Rajasthan Police SI Salary
Rajasthan Police SI Salary: राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर एक प्रतियोगी परीक्षा है. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों भर्ती की अधिसूचना के साथ इसके वेतन (police pay scales 2025) का उल्लेख भी किया गया है. राजस्थान पुलिस हर साल सब-इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. जो उम्मीदवार सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा की तैयारी कर रहे है.
उन्हें सब-इंस्पेक्टर भर्ती से सम्बंधित सभी जानकारियों से परिचित होना चाहिए. आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान पुलिस हेड कांस्टेबल सैलरी के बारे में विस्तार से जानेंगे. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की जों प्रोफाइल आदि सभी विवरण के बारे में जानना चाहिए. राजस्थान पुलिस एसआई को मासिक वेतन (rajasthan police si salary per month) के साथ डीए, एचए, एचआरए, मूल वेतन, ग्रेड वेतन (Rajasthan SI Grade Pay) /और लाभ दिए जाते है.
यदि आप राजस्थान पुलिस एसआई के वेतन, भत्ते और पदोन्नति विवरण को जानने में रुचि रखते है तो इस आर्टिकल में निचे वेतन- सरंचना. भत्ते और लाभों की विस्तार से चर्चा की गयी है.
Organization Name | Rajasthan Police Department |
Name of Posts | Sub Inspector |
Article | Salary |
Rajasthan Police SI Salary Updates | To be released |
Grade Scale | 4200/- |
Pay Matrix Level | Level 11 |
Total Per Month | Rs. 46,000- Rs. 50,000 |
Allowances | HRA, DA, HDA, CCA, Etc |
Salary Structure | Basic Pay + Grade Pay + Allowances – Deductions (House Rent, etc.) |
Official Website | police.rajasthan.gov.in |
Also Read: rajasthan police constable salary
राजस्थान पुलिस एसआई की अच्छी सैलरी (rajasthan police si salary) होने के बाद भी इन्हें विभिन्न भत्ते और लाभ भी दिए जाते है जो निम्न प्रकार है-
जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस द्वारा एसआई के पद पर विभिन्न चरणों को पास कर नियुक्त होगा.तब जाकर राजस्थान पुलिस एसआई पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाएगा.निचे राजस्थान पुलिस के सैलरी के स्ट्रक्चर को बताया गया है.
Pay Matrix Level | Level 11 |
6th CPC Pay Scale | Rs. 9,300-Rs. 34,800 |
7th CPC Entry Pay | Rs. 37,800 |
Grade Pay | Rs. 4,200 |
Other Profits | Rs. 3,800- Rs. 7,600 |
Dearness Allowance | Rs. 4536 |
Total Per Month | Rs. 46,000- Rs. 50,000 |
In-Hand Salary Per Month | Rs. 40,000-Rs. 44,000 |
Deductions | Rs. 6,000-Rs. 7,000 (10% of Basic Pay, Income Tax etc.) |
जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होंगे उनका मूल वेतन 37,800 रूपये प्रति माह सामान्य उम्मीदवारों को दिया जाएगा और एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 39,300 रूपये दिए जायेंगे. उम्मीदवारों को मूल वेतन के अलावा कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है.जिसमे एचआए, टीए/ और चिकित्सा भत्ते भी शामिल होते है.
इन भत्तो से जीवनयापन और अन्य खर्चो को कवर किया जाता है.एसआई का वेतन अन्य सरकारी नौकरियों के बराबर होता है,उम्मीदवार अनुभव के अनुसार एसआई वेतन में काफी वृद्धि की उम्मीद रखते है. जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस में अपना करिअर बनाना चाहता है उनके लिए यह शानदार अवसर है.
राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर का पद ग्रहण करना समाज में सम्माननीय है और आपके लिए यह एक गर्व की बात है. यह पद आपके लिए बहुत सारी जिम्मेदारियाँ लेकर आता है.राजस्थान पुलिस एसआई के लिए कई तरह के काम होते है.राजस्थान पुलिस एसआई की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियों को निम्न प्रकार से बताया गया है-
राजस्थान पुलिस एसआई के नोटीफिकेशन में एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है.जिसमे भर्ती प्रक्रिया के आयोजन के बाद योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस एसआई के पद पर नियुक्ति के बाद नये नियुक्त हुए उम्मीदवारों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाती है.
