Rajasthan Police Rank with Stars | राजस्थान पुलिस में सितारों से करे पुलिस अधिकारी के पद की पहचान!

Post By Tanishka : August 23, 2024
Rajasthan Police Rank with Stars | राजस्थान पुलिस में सितारों से करे पुलिस अधिकारी के पद की पहचान!
Rajasthan Police Rank with Stars | राजस्थान पुलिस में सितारों से करे पुलिस अधिकारी के पद की पहचान!

Rajasthan Police Rank with Stars: भारत के प्रत्येक राज्य में सबकी अलग-अलग पुलिस सेवाएँ होती है वैसे ही राजस्थान की अपनी अलग पुलिस सेवा है,लेकिन जब हम पुलिस अधिकारी को देखते है तो यह पहचान नही कर पाते की कौन किस पद पर है. पुलिस विभाग में निम्न स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सभी पद अधिकारी अपना-अपना पदभार सँभालते है. लेकिन कौन पुलिस अधिकारी किस पद पर कार्य कर रहे इसकी पहचान करना आसान नही होता.

जैसा हम सभी को पता है पुलिस की वर्दी का रंग खाकी जैसा होता है.उनकी खाकी रंग की वर्दी पर लगे सितारों व बैज की सहायता से ही इनकी रैंक का भी पता लगाया जा सकता है. यदि आप पुलिस अधिकारी को देखकर उनकी रैंक की पहचान नही कर पते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे पुलिस अधिकारी को देखते ही आप इनकी रैंक का पता कैसे लगा सकते है. तो आइये जानते है की भारतीय पुलिस के कौनसे अधिकारी किस रैंक पर आते है और उनको कितने स्टार मिलते है. इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

Rajasthan Police Rank with Stars | राजस्थान पुलिस में सितारों से करे पुलिस अधिकारी के पद की पहचान!
Rajasthan Police Rank with Stars | राजस्थान पुलिस में सितारों से करे पुलिस अधिकारी के पद की पहचान!

Also Read:

Ranks In Rajasthan Police By Stars

राजस्थान पुलिस में पुलिस को रैंक वाइज दो भागों में बनता गया है, एक तो स्टेट केडर और दूसरा आईपीएस केडर इनको निचे विस्तार से बताया गया है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी आप निचे पढ़ा सकते है.

Police Rank in IG Police System

Corresponding Stars on Uniform Insignia
Constable No Star
Constable_Rank_Insignia
Lance Naik/Havaldar No Star – Two Red Strips
Lance_Naik_Insignia
Havaldar/ Senior Constable No Star – Three Red Strips
Havildar_Insignia
Head Constable/Assistant Sub-Inspector One Star, One Red Strip and One Blue Strip
Assistant_Sub_Inspector_Insignia
Sub-Inspector Two Star, One Red Strip and One Blue Strip

Sub_Inspector_Insignia

Inspector Three Star
Inspector_Insignia
Deputy Superintendant of Police (Dy. SP)/ ASP Three Star, One Red Strip and One Blue Strip
DySP_Insignia
Assistant Superintendent of Police(Indian Police Service) – IPS Three Star & IPS Badge
ASP Insignia
Additional Superintendent of Police(Indian Police Service) – IPS Ashok Emblem & IPS Badge
Additional SP Insignia
Superintendent of Police Ashok Emblem, One Star & IPS Badge
SP Insignia
Senior Superintendent of Police Ashok Emblem, Two Star & IPS Badge
SSP_Insignia
Deputy Inspector General of Police Ashok Emblem, Three Star & IPS Badge
DIG Insignia
Inspector-General of Police (IGP) One Star, Cross Swords & IPS Badge
IG_Insignia
Additional Director General of Police (ADG) Director-General of Police (DGP) /SDGP Ashok Emblem, Cross Swords & IPS Badge
DGP Insignia

State Cader

Constable

पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों में कांस्टेबल का पद सबसे निचले स्तर पर आता है. कांस्टेबल पद पुलिस विभाग की कार्यशैली में सबसे शुरुआती पद है. इनकी वर्दी खाकी रंग की होती है कांस्टेबल के पद की भर्ती 12 वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है.इनकी वर्दी पर कोई सितारे या बैज नही लगे होते है. यह भर्ती सामान्यत: राज्य सरकार के द्वारा करवाई जाती है.

Head Constable (HC)

पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर 5 साल या उससे अधिक समय पर कार्यरत पुलिस का प्रमोशन हेड-कांस्टेबल के पद पर किया जाता है इनकी खाकी वर्दी पर बाये हाथ की आस्तीन पर 3 लाल रंग पट्टियाँ लगी होती है इस पद अब सीनियर कांस्टेबल पद के नाम से भी जाना जाता है.

