Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और मेरिट लिस्ट देखें

Post By Tanishka : December 20, 2025
Rajasthan VDO
Rajasthan VDO

Rajasthan VDO Result 2025: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर Village Development Officer (VDO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 19 दिसंबर, 2025 को PDF फॉर्मेट में जारी किए गए, जिसमें अगले स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. VDO परीक्षा 2 नवंबर, 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे राजस्थान से 5.12 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इस भर्ती प्रक्रिया के ज़रिए राजस्थान ग्रामीण विकास विभाग में कुल 850 वैकेंसी भरी जाएंगी. यदि आप Rajasthan VDO Result 2025 से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो निचे दिए गये आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.

Rajasthan VDO Result 2025 PDF Download

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा 2025 का रिज़ल्ट PDF फॉर्मेट में जारी कर दिया है. यह रिज़ल्ट 19 दिसंबर 2025 को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया. जिन उम्मीदवारों ने 2 नवंबर 2025 को आयोजित VDO परीक्षा में भाग लिया था, वे अब ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 850 ग्राम विकास अधिकारियों का चयन किया जाएगा. PDF में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं, जिससे अभ्यर्थी अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रिजल्ट PDF  डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है.


Rajasthan VDO Result 2025: Overview

Organization Name  Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post Name Village Development Officer (VDO)
Exam Date 2nd November 2025
Advt. No. 03/2025
Vacancies 850
Caniddates Appeared 5.12 lakh (approx)
Article Rajasthan VDO Result 2025
Official Website www.rssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan VDO
VDO

Rajasthan VDO Non-TSP and TSP Result 2025 PDF

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने Village Development Officer (VDO) रिजल्ट 2025 के लिए दो अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की हैं, एक नॉन-TSP के लिए और दूसरी TSP (ट्राइबल सब-प्लान) इलाकों के लिए.  यह रिजल्ट कुल 683 नॉन-TSP और 167 TSP उम्मीदवारों के लिए घोषित किया गया है.  जो उम्मीदवार 2 नवंबर, 2025 को हुई VDO परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से कंबाइंड PDF डाउनलोड कर सकते हैं.  इस PDF के ज़रिए आप आसानी से अपने रीजन के हिसाब से सिलेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Details included in the Rajasthan VDO Result 2025

राजस्थान VDO रिजल्ट 2025 में नीचे दिए गए विवरणों की सूची दी गई है.

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • कट-ऑफ अंक
  • जाति
  • पिता का नाम
  • भर्ती निकाय का नाम
  •  माता का नाम

How To Check The Rajasthan VDO Result 2025?

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (RSSB) लिखित परीक्षा के रिजल्ट डाउनलोड करने के चरणों को नीचे स्टेप- बाय- स्टेप बताया गया है-

  • चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  • चरण:02 इसके बाद उम्मीदवार “कैंडिडेट कॉर्नर” सेक्शन पर जाएं या क्लिक करें.
  • चरण:03 इस सेक्शन में विज्ञापन, सिलेबस, एडमिट कार्ड, प्रश्न पत्र, आंसर की, रिजल्ट वगैरह जैसे कई सेक्शन शामिल हैं.
  • चरण:04 कैंडिडेट्स को रिजल्ट सेक्शन ढूंढना चाहिए और उस पर क्लिक करना चाहिए.
  • चरण:05 उसके बाद, रिजल्ट सेक्शन आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • चरण:06 कैंडिडेट्स के पास रिजल्ट डाउनलोड करने के दो ऑप्शन हैं। पहला ऑप्शन है इस सेक्शन में परीक्षा का नाम और परीक्षा का साल भरना, और दूसरा ऑप्शन है सीधे राजस्थान वीडियो रिजल्ट 2025 पर क्लिक करना है.
  • चरण:07  रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट की PDF फ़ाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • चरण:08 अंत में कैंडिडेट्स Ctrl+F बटन दबाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

Important Links

Rajasthan VDO Result 2025 PDF List 1 Download Here
Rajasthan VDO Result 2025 PDF List 2 Download Here
Rajasthan VDO Result 2025 PDF List 3 Download Here
Official Website Click Here
New Updates  Click Here

FAQs

Q.1 राजस्थान VDO Result 2025 कब जारी किया गया?

ANS राजस्थान VDO Result 2025 19 दिसम्बर को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया.

Q.2 VDO Result 2025 कहाँ देख सकते हैं?

ANS. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर PDF फॉर्मेट में परिणाम और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Q.3 Non-TSP और TSP सूची क्या है?

ANS. Non-TSP सूची में 683 गैर-टीएसपी क्षेत्र के पदों के चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं, जबकि TSP सूची में 167 अनुसूचित क्षेत्र (Tribal Sub Plan) के पदों के चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं. 

By Tanishka

My name is Tanishka Kanwar, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to deliver the latest information on government jobs and government schemes to the public. Currently, I am contributing to a prominent platform like TimeJobInfo.Com.