इस ट्रेनिंग के बाद उनके कार्य के आधार पर पदोन्नति तय की जायेगी.ट्रेनिंग अवधि के दौरान उम्मीदवारों को पे मेट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा.
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का पद एक शुरूआती पद है.जिन्हें इस पद पर काम कर रहे उम्मीदवारों को उनके कार्य अनुभव,उनके प्रदर्शन,उच्च आधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार इनकी पदोन्नति की जायेगी.राजस्थान पुलिस अपनी सेवा और कर्तव्य के प्रति आधारित होती है.
सबसे पहले पदोन्नति 9 साल की सेवा के बाद की जाती है. दूसरी पदोन्नति 18 साल की सेवा के बाद की जाती है.27 साल के बाद तीसरी पदोन्नति की जाती है.36 साल की सेवा के बाद अंतिम पदोन्नति दी जाती है.
Name of the Post | Pay Scale | Grade Pay |
Commissioner of Police | Rs.80,000 | Rs.80,000 |
Special Commissioner of Police | Rs.37,400 – Rs.67,000 | Rs.12,000 |
Joint Commissioner of Police | Rs.37,400 – Rs.67,000 | Rs.10,000 |
DCP (IPS) Selection Grade | Rs.37,400 – Rs.67,000 | Rs.8,700 |
DCP (IPS) JAG | Rs.15,600 – Rs.39,100 | Rs.7,600 |
DCP (IPS) Senior Time Scale | Rs.15,600 – Rs.39,100 | Rs.6,600 |
ACP(DANIPS) Selection Grade | Rs.15,600 – Rs.39,100 | Rs.6,600 |
ACP(DANIPS) Entry Grade | Rs.9300 – Rs.34,800 | Rs.4,800 |
Inspector | Rs.9300 – Rs.34,800 | Rs.4,600 |
Sub-Inspector | Rs.9300 – Rs.34,800 | Rs.4,200 |
राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर की सैलरी काफी अच्छी होती है.उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित होने के बाद 2 साल की ट्रेनिंग के लिए रखा जाता है.ट्रेनिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को 26,500 रूपये का भुगतान प्रति माह किया जाता है.चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस एसआई के 7 वें वेतन आयोग के आधार पर लेवल 11 में मेट्रिक्स के अनुसार वेतन दिया जाता है.
Component | ASI | Sub Inspector | Inspector |
Pay Matrix Level | Level-10 | Level– 11 | Level – 12 |
6th CPC Pay Scale | Rs. 9,300 – 34,800 | Rs.9,300 – 34,800 | Rs. 9,300 – 34,800 |
Grade Pay | 3,600 | 4,200 | 4,800 |
7th CPC Entry Pay | 33,800 | 37,800 | 44,300 |
Dearness Allowances | 4,056 | 4,536 | 5,316 |
Other Benefits | 3,300 – 6,800 | 3,800 – 7,600 | 4,400 – 8,500 |
Gross salary Per Month | Rs. 41,156 – 44,656/- | Rs. 46,136 – 49,936/- | Rs. 54,016 – 58,116 |
Official Website | Click Here |
New Updates |
Ans. राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की सैलरी 46,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये प्रति महीना होती है. इसमें 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) के तहत एंट्री पे, महंगाई भत्ता (डीए), और अन्य भत्ते शामिल होते हैं.
ANS. राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी 2025 सैलरी की व्याख्या इस आर्टिकल में विस्तार से की गयी है, जिसे आप देख सकते है.
ANS राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर सैलरी में मासिक वेतन,जिसमें मूल वेतन, ग्रेड वेतन और डीए, एचए, एचआरए आदि जैसे भत्ते शामिल हैं।
ISRO SDSC SHAR Vacancy 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र…
UGC NET Syllabus In Hindi 2025: युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों…
RPSC EO RO Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जल्द ही राजस्व अधिकारी (Revenue…
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025: राजस्थान महानिदेशालय कारागार, जयपुर ने अपना जेल प्रहरी भर्ती का…
Bihar CHO Syllabus In Hindi: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती के…
Bihar BSSC Sports Trainer Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट…
View Comments
History think