
Rajasthan PTET Answer Key 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा 15 जून 2025 को PTET परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था. PTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन हर साल किया जाता है. PTET परीक्षा का आयोजन उन अभ्यर्थियों के लिए किया जाता है जो राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed.) या एकीकृत BABEd./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते है. अभ्यर्थियों को सूचित कर दें की वीएमओयू ने इसकी ऑफिसियल आंसर- की जारी कर दी है. यदि आप आंसर – की से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
Rajasthan PTET Answer Key 2025
PTET परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल किया जाता है, जो राजस्थान के B.Ed. और BABEd./B.Sc.BEd. कोर्स में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा है. यह परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का अवसर प्रदान करती है. अभी इसकी ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी जिसे देखने का सीधा लिंक निचे दिया गया है. आंसर- की के माध्यम से अभ्यर्थी अपने उतरो का मिलान कर सकते है और किस प्रश्न पर कोई आपत्ति हो तो एक निर्धारित समय में आपत्ति उठा सकते है.
Rajasthan PTET Answer Key 2025: Overview
Name of Exam | Pre-Teacher Education Test (PTET) 2025 |
Organization Name | Vardhman Mahaveer Open University, Kota |
Course Offered | 2‑year B.Ed and 4‑year integrated B.A./B.Sc.‑B.Ed courses |
Mode of Application | Online |
Answer Key | Release Status To Be Released |
Answer Key Release | Updated |
Exam Date | 15 June 2025 |
Article | Rajasthan PTET Answer Key 2025: |
Official website | https://ptetvmoukota2025.in/ |

PTET Exam Important Dates
परीक्षा की तिथि, आंसर- की जारी होने की तिथि और परिणाम की तिथि जैसी सभी जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://ptetvmoukota2025.in पर उपलब्ध करवा दी जाती है. PTET परीक्षा 2025 की महत्वपूर्ण तिथियों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी निचे दी गयी तालिका देखें-
Events | Dates |
PTET Exam | 15 June 2025 |
Objection Window | Within 3–5 days of release |
Answer Key Release | 19 June 2025 |
Result | Coming Soon |
Rajasthan PTET Answer Key PDF Download Link
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के आयोजन के बाद अभ्यर्थी अब अपने उत्तरों का मिलान करने के लिए इसकी आंसर-की का इन्तजार कर रहे है. अभ्यर्थियों को सूचित कर दें की जल्द ही इसकी ऑफिसियल आंसर- की जारी की जायेगी. यदि किसी प्रश्न में अभ्यर्थियों को कोई गलती दिखती है तो वे गलत उत्तर के लिए आपति भी उठा सकते है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वें आंसर- की देखने के लिए आंसर- की का सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध करवा दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
How to Download PTET Paper 2025 Answer Key?
राजस्थान पीटीईटी आंसर- की जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे निम्न चरणों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है-
- चरण:01 सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है.
- चरण:02 इसके बाद होम- पेज पर राजस्थान पीटीईटी आंसर- की 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- चरण:03 अपने पाठ्यक्रम (2 वर्षीय बी.एड या 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड) के आधार पर दिए गये लिंक पर क्लिक करें.
- चरण:04 इन सभी चरणों को फ़ॉलो करने के बाद आंसर- की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी.
- चरण:05 अब आप अपने उत्तरों का मिलान कर लें, और गलत उत्तर के लिए अप निर्धारित समय तक आपत्ति उठा सकते है.
Raise Objections to Rajasthan PTET Answer Key 2025
राजस्थान पीटीईटी 2025 आंसर- की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी हो गयी है अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते है. यदि आपको त्तर कुंजी में कोई उत्तर गलत मिलता है तो आप आपत्ति दर्ज करवा सकते है. एक निर्धारति समय सीमा में आपत्ति फॉर्म भरना होगा, और जो उत्तर गलत है तो उत्तर के समर्थन में प्रमाण अपलोड करना होगा (यदि लागू हो) प्रति उतर पर आपत्ति उठाने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. आपत्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी.राजस्थान पीटीईटी 2025 आपत्ति विंडो लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
Rajasthan PTET Result 2025
राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट आपत्ति विंडो बंद होने और अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के बाद इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से अपना रिजल्ट देख सकते है. आंसर- की के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जो काउंसलिंग और सीट के लिए पात्रता तय करेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.
Important Link
Official Website | Click here |
New Updates | Click here |
Answer- key | Download Here |
Result | Coming Soon |
Official Answer key
2-Year B.Ed | Click Here |
4-Year Integrated B.Ed | Click Here |
FAQs
ANS. राजस्थान पीटीईटी आंसर- की 2025 19 जून 2025 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी.
ANS. राजस्थान पीटीईटी आंसर- की 2025 डाउनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप देख सकते है.