगा. उत्तर कुंजी डाउनलोड करने और आपत्तियां उठाने के लिए लिंक निचे दिया गया है, जिसे आप देख सकते है. आंसर-की के द्वारा उत्तरों की तुलना करने,निर्धारित समय सीमा के भीतर आपत्तियाँ उठाने और अंकों का अनुमान लगाने के लिए आंसर- की की जाँच करनी चाहिए.

Details Mentioned in the REET 2025 Answer Key

रीट 2025 आंसर-की में निम्नलिखित विवरण शामिल होंगे-

  • प्रश्न पत्र कोड
  • सभी प्रश्नों के सही उत्तर
  • विषयवार समाधान (भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, आदि के लिए)
  • आपत्तियाँ उठाने के निर्देश (यदि लागू हो)

REET Level 1 Answer Key 2025

रीट  लेवल 1 की आंसर-की 25 मार्च 2025 को पीडीऍफ़ के रूप में जारी कर दिया गया है. लेवल-1 की आंसर-की परीक्षा का आयोजन 27 फ़रवरी को किया गया था जिसकी आंसर -की अभी जारी की गयी है और सभी उम्मीदवार REET लेवल 1 की आंसर-की देख कर 31 मार्च 2025 तक किसी त्रुटी के लिए आपत्ति उठा सकते है.

REET Answer Key 2025: Fee for Challenging

यदि उम्मीदवार आंसर-की पर चुनौती देता है तो उसे प्रति प्रश्न पर 300 रूपये का भुगतान करना होगा, यदि उम्मीदवार द्वारा आपत्ति सही निकलती है तो उसे 300 रूपये वापस कर दिए जायेंगे अन्यथा शुल्क वापस नही दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

How to Download REET Answer Key 2025?

रीट आंसर-की 2025 डाउनलोड करने के चरण निम्न-प्रकार दिए गये है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद  होमपेज पर नोटिफिकेशन अनुभाग में “REET 2025 आंसर-की ” लिंक को सर्च करें.
    चरण:03 अब लिंक पर क्लिक करके अपनी परीक्षा के आधार पर पेपर I या पेपर II का चयन करें.
  • चरण:04 आंसर- की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी.
  • चरण:05 अपने उत्तरों का अनुमान लगाने के लिए आंसर-की को डाउनलोड कर लें.

Important Link

Official Website Click here
New Updates Click here
Answer Key Click here

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.