Rajasthan Stenographer Syllabus In Hindi | राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024

Post By Tanishka : September 6, 2024
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: Exam Pattern Pdf Download Now!
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: Exam Pattern Pdf Download Now!

Rajasthan Stenographer Syllabus In Hindi 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 474 पदों पर स्तेनोग्रफेर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है, इच्छुक उमीदवारों ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के बाद राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस ढूंड रहे है, तो उन उम्मीदवारों के लिए आज हम यहाँ पर राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस लेकर आये है,

जो उम्मीदवार राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 की तेयारी कर रहे है वो राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस कर सकते है, राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2024 भी देख सकते है, RSMSSB Stenographer Syllabus की सम्पूर्ण निचे विस्तार पूर्वक दी गयी है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Rajasthan Stenographer Syllabus Overview

Organization Name Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Department Name Government Secretariat & State Subordinate Department/Office
Post Names Stenographer and Personal Assistant
Category Syllabus
Selection Process Written Examination
Job Location Rajasthan
Artical Category Syllabus
Official website rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: Exam Pattern Pdf Download Now!
Rajasthan Stenographer Syllabus 2024: Exam Pattern Pdf Download Now!

Selection Process

  • Written Exam (Paper-1, Paper-2) [ Phase-I ]
  • Typing & Stenography Test [ Phase-II ]
Rajasthan Stenographer Syllabus
Rajasthan Stenographer Syllabus

Exam Pattern Phase-I 

Rajasthan Stenographer syllabus: राजस्थान स्टेनोग्राफर की परीक्षा का पहले  चरण में 2 पेपर  150 प्रश्न 100 अंको के वस्तुनिष्ठ प्रकार के होगे. पेपर की समयावधि 3 घंटे की होगी.

Rajasthan Stenographer (Paper 1)

S.No. Subjects Marks
1. सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान 50
2. राजस्थान का सामान्य ज्ञान 50
Total   100

Rajasthan Stenographer(Paper 2)

S.No. Subjects Marks
1. सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी 100
Total   100

Exam Pattern Phase-II

Rajasthan Stenographer syllabus: राजस्थान स्टेनोग्राफर के दुसरे चरण में टाइपिंग टेस्ट शामिल है इसमें अभ्यर्थी की आधिकतम क्षमता का परीक्षण किया जाता है rajasthan stenographer के इस चरण में भी दो पेपर शामिल है

परीक्षा के  भाग 1 अंग्रेजी में शॉर्टहैंड टाइपिंग और कंप्यूटर टाइपिंग कौशल का मूल्यांकन किया जाता है  आरएसएमएसएसबी स्टेनोग्राफर परीक्षा के भाग 2 का परीक्षण हिंदी में किया जाता है। पेपर 100 अंकों का   3 घंटे की समयावधि होती है. 

Phase 2.

Paper Subject Marks
पेपर – I अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट ((परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतिलेख होगा)
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में प्रतिलेखन और टंकण
100 अंक
पेपर – 2 हिंदी टाइपिंग टेस्ट ((परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतिलेख होगा)
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर हिंदी में प्रतिलेखन और टंकण
100 अंक

उपरोक्त सारणी में से अभ्यर्थी को एक पेपर का चुनाव करना होता है-

RSMSSB Stenographer Syllabus Subject Wise Syllabus

राजस्थान स्टेनोग्राफर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सिलेबस को नीचे  विस्तार से देख है-

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024(Paper 1)

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes)
  • धातु एवं अधातु (Metals and non-metals)
  • अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, base and salts), ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder), खाने का सोडा (Baking powder), प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of paris), साबुन एवं अपमार्जक (Soaps and detergents)
  • प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); लेंस के प्रकार (Types of lenses); मानव आँख (Human eye) I
  • विद्युत धारा (Electric current), ओम का नियम (Ohm’s law), विद्युत विभव (Electric potential), विद्युत धारा का तापीय प्रभाव (Heating effect of electric current), विद्युत मोटर (Electric Motor)
  • मानव मस्तिष्क (Human brain), हार्मोन्स (Harmones), मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease – Causes and cures)।
  • जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals and plants) I
  • बायो मास (Bio-mass), ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत (Sources of energy), पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem), मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम (Mendal’s law of inheritance), गुणसूत्र (Chromosomes)
  • राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ।
  • भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास।
  • तत्व, यौगिक एवं मिश्रण (Elements, compounds and mixtures)

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान का इतिहास : प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ, 1857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका।
  • राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवी-देवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियाँ, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय।
  • राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन-खनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण ।
  • राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, लघु उद्योग, हस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक-सामाजिक योजनाऐं एवं कार्यक्रम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 (Paper2)

 Paper2: Hindi 

  • पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)।
  • शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण) ।
  • वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण) ।
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।
  • पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।
  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
  • विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।
  • विराम चिन्ह ।
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।

Paper2. English

  • Use of Prepositions.
  • Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  • Synonyms and Antonyms.
  • Comprehension of a given passage.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 FAQs?

Q1. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के अंतर्गत नेगेटिव मार्किंग कितनी होगी?

Ans. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के अंतर्गत नेगेटिव मार्किंग 0.33 होगी.

Q2. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के पेपर में कितना समय दिया जायेगा?

Ans. राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती के अंतर्गत 3 घंटे का समय दिया जायेगा.