Assistant Sub-Inspector of Police (ASI)

सहायक सब इंस्पेक्टर थाने में सहायक तौर पर कार्य करता है इसके कंधे के दोनों तरफ एक-एक सितारे लगे होते है और साथ ही लाल व नीले रंग की पट्टी लगी भी लगी होती है.

Sub-Inspector of Police (SI)

सब इंस्पेक्टर का कार्य चौकी इंचार्ज का कार्य संभालना होता है. इसमें इनके दोनों कंधो पर दो सितारो के साथ लाल व नीलें रंग की पट्टियाँ लगी होती है और दोनों कंधो पर राज्य पुलिस विभाग का बैज भी लगाया जाता है.

Inspector of Police (PI)

किसी थाने की जिम्मेदारी पुलिस निरीक्षक को सौपी जाती है.जिसे थाना प्रभारी भी कहा जाता है. इसके दोनों कंधो पर लाल और नीले रंग के फीते के साथ 3 सितारी लगे होते है.

Deputy Superintendant of Police (Dy. SP)

डिप्टी सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस के पास अपने क्षेत्र के चार या पांच थानों का इंचार्ज होता है. DSP के दोनों कंधो पर 3 सिल्वर रंग के सितारे लगे होते है और साथ ही बाये हाथ पर भारतीय पुलिस विभाग (IPS) के बैज भी लगे होते है. इसे ACP या DCP नाम से भी जाना जाता है और इन्हें गहरी नीले रंग की डोरी भी दी जाती है. यह पद UPSC की परीक्षा पास करने के बाद मिलता है.

Assistant Superintendent of Police (ASP)

इस पद पर नियुक्ति UPSC की परीक्षा के माध्यम से भी की जाती है. यह उच्च स्तर का पद है इसलिए इनके वर्दी के दोनों कन्धों पर अशोक स्तम्भ लगा होता है.

Superintendent of Police (SP)

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अधिकारी किसी भी केंद्र शासित प्रदेश या राज्य या जिले का सर्वोच्च जिला अधिकारी होता है. इनकी वर्दी के दोनों कंधो पर अशोक स्तम्भ,एक सिल्वर सितारा और IPS बैज भी लगा होता है. इन्हें पुलिस कफ्तान भी कहा जाता है. UPSC की परीक्षा पास करने के बाद यह पद हासिल किया जाता है.

IPS Cader

Senior Superintendent of Police (SSP)

सीनियर सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) पद पर किसी केंद्र शासित प्रदेश या राज्य में अधिक आबादी वाले जनसंख्या में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अधिकारी के प्रमोशन के बाद किया जाता है. इनकी वर्दी के दोनों कंधो पर अशोक स्तम्भ, दो सिल्वर सितारे और IPS बैज भी लगा होता है.

Deputy Inspector General of Police (DIG)

किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था को सही रूप से लागू करने व जिलो की कमान को डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) को सौपी जाती है. इस पद को एडिशनल कमिश्नर के नाम से जाना जाता है.इनकी वर्दी के दोनों कंधो पर अशोक स्तम्भ के साथ 3 सिल्वर सितारे भी लगे होते है.

Inspector-General of Police (IG)

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) पद के प्रमोशन के बाद यह पद दिया जाता है. इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IG) किसी भी राज्य के पुलिस महानिरीक्षक पद का कार्यभार इनके द्वारा सम्भाला जाता है. इनकी खाकी वर्दी पर एक तलवार, एक सिल्वर स्टार और आईपीएस का बैज लगा होता है.

Director-General of Police (DGP)

रास्ट्रीय स्तर पर सभी पुलिस व्यवस्था की कमान डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) को सौपी जाती है. इनको खाकी वर्दी पर अशोक स्तम्भ के साथ एक तलवार और आईपीएस का बैज भी लगा होता है य आईपीएस के उच्च अधिकारी होते है.

Rajasthan Police Rank with Stars निष्कर्ष:

उपर दिए पद निम्न स्तर से उच्च स्तर तक है इस प्रकार जैसे पद उच्च अधिकारी के है उनके सितारे और स्तम्भ बढ़ते जायेंगे. जो अधिकारी अपने नियमों का पालन किया जाता है वे अपने देश के हित के लिए कार्य करते है. प्रत्येक राज्य में अपने पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग बैज दिया जाता है. पुलिस अद्धिकारियों के रैंक का पता इनके वर्दी पर लगे स्टार की मदद लगाया जा सकता है.